Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the ad-inserter domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u484288794/domains/netinhindi.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6131

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the json-content-importer domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u484288794/domains/netinhindi.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6131

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the add-search-to-menu domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u484288794/domains/netinhindi.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6131

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the health-check domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u484288794/domains/netinhindi.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6131
Best dosti shayari in hindi | for friendship lovers – Net In Hindi.com

Best dosti shayari in hindi | for friendship lovers

दोस्तों को शेयर कीजिये

Unique Dosti shayari collection for true friends

Unique Dosti shayari
Unique Dosti shayari

जिंदगी की हर मुसीबत में मुस्कुराना क्योंकि मैं हमेशा तेरे साथ हूं, अगर ये कम्बखत गर्मी सताए तुझको तो समझलेना में प्यारी बरसात हूं, हर किसी को इतना अच्छा दोस्त नहीं मिलता इसलिए कदर कर मेरी क्योंकि कइयोंका तो सिर्फ में एक ख्वाब हूं.

उसके आगे सारे खेल हार जाता हुं, उसके साथ रहकर में खुदको बडाही खुशनसीब मानता हूं, यूँ तो दुनिया भर में दोस्त बहोत है मेरे लेकिन उसको अपना सबसे अजीज मानता हूं.

तुझे तो सबसे ज्यादा मानता हूं, तेरी हर करतूत की गहराइयां जानता हूं, यूँ तो हर शख्स मतलबी है इस जहां में लेकिन मेरे दोस्त तुझे सबसे बेहतर मानता हूं.

आखिर कैसे बताऊं की तुझसे में कितनी मोहब्बत करता हूं, हर बार दिल करता है तुझे दिल की बात कहदु, लेकिन कहीं दोस्ती टूट जाने के डर से खुदको हर दफा रोकता हूँ,

इस जिंदगी में प्यारी सी हवा चाहिए, दिल का सच्चा हो ऐसा दोस्त चाहिए, जिंदगी में और कुछ साथ रहे या न रहे लेकिन सिर्फ उसकी दोस्ती का साथ चाहिये.

उसका मुझपर से विश्वास उठ जाये, हमारी दोस्तों का एहसास कहीं गुम हो जाये, ए खुदा मुझे हमेशा रोक लेना ऐसी गलती करने से पहले जिससे मेरे दोस्त का साथ छूट जाये.

दोस्त जब तू खिलखिलाता है मेरी जिंदगी का तनाव कम हो जाता है, और जब तेरी दोस्ती का साथ होता है, तब ये दुनिया की खूबसूरती का पता चलता है, सचमें वो पल बडाही खास होता है जब मेरा दोस्त मेरे साथ होता है,

Dosti shayari with hd images

Unique Dosti shayari 2
Unique Dosti shayari 2

जिंदगी में कभी धूप तो कभी बरसात होगी, मेरी जिंदगी की हर खुशी आपके साथ होगी, जरूरत में कभी मदत मांग कर देख मेरे दोस्त तेरी तेरे कहने से पहले ही तेरी हतेली पर मेरी जान होगी.

अकेले में रोकर एक अरसा हो गया, जबसे मेरी जिंदगी में मेरे दोस्त तू आ गया, मेरी भी उम्र लग जाये उसको जिसकी वजह मेरी से मेरी जिंदगी में, सफलता का सूरज आ गया.

इस जिंदगी की हर एक चीज़ हमें धोका और गम है देती सिर्फ दोस्ती ही एक ऐसी चीज़ है जो गमों की धूप में भी हमें प्यार और अपनेपन का एहसास है देती

जिंदगी के वो सुहाने पल हमें हमेशा याद आते है, जो कि अक्सर हमारी पलकों से आंसू बहा ले जाते है, अगर आगे की जिंदगी में अगर कोई और दोस्त मिला तो हमें मत भूलना क्योंकि हम जैसे दोस्त हर मुश्किल मैं काम आते है.

ये जिंदगी कीमती पल यूँही गुजर जायेंगे, आज जो गम है दिल में वो खुशियों में बदल जायेंगे, दोस्तों को छोड़ हर शख्स पर नजर बनाए रखना सब मतलबी है सब बदल जायेंगे.

जिंदगी में सबकुछ सहूंगा लेकिन दोस्त की आखों में आंसू का कतरा नहीं, हर एक शख्स पे नजर बनाए रखूंगा लेकिन दोस्त पे कभी शक तक नहीं करूंगा, यूं तो लोग नए शक्स को देख अक्सर पुराने दोस्त को छोड़ जाते है, लेकिन बिना दोस्त की मौजूदगी के में कभी खुशियं चाहूंगा नहीं.

हमारे होटों को मुस्कुराहट का पता तेरी यादों से मिलता है, हमारी इस कीचड़ भरी जिंदगी में तू कमल सा खिलता है, मुझसे दोस्ती का ये खूबसूरत रिश्ता मत तोड़ना दोस्त, क्योंकि मेरे दिल की धड़कनों को धड़कने का हुनर तेरे साथ से मिलता है,

मेरी जिंदगी सबसे बड़ा तोहफा मेरा दोस्त पुराना है, मुझे उसको जिंदगी की गर लड़ाई में जिताना है, उससे कोई भी नफरत नहीं कर सकता क्योंकि मेरे दोस्त का हर शख्स दीवाना है.

मुझे मिटाने के ख्वाब देखने लगे है, शायद मुझे हल्के मैन लेने लगे है, जो कोई मेरी शक्सियत को मिटाने के ख्वाब देखने लगता है, वो खुदकी मौत का फरमान जारी करने लगे है,

दोस्तों यह गेस्ट पोस्ट Jay Sonawane द्वारा लिखी गई है जो कि shayrislap.com के ओनर है आप इनकी यह matlabi dost  की ब्लॉग पोस्ट पढ़ सकते है  

By : Jay Sonawane

दोस्तों को शेयर कीजिये

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Net In Hindi.com