ईंधन के रूप में हाइड्रोजन
हाइड्रोजन गैस एक अच्छा ईंधन साबित हो सकती हैं क्योंकि यह प्रदूषण नहीं फैलाती है हाइड्रोजन गैस भविष्य का ईंधन साबित हो सकती है इसके निम्न मुख्य कारण है
प्रचुर मात्रा में उपलब्धता -: हाइड्रोजन पृथ्वी पर प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है परंतु यह स्वतंत्र रूप में नहीं मिलती बल्कि अपने योगीको के रूप में मिलती है इन योगिगों को तोड़कर हाइड्रोजन गैस को निकाला जा सकता है.
हाइड्रोजन विषैले तत्व उत्पन्न नहीं करती है जब हाइड्रोजन ईंधन को जलाया जाता है तो यह ऑक्सीजन के साथ मिलकर पानी का निर्माण करती है और कोई भी वायु को प्रदूषित करने वाले तत्व उत्पन्न नहीं होते हैं इसलिए इसे भविष्य का ईंधन कहा जाता है
रॉकेट के लिए इन्धन:- हाइड्रोजन गैस बहुत हल्की होती है और इसकी दक्षता भी बहुत अधिक होती है इसके इन गुणों के कारण इसे रॉकेट फ्यूल के लिए उपयोग किया जा सकता है
ईंधन दक्षता :- गैसोलीन और पेट्रोलियम की तुलना में हाइड्रोजन अधिक दक्ष इंधन है इसकी दक्षता अधिक होती है हाइड्रोजन से चलने वाली फ्यूल सेल 3 गुना तक अधिक उर्जा उत्पन्न करते हैं
नवीनीकरण की क्षमता :- हाइड्रोजन गैस को पुनः उपयोग में लाया जा सकता है जहां दूसरे इंधन जेसे पेट्रोलियम कोयले को केवल एक ही बार उपयोग किया जा सकता है वहीं दूसरी ओर हाइड्रोजन को बार-बार उपयोग में लाया जा सकता है.
हाइड्रोजन के इन्हीं गुणों के कारण इसे भविष्य का ईंधन कहा जा सकता है