List of all Hindi Quotes
सभी विषयों पर हिंदी सुविचार की लिस्ट
Adversity Quotes in Hindi
विपत्ति पर अनमोल वचन
Adversity का मतलब होता है बुरा समय, कठिनाइयाँ, मुश्किल वक़्त, बदनसीबी, दुर्भाग्य, गरीबी, अभाग्य, विपत्ति, मुश्किलें, दुख इत्यादि. इन्सान की ज़िन्दगी के हालात बदलते रहतें हैं, कभी अच्छा तो कभी बुरा समय आ जाता है।
हर किसी के जीवन में बुरा समय कभी न कभी अवश्य आ जाता है, इसलिए कई प्रश्न हमारे मन में उठतें हैं, इस ADVERSITY बुरे समय का कैसे सामना किया जाय? गरीबी और अभाग्य के समय कैसा व्यहवार किया जाये की हम इनसे निकल सकें? कठिनाइयों पर कैसे विजय प्राप्त की जाये?
इन सब सवालों का जवाब हमें महापुरुषों के अनमोल वचनों और सुविचारों को पढ़कर मिल सकता है, आइये इन adversity quotes in hindi बुरे समय पर इन अनमोल वचनों को पढ़कर जानने का प्रयास करें की adversity यानि विपात्ति को महापुरुषों ने किस तरह देखा और सामना किया है।
*****
दुर्भाग्य पर अनमोल वचन (Adversity Quotes in Hindi)
Quote 1 : If you break your neck, if you have nothing to eat, if your house is on fire—then you got a problem. Everything else is inconvenience. Life is inconvenient. Life is lumpy. Learn to separate the inconveniences from the real problems. You will live longer. ~Sigmund Wollman
In Hindi : अगर आपकी गर्दन टूट जाये, आपके पास खाने को कुछ नहीं हो, अगर आप के घर में आग लग जाये, तो यह आपका बुरा समय है, आप मुसीबत में हैं, बाकि सबकुछ तो असुविधा है। ज़िन्दगी में असुविधाएं होती ही हैं, ज़िन्दगी की राह उबड़ खाबड़ है, वास्तविक मुश्किलों और सामान्य असुविधाओं में अंतर करना सीखिए, इससे आपकी ज़िन्दगी आसन हो जाएगी। -सिगमंड वोल्मेन
Quote 2 : Pain is inevitable. Suffering is optional. ~M. Kathleen Casey
In Hindi : दर्द का आना तो निश्चित है। दर्द से पीड़ित होना आपकी इच्छानुसार है – एम. केथ्लीन केसी
Quote 3 : If you’re going through hell, keep going. ~Winston Churchill
In Hindi : अगर आप जहन्नुम से गुज़र रहें हैं तो चलते रहिये! – विंस्टन चर्चिल
Quote 4 : A bend in the road is not the end of the road… unless you fail to make the turn. ~Author Unknown
In Hindi : रास्ते का मोड़, रास्ते का ख़त्म हो जाना नहीं है, जब तक की आप मुड़ने में असफल ना हो। अज्ञात
Quote 5 : The only thing that overcomes hard luck is hard work. ~Harry Golden
In Hindi : बदकिस्मती को केवल मेहनत ही हरा सकती है – हेरी गोल्डन
***Adversity quotes in Hindi***
Quote 6: We acquire the strength we have overcome. ~Ralph Waldo Emerson
In Hindi : मुश्किलों को हरा देने से हम और ताकतवर हो जातें हैं – राल्फ वाल्डो एमर्सन
Quote 7 : Don’t let a bad day make you feel like you have a bad life. ~Author Unknown
In Hindi : किसी बुरे दिन की वजह से यह कभी मत सोचिये की आपकी ज़िन्दगी बुरी है –अज्ञात
Quote 8 : I ask not for a lighter burden, but for broader shoulders. ~Jewish Proverb
In Hindi : में हलके बोझ की दुआ नहीं मांगता, में तो मज़बूत कन्धों की दुआ मांगता हूँ – यहूदी कहावत
Quote 9 : Birds sing after a storm; why shouldn’t people feel as free to delight in whatever remains to them? ~Rose F. Kennedy
In Hindi : परिंदे तूफ़ान के बाद गातें हैं, हम लोगों को भी खुश क्यों नहीं रहना चाहिए, जो भी उनके पास है उसके लिए। – रोज एफ. केनेडी
Quote 10 : You have come into a hard world. I know of only one easy place in it, and that is the grave. ~Henry Ward Beecher
In Hindi : तुम एक सख्त दुनिया में आये हो, में इस दुनिया में सिर्फ एक जगह को जानता हूँ जो आसन है, और वह कब्र है –हेनरी वार्ड बीचर
***Adversity quotes in Hindi***
Quote 11 : Turn your wounds into wisdom. ~Oprah Winfrey
In Hindi : अपने दर्द और गम को अपनी बुद्धिमत्ता बना लो –ओपराह विनफ्रे
Quote 12 : If you can find a path with no obstacles, it probably doesn’t lead anywhere. ~Frank A. Clark
In Hindi : अगर आप एसा रास्ता खोज लें जिसमे बाधाएं ना हो तो शायद एसा रास्ता आपको कही नहीं ले जायेगा। -फ्रैंक ए. क्लार्क
Quote 13: We must embrace pain and burn it as fuel for our journey. ~Kenji Miyazawa
In Hindi : हमें दर्द को गले लगाना चाहिए और उसे अपने सफ़र के इंधन की तरह इस्तेमाल करना चाहिए –केंजी मियाजावा
Quote 14 : Bad is never good until worse happens. ~Danish Proverb
In Hindi : बुरा तब तक अच्छा नहीं होता जब तक की सबसे बुरा ना हो जाये –डेनिश कहावत
Quote 15 : Adversity is like a strong wind. It tears away from us all but the things that cannot be torn, so that we see ourselves as we really are. ~Arthur Golden,
In Hindi : गरीबी और बुरा समय एक तेज़ हवा की तरह है, वह हम से सभी चीज़ों को दूर कर देती है सिवाय उन चीजों के जो हमसे अलग नहीं की जा सकती, ताकि हम स्वयं का असली रूप जान सकें। -आर्थर गोल्डन
***Adversity quotes in Hindi***
Quote 16 : We turn to God for help when our foundations are shaking, only to learn that it is God who is shaking them. ~Charles C. West
In Hindi : जब हमारे पैरों के निचे की ज़मीन हिलने लगती है तो हम ईश्वर की और रुख करतें हैं, तब हमें यह पता चलता है की ईश्वर ही उस ज़मीन को हिला रहा था। -चार्ल्स सी. वेस्ट
Quote 17 : If you don’t like something change it; if you can’t change it, change the way you think about it. ~Mary Engelbreit
In Hindi : अगर आप किसी चीज़ को पसंद नहीं करतें हैं तो उसे बदल दें, अगर आप उसे बदल नहीं सकतें है तो उसके प्रति अपनी सोच को बदल लें । मेरी एन्जेल्ब्रेट
Quote 18 : The problem is not that there are problems. The problem is expecting otherwise and thinking that having problems is a problem. ~Theodore Rubin
In Hindi : समस्या यह नहीं है की जीवन में समास्याए हैं। समस्या तो यह है की हम इसके विपरीत आशा करते हैं और सोचतें हैं की समस्याए होना ही समस्या है। -थिओडोर रुबिन
Quote 19 : A bad grade is only one letter in the Essay of life. ~Lee Drake
In Hindi : एक परीक्षा में बुरी ग्रेड मिलना केवल एक अक्षर है जिंदगी के निबंध का -ली ड्रेक
Quote 20: When it is dark enough, you can see the stars. ~Ralph Waldo Emerson
In Hindi : जब घना अँधेरा होता है तबी आप सितारों को देख सकतें हैं –राल्फ वाल्डो इमर्सन
***Adversity quotes in Hindi***
Quote 21 : Smooth seas do not make skillful sailors. ~African Proverb
In Hindi : शांत समन्दर में जहाज़ चलाने से कोई कुशल नाविक नहीं बनता –अफ्रीकन कहावत
Quote 22 : There is no education like adversity. ~Disraeli
In Hindi : बुरे समय से अच्छा शिक्षक कोई नहीं है – डिज़राइली
Quote 23 : If you’re in a bad situation, don’t worry it’ll change. If you’re in a good situation, don’t worry it’ll change. ~John A. Simone, Sr.
In Hindi : अगर आप किसी बुरी स्थिति में हैं तो चिंता मत कीजिये वह ख़त्म हो जाएगी। अगर आप किसी अच्छी स्थिति में है तो चिंता मत कीजिये वह ख़त्म हो जाएगी –जॉन ए. साइमन
Quote 24 : He who has a why to live can bear almost any how. ~Friedrich Nietzsche
In Hindi : जिसको पता है की वह क्यों जी रहा है वह कैसे भी जी लेगा। (जिसे अपनी ज़िन्दगी का मकसद पता है वह केसे भी हालात में ज़िन्दगी गुज़ारना सीख लेगा) – फ्रेडरिच नित्ज्शे
Quote 25 : When written in Chinese the word “crisis” is composed of two characters — one represents danger and the other represents opportunity. ~John F. Kennedy,
In Hindi : मुसीबत शब्द को जब चायनीज़ में लिखा जाता है तो वह दो निशानों से मिलकर बनता है, पहला निशान खतरे का प्रतिक है और दूसरा अवसर का – जॉन एफ. केनेडी
***Adversity quotes in Hindi***
Quote 26 : Adversity introduces a man to himself. ~Author Unknown
In Hindi : बुरा समय, इन्सान का अपने आप से परिचय करवाता है। -अज्ञात
Quote 27: Adversity is the first path to truth. ~Lord Byron
In Hindi : गरीबी, सत्य की तरफ जाने का पहला रास्ता है । -लार्ड बायरोन
Quote 28 : Adversity has the effect of eliciting talents which, in prosperous circumstances, would have lain dormant. ~Horace
In Hindi : बुरा समय और गरीबी प्रतिभा और योग्यताओं को बहार निकल देतें हैं, जो की अमीरी की हालत में इन्सान में सोये पड़े रहतें हैं। होरेस
Quote 29 : A man is insensible to the relish of prosperity ’til he has tasted adversity. ~Saʿdī
In Hindi : इन्सान खुशहाली की लज्ज़त और महत्त्व तब तक नहीं समझ सकता जब तक वह गरीबी को ना चख ले। शेख सादी
Quote 30 : There are times in everyone’s life when something constructive is born out of adversity… when things seem so bad that you’ve got to grab your fate by the shoulders and shake it. ~Author Unknown
In Hindi : हर किसी की ज़िन्दगी में एसा वक़्त आता है जब की गरीबी और बुरे वक़्त में कुछ रचनात्मक जन्म लेता है, जब हालात बहुत बुरे हो जातें है तब आप अपनी तक़दीर खुद बनाने का फैसला लेतें हैं – अज्ञात
***Adversity quotes in Hindi***
Quote 31 : Adversity enhances this tale we call life. ~Terri Guillemets
In Hindi : बुरा समय उस दास्तान को अच्छा बना देता है जिसे हम ज़िन्दगी कहतें हैं –टेर्री गुल्लेमेट्स
Quote 32 : Adversity has the same effect on a man that severe training has on the pugilist: it reduces him to his fighting weight. ~Josh Billings
In Hindi : बुरा वक़्त का इन्सान पर वही असर होता है जो किसी खिलाडी पर कठिन प्रशिक्षण का होता है –जोश बिल्लिंग्स
Quote 33 : Let me embrace thee, sour adversity, for wise men say it is the wisest course. ~William Shakespeare
In Hindi : मुझे गरीबी और बुरे समय को गले लगाने दो, बुद्धिमान लोग कहतें हैं की यह सबसे अच्छा पाठ्यक्रम है – विलियम शेक्सपियर
Quote 34: Every problem has in it the seeds of its own solution. If you don’t have any problems, you don’t get any seeds. ~Norman Vincent Peale
In Hindi : हर समस्या के अन्दर उसके हल के बीज छुपे होतें हैं। अगर आपके पास कोई समस्या न आये तो आप कोई भी बीज हांसिल नहीं कर सकेंगे –नार्मन विन्सेंट पियल
Quote 35 : An arrow can only be shot by pulling it backward. When life is dragging you back with difficulties, it means it’s going to launch you into something great. So just focus, and keep aiming. ~Author Unknown
***Adversity quotes in Hindi***
In Hindi : तीर को छोड़ने का तरीका है की उसे कमान में पीछे खीचा जाये। जब जिंदगी आपको मुश्किलों में डालकर पीछे खिचे, तो इसका यह मतलब है की वह आपको किसी बड़ी चीज़ के लिए तैयार कर रही है, इसलिए अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित रखिये – अज्ञात
Quote 36 : Even as the stone of the fruit must break, that its heart may stand in the sun, so must you know pain…. [A]ccept the seasons of your heart, even as you have always accepted the seasons that pass over your fields…. ~Khalil Gibran, The Prophet
In Hindi :
जिस तरह एक बीज को टूटना पड़ता है, धुप में तपना पड़ता है, तुम्हे भी दर्द को जानना चाहिए …. अपने दिल के बदलते मोसमों को भी स्वीकार करो, जिस तरह तुम फिजाओं में बदलते हुए मोसम को स्वीकार करते हो –खलील जिब्रान
Quote 37 : Don’t cry when the sun is gone, because the tears won’t let you see the stars. ~Violeta Parra
In Hindi : सूरज के डूब जाने पर रोइए मत, क्योंकि आंसुओं की वजह से आप सितारे नहीं देख पाएंगे – वायलेट पारा
Quote 38 : Every flower must grow through dirt. ~Proverb
In Hindi : हर फूल को धुल मिटटी में ही उगना पड़ता है – कहावत
Quote 39 : When life gives you a hundred reasons to cry, show life that you have a thousand reasons to smile. ~Author Unknown
In Hindi : जब ज़िन्दगी आपको रोने के सो कारण दे तो, ज़िन्दगी को दिखाइए की आप के पास मुस्कुराने के हज़ार कारण मोजूद हैं – अज्ञात
Quote 40: God uses suffering as a whetstone, to make men sharp with. ~Henry Ward Beecher
In Hindi : ईश्वर दुखों के पत्थर पर घिसकर मुझे तेज़ बनाता है –हेनरी वार्ड बीचर
***Adversity quotes in Hindi***
Quote 41 :Problems are the price you pay for progress. ~Branch Rickey
In Hindi : मुश्किलें वह कीमत है जो आप तरक्की के लिए चुकातें हैं –ब्रांच रिक्की
Quote 42 : There are two things that one must get used to or one will find life unendurable: the damages of time and injustices of men. ~Sébastien-Roch Nicolas
In Hindi : दो चीजें हैं जिनकी हर एक को आदत बना लेना चाहिए वरना ज़िन्दगी असहनीय हो जाएगी, वे दो चीज़ें हैं समय द्वारा पहुचाया गया नुकसान और इंसानों द्वारा किया गया अन्याय – सेबेस्टियन रोच निकोलस
Quote 43 :If God asks that you bend, bend and do not complain. He is making you more flexible, and for this be thankful. ~Terri Guillemets
In Hindi : अगर ईश्वर आपको झुकने के लिए बोले तो झुक जाइये और शिकायत मत कीजिये। वह आपको लचीला बना रहा है, और इसके लिए आपको उसका शुक्रगुज़ार होना चाहिए। टेरी गुलेमेट्स
Quote 44 :
इशरत इ क़तरा है दरिया में फ़ना हो जाना,
दर्द का हद से गुज़रना है दवा हो जाना।
-मिर्ज़ा ग़ालिब ‘Mirza Ghalib’
Quote 45 : When a person is habituated of sorrows, Then sorrows disappear So many difficulties fell upon me That they became easy. -मिर्ज़ा ग़ालिब ‘Ghalib’
रंज से खुंगर हुआ इंसा तो मिट जाता है रंज,
मुश्किलें मुझ पर पड़ी इतनी की आसन हों गयीं।
-मिर्ज़ा ग़ालिब ‘Ghalib’
***Adversity quotes in Hindi***
good i like this