125 सुविचार शायरी आज का विचार शायरी हिंदी में

दोस्तों को शेयर कीजिये

Suvichar shayari aaj ka vichar shayari nasihat bhari shayari achchi baat shayari,

दोस्तों हमारे सुविचार शायरी पेज पर आपका स्वागत है, हम यहाँ आज का विचार शायरी के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं, इन शायरी में कुछ नसीहत की बातें, समझदारी हिकमत की बातें हैं और कुछ इस दुनिया की कडवी सच्चाई. इन अच्छी बातों को 2 लाइन की शायरी में व्यक्त किया गया है. ये सुविचार शायरी का इन्टरनेट पर अपनी तरह का सबसे अच्छा संग्रह है. इन सुविचार शायरी को आप अपने whatsapp स्टेटस और facebook स्टेटस की तरह उपयोग कर सकते है. आप इसे अपने दोस्तों को ये अच्छे विचार शायरी की रूप में भेज सकते हैं.

सभी शायरी के टॉपिक्स की लिस्ट यहाँ देखें HINDI SHAYARI 

Suvichar shayari in hindi सुविचार शायरी हिंदी देवनागरी में  

 

अंदाज़े से न नापिये किसी इंसान की हस्ती ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे हुआ करते है।

अक्सर कमजोर बना देती है तारीफे,  जब सामने आती है हकीकत की दीवारें।

अच्छे तो सभी होते हैं…बस पहचान बुरे वक़्त में होती है…!!

अपना दर्द सबको न बताएं मरहम एक आधे घर में होता है*नमक घर घर में होता है।

आंखों में आंसू आए तो खुद ही पोंछ लेना  दुनिया आएगी पोंछने तो सौदा करेगी……

आखो से पढी जाती है हया की कहानी चेहरे पर नकाब डाल के कोई पारसा नही होता…

आज लाखो रुपये बेकार हैवो एक रुपये के सामनेजो माँ स्कूल जाते वक्त देती थी

आशियाना बनाये भी तो कहाँ बनाये जनाब….  जमीनें महँगी हो चली है और दिल में लोग जगह नहीं देते…

इन्सान जिंदगी मे बहुत कुछ सीखता हैलेकिन जब तक दुसरो से प्यार करनादुसरो को माफ करना और दुसरो की इज्जत करना नही सीख जाता समझो कुछ नही सीखा।

उम्र को हराना है  तो शौक़ ज़िंदा रखिए

उम्र ज़ाया कर दी लोगों ने औरों के वजूद में नुक़्स निकालते निकालते।  इतना ही खुद को तराशा होता तो फ़रिश्ते बन जाते।

एक ही चेहरे की अहमियत… हर एक नजर में अलग सी क्यूँ है…  उसी चेहरे पर कोई खफा… तो कोई फिदा सा क्यूँ है…

 

एक-एक कर साल गिर रहें है टूट कर,वक़्त को ये कैसा पतझड़ लगा है..!!

‘एहतियात’ बहुत जरूरी है !  चाहे ‘सडक’ पार कर रहे हो या ‘हद’ ….!!

ऐब भी बहुत है मुझमें और खूबियां भीढूंढने वाले तू सोच , तुझे क्या चाहिए

कभी तो ऐसी भी हवा चले कौन कैसा है पता तो चले……

कल की सोच कर आज को क्यों बर्बाद करते हैं  चलो आज   आज पर अमल करते हैं

कश्तिया उन्ही की डूबती है, जिनके ईमान डगमगाते हैं…  जिनके दिल में नेकी होती है, उनके आगे मंजिले सर झुकाती है…

एक अकेली लड़की मौका नही जिम्मेदारी होती है।

आज का विचार शायरी हिंदी में

कश्तियाँ गलतफहमियों की, झूठ के समुद्र में , कब तक बेख़ौफ़ चलेगी ..!!  डूब जायेगी खुद ब खुद ही , जिस वक्त भी वह , सच के किनारों से मिलेगी …

 

कहते हैं इज्जत दो इज्जत लो  पर हमारी एक आदत है  हम जो दे देते हैं उसे वापस नहीं लेते।

कहा सवालों ने तुमसे जवाब मांगते हैं, हम अपनी आंखों के हिस्से का ख्वाब मांगते हैं।  हम ही को दरिया पर जाने से रोकने वाले, हम ही से पानी का सारा हिसाब मांगते है।  अजीब लोग हैं इन पर तो रहम आता हैं, जो काँटे बोकर जमी से गुलाब मांगते हैं।  गुनहगार तो नज़रे हैं आपकी वरना, कहा ये फूल से चेहरे नकाब मांगते हैं।।

 

Aaj ka vichar shayari in hindi आज का विचार शेर शायरी हिंदी में  

काश कोई ऐसी भी हवा चले कौन किसका हमको भी पता चले…

दुनिया में छोड़ने जैसा कुछ है तो दुसरों से उम्मीद करना छोड़ दो।

किसी के मुंह से न निकला मेरे दफ़्न के वक़्त…. इनपे खाक़ मत डालो ये नहाये हुए हैं….!!

किसी को अपना बनाओ तो दिल से बनाओ, जुबान से नहीं, और किसी पर गुस्सा करो तो जुबान से करो।  दिल से नही, क्योंकि सुई में वही धागा प्रवेश कर सकता है, जिस धागे में कोई गांठ नहीं हो।

कुछ लोग जाहिर नहीं करते मगर परवाह बहुत करते हैं।

कुछ लोग मुझे बुरा कहे तो में बुरा भी हु,  जरूरी तो नही सारी खुबिया मुझमे ही हो।

कैदी हैं सभी यहाँ कोई ख्वाबों का कोई ख्वाईशों का…

कोई जन्नत का तालिब है कोई गम से परिशां है….  जरूरत सजदा कराती है इबादत कौन करता है…..

कौन कहता है हम झूठ नहीं बोलते। एक बार… खैरियत पूछ के तो देखिये।

क्या किस्मत पाई है रोटीयों ने निवाला बनकर, अमीरों ने आधी फेंक दी.. गरीबों ने आधी में ज़िन्दगी गुज़ार दी।

क्या खूब मजबूरी है गमले में लगे पेड़ों कीहरा भी रहना है और बढ़ना भी नहीं।

खुशियों का यह दौर है  पर हम जानते हैं  हकीकत कुछ और है।

गले मिलकर छुरा घोंपने का रिवाज है यहां… क्या शहर है कायदे का दुश्मन नहीं मिलता….!!

‘गुफ्तगू’ करते रहिये, थोड़ी थोड़ी अपने चाहने वालों से…   ‘जाले’ लग जाते हैं, अक्सर बंद मकानों में…..

गुलाब ऎसे ही थोड़े गुलाब होता है।  ये अदा काँटों में पलने के बाद आती है।

चादर से पैर तभी बाहर आते हैं,  जब “उसूलों” से बड़े “ख्वाब” हो जाते हैं !

चाहे कितनी भी भलाई का काम करलो उस भलाई की उम्र सिर्फ अगली गलती होने तक ही सीमित है।

चुपके से आकर मेरे कान मे, एक तितली कह गई अपनी ज़ुबान मे… उड़ना पड़ेगा तुमको भी, मेरी तरह इस तूफान मे…

छोड़िए शिकायत ..शुक्रिया अदा किजिये, जितना है पास पहले उसका मजा लीजिये

ज़ख़्म खाकर चुप रहे हम, तो नतीजा ये हुआ ! हर गली में पत्थरों के बोलबाले हो गए !!

जब नफरत करते करते थक जाओ,  तो प्यार को भी एक मौका दे देना ….

जब नासमझ थे, तो ख्वाब हमारी मुट्ठी में थे, समझ आयी तो हम ख्वाबों की मुट्ठी में थे!

जमाना कुछ भी कहे उसकी परवाह ना कर  जिसे ज़मीर ना माने उसे सलाम ना कर ।

जरूरी नही कि जिसमें साँसे नहीं वही मुर्दा हैं..  जिसमें इन्सानियत नहीं हैं वो कौन सा जिन्दा हैं..

ज़िन्दगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है…

ज़िन्दगी जीनी हैं तो तकलीफें तो होंगी…  वरना मरने के बाद तो जलने का भी एहसास नहीं होता।

जिन्दगी, रिश्ते,  मोहब्बत, आरजू, ख्वाब,  फल तो ज़हरीले हैं,  लेकिन जायका लाजवाब है

 

 

Nasihat bhari shayari in hindi नसीहत भरी शायरी हिंदी में

जिस्म तो फिर भी थक हार के सो जाता है….  काश दिल का भी कोई बिस्तर होता…..

जुबां से माफ़ करने में वक़्त नहीं लगता दिल से माफ़ करने में उम्र बीत जाती है।

जो कुछ खो गया उसे भूल जाओ ताकि जो बाकी है उसे हासिल कर सको।

जो तरीक़ा दुनिया का है उसी तौर से बोलो…बहरों का इलाक़ा है ज़रा ज़ोर से बोलो….!!

जो मुँह तक उड़ रही थी, अब लिपटी है पाँव से। बारिश क्या हुई, मिट्टी की फितरत बदल गई।

ताकत अपने लफ़्ज़ों में डालों, आवाज़ में नहीं,क्योंकि फसल बारिश से उगती है,बाढ़ से नही……

तारीफ़ अपने आप की करना फ़िज़ूल है,  ख़ुशबू खुद बता देती है कौन सा फ़ूल है….

दिखाई कम दिया करते हैं, बुनियाद के पत्थर…ज़मीं में जो दब गये, इमारत उन्हीं पे क़ायम है..

दिखावे का प्यार ही शोर करता है…  सच्ची मोहब्बत तो इशारों में ही सिमट जाती है…

दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते है, वरना मुलाकात तो रोज हजारों से होती है

दिलो में खलिश है न पालो इसे ये नफरत बुरी है निकालो इसे,  न मेरा न तेरा न इसका न उसका ये सबका वतन है बचा लो इसे!

दुनिया तो टूटते हुए , तारे से भी दुआ माँगती है. कौन कहता है बर्बादी , किसी के काम नहीं आती.

देखकर पलकें मेरी …..कहने लगा कोई फक़ीर….   इन पे बरख़ुरदार …..सपनो का वज़न कुछ कम करो….

देखा है जिंदगी को कुछ इतने करीब सेलगने लगे हैं तमाम चेहरे अजीब से।

दोस्त जिसने ज़िन्दगी दी है…पहले उससे तो मोहब्बत निभा लो…

नज़रें झुका लेने से भला सादगी का क्या ताल्लुक़ शराफ़त तब झलकती है जब नीयत में पर्दा हो…

नहीं आता कोई परिंदा अब किसी की छत पर दाना चुगने। इस दौर में परिंदे भी ऐतबार नहीं करते इन्सान की जात पर।

ना उड़ाओ परिंदों को मुंडेर से अपनी ना जाने कौन आया हो बिछड़ के अपनों से…

ना जाने क्या कहा था डूबने वाले ने समंदर से। लहरें आज तक… साहिल पे अपना सर पटकती हैं।

निकाल देते हैं दूसरों में ऐब,जैसे हम नेकियों के नवाब हैंगुनाहों पर अपने परदे डालकर,कहते हैं ज़माना बड़ा खराब है।

परिंदों की कतारें उड़ न जातीं तो क्या करतीं,  हमारी बस्तियों में सूखी झीलों के सिवा क्या है..

पाँव हौले से रख कश्ती से उतरने वालेजिंदगी अक्सर किनारों से ही खिसका करती है

पुरानी शाखों से पूछो जीना कितना मुश्किल है, नये पत्ते तो बस अपनी अदाकारी में रहते हैं!

पैरों के छाले सुहाना सफर लगने लगे हैं  जब से हम मंजिल के करीब आने लगे हैं।

फिक्र है सब को, खुद को सही साबित करने की​  ​जैसे ये जिन्दगी, जिन्दगी नही, कोई इल्जाम है।

बचकर रहना दोस्तो बेचने वाले हवा भी बेचते है गुब्बारे मे डालकर, यहा सच बिकता है, झुठ बिकता है, बिकती है हर कहानी तिनो लोक मे फैला है … फिर भी बिकता है बोटल मे पानी।

बड़ी अजीब सी है शहरों की रौशनी, उजालों के बावजूद चेहरे पहचानना मुश्किल है।

बदलती चीजें हमेशा अच्छी लगती है पर  बदलते हुये अपने कभी अच्छे नहीं लगते।

बर्फ का वो शरीफ टुकड़ा जाम में क्या गिरा… बदनाम हो गया  देता जब तक अपनी सफाई… वो खुद शराब हो गया…

बस इतने क़रीब रहो अगर बात ना भी हो तो दूर ना लगो।

 

Achchi baat shayari in hindi आज की अच्छी बात शायरी हिंदी में

 

बस ग़मों को गुमराह कर दो, खुशियाँ खुद लौट आएँगी।

बहुत से रिश्ते इसलिए भी ख़त्म हो जाते है,  क्यूँकी एक सही बोल नहीं पाता और  दूसरा सही समझ नहीं पाता…….

बे वक्त, बे वजह ऐसे ही मुस्कुरा देता हूं, अपने आधे दुश्मनों को यूही हरा देता हु।

बेगुनाह कोई नहीं है, सबके राज़ होते हैं..किसी के “छुप” जाते हैं, तो किसी के “छप” जाते हैं..

मंज़िलों से गुमराह भी कर देते हैं कुछ लोग… हर किसी से रास्ता पूछना अच्छा नहीं होता…

मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो  रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही होते है।

मत सोच रे बंदे इतना ज़िंदगी के बारे मेंजिसने ज़िंदगी दी है उसने भी तो कुछसोच रखा होगा तेरे बारे में।

महंगी हैं अगर किताबें.. तो चेहरे पढ़ा करो

महफ़ूज रख, बेदाग़ रख, मैली ना कर ज़िन्दगी  मिलती नहीं इंसान को, किरदार की चादर नई।

माना कि हवाए भी अपना रूख बदलती हैं पर इंसान जितना तो नहीं।

मिले हुए समय को ही अच्छा बनाए,अगर अच्छे समय की राह देखोगे तो पूरा जीवन कम पड़ेगा।

मुझे मालूम है कि ये ख्वाब झूठे हैं और ख्वाहिशें अधूरी हैं मगर जिंदा रहने के लिए कुछ गलतफहमियां भी जरूरी हैं…

मुमकिन नहीं शायद किसी को समझ पाना बिना समझे किसी से क्या दिल लगाना।

मुस्कराहट….. एक कमाल की पहेली है…  जितना बताती है उससे कहीं ज्यादा छुपाती है…

मेरी ख्वाहिश है कि  आंगन में ना दीवार उठे  मेरे भाई मेरे हिस्से की जमीन तू रख ले…..

मेरी ग़ुर्बत को शराफ़त का अभी नाम न दे   वक़्त बदला तो तेरी राय बदल जाएगी।

मेरे हिस्से की रोटी मुझे दे दे ए खुदा  तेरे बंदे बड़ा जलील करते हैं।

मोहब्बत से बाज आ जाओ, मोहब्बत करने वालो ”’  मैने एक उम्र गुज़ारी है. . . मिला कुछ भी नही !!…

यहाँ जीना है तो नींद में भी पैर हिलाते रहिये…वर्ना दफ़न कर देगा ये शहर मुर्दा समझकर…

यहाँ तहज़ीब बिकती है यहाँ फ़रमान बिकते हैं जरा तुम दाम तो बदलो यहाँ ईमान बिकते हैं।

यहाँ लोग ज़िंदगी जी रहे हे ऐसे उसका जिस्म बेजान हो जैसे

ये दुनिया अक्सर उन्हें सस्ते में लूट लेती है …  जिन्हें खुद की कीमत … का अंदाज़ा नहीं होता ….

रहमतों की कमी नहीं ‘ऊपरवाले’ के ख़ज़ाने में…झांकना खुद की झोली में है कि कहीं कोई ‘सुराख’ तो नही….

राजा भी तुम्हारा, राजदरबार भी तुम्हारा तुम सच को झूठ लिख दो, सारा अखबार तुम्हारा।

लोग अक्सर कहते हैं पैसे कमाने से क्या होगा भूख तो रोटी से ही मिटेगी    आज भूख पैसे से मिटती है क्योंकि रोटी बाजार में बिकती है

लोग कहते है की त्यौहार फीके हो गए सच तो ये है की व्यवहार फीके हो गए।

विरासत के दौलतमंद क्या जाने मेहनत का नशा…  जिंदगी वो नहीं, जो अपने पुरखो पे जी जाएँ….

वो अपनी दरयादिली कुछ ऐसे दिखाता है…..  रोटी दो बांटता है फोटो दस खिचाता है…..!!

 

Best suvichar shayari सबसे अच्छी सुविचार शायरी

 

व्यवहारिक नही  अब दुनिया व्यवसायिक है…  ​सम्बन्ध उनसे ही मधुर है  जिनसे मुनाफा अधिक है….​  कटु सत्य

शिकायतों की भी,अपनी इज्जत है..  हर किसी से की नहीं जाती है…

शुक्र है… परिंदो को नहीं पता की उनका मज़हब क्या है।  वरना रोज आसमान से खून की बारिश होती।

सच और झूठ की बस इतनी कहानी है, झूठ वो धुआँ है जो असल में पानी है!

सच्चे किस्से शराबखाने में सुने, वो भी हाथ मे जाम लेकर, झूठे किस्से अदालत में सुने, वो भी हाथ मे गीता कुरान लेकर….

सब्र और सहनशीलता कोई कमजोरियां नहीं होती।  ये तो अंदरुनी ताकत है जो सब में नहीं होती।

सभी को सुख देने की क्षमता भले ही आप के हाथ में न हो..किन्तु किसी को दुख न पहुँचे, यह तो आप के हाथ में ही है.हमेशा दूसरों का साथ दे, पता नहीं ये पुण्य ज़िंदगी में कब आपका साथ दे जाए

सिर्फ़ किताबों से ज्ञान मिले ये जरूरी नहीं कुछ चेहरे भी ज्ञान दे जाते हैं

सिर्फ़ धो​खा ही शुद्ध मिलता है इस ज़माने में… बाक़ी तो सब में मिलावट है।

सुना था कभी किसी से, ये खुदा की दुनिया है मोहोब्बत से चलती हैं।  करीब से जाना तो समझे, ये स्वार्थ की दुनिया हैं बस जरुरत से चलती हैं।।..

सुलह करनी पड़ती हैउन ख्वाबों के साथजो कभी पूरे नहीं होंगे

स्कूल की पडाई सिर्फ़ जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए हैअपने जीवन में काम आए ऐसे पाठ तो दुनिया वाले सिखाते हैं

हक़ीक़त जिंदगी की ठीक से जब जान जाओगे,  ख़ुशी में रो पड़ोगे और ग़मो में मुस्कुराओगे…

हर पतंग जानती हैं अंत में कचरे में ही जाना हैंलेकिन उससे पहले हमें आसमाँ छुके दिखाना हैं

हर रोज आजकल मैं सरेआम बिकता हूँ. मैं ज़मीर हूँ साहब आजकल कहां टिकता हूँ।

हाथ तो उनके भी गंदे हुए होंगे,  जिन्होंने मेरे नाम पर कीचड़ उछाला है..!

हिम्मत नहीं तो, प्रतिष्ठा नहीं.. विरोधी नहीं, तो प्रगति नहीं..

हैसियत का क़भी….गुमान न करो…यारो…. उड़ान ज़मीन से ही शुरू….. और ज़मीन पे ही ख़त्म होतीं हैं…..

होश का पानी छिड़को मदहोशी की आँखों पर।  अपनों से कभी ना उलझो गैरों की बातों पर।

परेशानी में कोई सलाह मांगे, तो सलाह के साथ अपना साथ? भी देना,  क्योकि सलाह गलत हो सकती है, साथ नहीं।

Search Tags

जीवन के अच्छे विचार शायरी,
अच्छे विचार शायरी,
nasihat shayari,
ache vichar shayri,
भलाई शायरी,
achhe vichar shayari,
सुविचार शायरी हिंदी में दो लाइन,
अच्छे विचार वाली शायरी,
shayari suvichar,
उच्च विचार शायरी,
acche vichar shayari,
अच्छी सलाह शायरी,
नेकी पर शायरी,
नसीहत शायरी,
vichar shayari,
nasihat quotes in hindi,
nasihat shayari in hindi,
नसीहत पर शायरी,
शुद्ध हिंदी शायरी,
दो लाइन का सुविचार,
suvichar shayari in hindi,
ache vichar shayari,
ache shayari,
अच्छे लोगों पर शायरी,
suvichar hindi shayari,
प्रतिष्ठा पर शायरी,
प्रगति पर शायरी,
सबसे अच्छी लाइन,
सबसे अच्छा शायरी,
4 line सुविचार शायरी हिंदी में,
ईमान बेचने पर शायरी,
acche shayari,
दूसरों पर कीचड़ उछालने वालों पर शायरी,
bicharna shayari,
शायरी सुविचार,
विचार शायरी,
सुविचार शायरी हिंदी,
acche se shayari,
आज का सुविचार शायरी,
हिंदी सुविचार शायरी,
bichar shayari,
nasihat status in hindi,
नसीहत देने वाली शायरी,
dusro ko nasihat dena,
achcha vichar shayari,
सच्चाई और ईमान पर शायरी,

Suvichar shayari, aaj ka vichar shayari, nasihat bhari shayari, achchi baat shayari,

 

दोस्तों को शेयर कीजिये
Net In Hindi.com