Asafalta  motivational thoughts in hindi

दोस्तों को शेयर कीजिये

असफलता प्रेरक विचार हिंदी में

दोस्तों इस पेज पर हम आपके लिए पेश कर रहे हैं कुछ बेस्ट Asafalta  motivational thoughts in hindi. ये motivational thoughts टेक्स्ट और बेहतरीन फोटोज और images के रूप में भी दिए जा रहे हैं जिससे की आप इन प्रेरक विचारों को आसानी से डाउनलोड और शेयर कर सके.

इन Asafalta  motivational thoughts in hindi को आप अपने facebook, whatsapp, instagram, twiter, hello जेसे सोशल मिडिया पर अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं या इन्हें अपने स्टेटस के रूप में यूज़ कर सकते हैं.

 

Asafalta  motivational thoughts in hindi 1 to 10

असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो

असफलता और सफलतादोनों ही अवस्थाओं में   लोग तुम्हारी बातें करेंगे   सफल होने पर प्रेरणा के रूप में   और असफल होने पर   सीख के रूप में

जब असफलता की चोट लगे गहरी,   तो सारा साहस बटोरकर, मुस्कुराहट ला सकते हो।   हारे हुए मन को जीने का साहस दिलाकर,   जीने की एक वजह से मिला सकते हो।

Asafalta  motivational thoughts in hindi 1 to 10

लोग सिर्फ़ सफलता देखते हैं।   लोग यह सब नहीं देखते मेहनत, जोखिम, देर रात तक काम करना,   संघर्ष ,असफलता ,लगातार डटे रहना,   काम में जुटे रहना,  थकावट,   संदेह ,अनुशासन ,आलोचना ,   निराशा ,नींद नहीं आना, त्याग, अस्वीकार किया जाना।

Asafalta  motivational thoughts in hindi

आप अपनी असफलताओं के लिए दूसरों को दोष देना पसंद करते हैं। ये बहुत गलत आदत है.

एक बार कोशिश में असफलता मिलने पर प्रयास करना ना छोड़ें।   हमेशा नपे तुले जोखिम उठाने की कोशिश करें।

जब आप असफल हो जाये या असफलता से डर लगे तब ये कुछ लाइन्स आपके काम आ सकती है …१. इसे असफलता न समझें। इसे समय की सफलता के रूप में सोचें ।२.सबसे अच्छा शिक्षक अनुभव है जो असफलताओं से सीखता है ।३. सफलता का सबसे बड़ा अवरोध असफलता का भय है ।४. अब कोशिश नहीं करने के अलावा कोई असफलता नहीं है ।५. कोई असफलता नहीं हैं  बस अनुभव और उन पर आपकी प्रतिक्रियाएं है ।६. असफलता मुझे कभी भी पछाड़ नहीं पाएगी • सफल होने का मेरा संकल्प काफी मजबूत है।७. याद रखें कि असफलता एक घटना है, व्यक्ति नहीं जिससे डरा जाए।८. अधिकांश महान लोगों ने अपनी सबसे बड़ी सफलता अपनी सबसे बड़ी असफलता से एक कदम आगे मिली है।९. असफलता का डर एक दृष्टिकोण है जो आपको अपने जीवन में एक ही बिंदु पर रखेगा।१०. दो तरह की विफलताएं हैं  जिन्होंने सोचा और कभी नहीं किया, और जिन्होंने किया और कभी सोचा ही नहीं ।

कड़वी गोलियाँ चबाई नही,   निगली जाती हैं………!   उसी प्रकार जीवन में भी…..   अपमान, असफलता, धोखे    जैसी कड़वी बातों को सीधे   गटक जायें……..   उन्हें चबाते रहेंगे, यानी याद   करते रहेंगे तो जीवन कड़वा   ही होगा…………!!

लगातार असफलता मिलने पर   भी अपने  उत्साह को न खोना   ये लक्षण एक कामयाब आदमी   की ज़िन्दगी का हिस्सा होता है

Asafalta  motivational thoughts in hindi 3

 

Asafalta  motivational thoughts in hindi 11 to 20

सफलता की खुशी मनाना अच्छा है पर उससे जरूरी है अपनी असफलता से सीख लेना

सफलता एवं असफलता की संभावनाओ के आकलन में कभी भी अपना कीमती समय नष्ट न करे, अपना लक्ष्य निर्धारित करें और कार्य करने की शुरुआत करें।’

 

असफलता को एक विकल्प मानना बंद कर दो   वही व्यक्ति दुनिया में सफल हुए हैं,   जिन्होंने यह समझ लिया   असफलताएं ही सफलता के   शुरुआती कदम है

 

मैं यह कर सकता हूँमें सफलता छुपी है   और मैं यह नहीं कर सकता हूँ   में असफलता छिपी है

 

सफलता तभी हासिल होती है   जब आप एक असफलता से   दूसरी असफलता परबिना उत्साह की कमी के पहुँचते है

 

असफलता एक बार फिर से   मिला हुआ मौका है   लेकिन इस बार ज्यादा समझदारी   से काम लेने की जरूरत होगी

 

असफलता तभी आती है जब हम अपने आदर्शउद्देश्य और सिद्धान्तको भूल जाते है

 

जब आप किसी काम की शुरुआत करें   तो असफलता से मत डरे और  उस काम को न छोड़े  जो लोग ईमानदारी से काम करते है  वो सबसे प्रसन्न और सफल होते है

सफलता की कहानियाँ मत पढो   उससे आपको केवल एक संदेश मिलेगा   असफलता की कहानियाँ पढ़ो   उससे आपको सफल होने के   कई आईडिया मिलेंगे

सफलता हमारा परिचय   दुनिया को करवाती है   और असफलता हमें दुनिया का   परिचय करवाती है

 

 

Asafalta  motivational thoughts in hindi 21 to 23

असफलता अक्सर प्रयास  बन्द कर देने का ही परिणाम है

मुझे सफलता का उपाय नहीं मालूम लेकिन यह मालूम है कि सब को खुश करने का प्रयत्न असफलता का उपाय है।

 

Next PageAll Pages

दोस्तों हर रोज़ कम से कम एक Asafalta  motivational thoughts in hindi पढने और शेयर करने की आदत बना लीजिये, अगर आप सुबह सुबह सबसे पहले ये काम करे तो आपका दिन भर पॉजिटिव मूड बना रहेगा और आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के संघर्ष में जुटे रहेंगे.

प्रेरणादायक कहानियां – Inspirational stories in hindi (wisdom और प्रेरणा देने वाली शानदार कहानियां)

 

 

 

 

दोस्तों को शेयर कीजिये
Net In Hindi.com