Children shayari in Hindi

Children shayari
दोस्तों को शेयर कीजिये

बच्चों पर खुबसूरत शायरी Beautiful Shayari on Children

हमारे देश के मशहूर शायरों ने दिल को छू लेने वाली बच्चों पर शायरी यानी की Children shayari कही है, इस पेज पर हम चंद कुछ अच्छे बच्चों पर शेर प्रस्तुत कर रहे हैं, उम्मीद है आपको यह shayari on children पसंद आएगी.

इस  Children shayari को आप अपने सोशल मिडिया पर चिल्ड्रन्स डे बाल दिवस और अन्य मौकों पर शेयर कर सकते हैं, आप इस shayari on children को children whatsapp status के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं.

बचपन शायरी और बचपन शायरी इमेजेस आप यहाँ देख सकते हैं

बचपन शायरी ~ बचपन शायरी इमेजेस

सभी टॉपिक्स पर हिन्दी शायरी की लिस्ट यहाँ हैं

हिंदी शायरी लिस्ट

*****

shayari on children

 

बच्चों के छोटे हाथों को चाँद सितारे छूने दो

चार किताबें पढ़ कर ये भी हम जैसे हो जाएँगे

 

भले लगते हैं स्कूलों की यूनिफार्म में बच्चे

कँवल के फूल से जैसे भरा तालाब रहता है

~मुनव्वर राना

 

दिल भी इक ज़िद पे अड़ा है किसी बच्चे की तरह

या तो सब कुछ ही इसे चाहिए या कुछ भी नहीं

 

मैं ने हाथों से बुझाई है दहकती हुई आग

अपने बच्चे के खिलौने को बचाने के लिए

~शकील जमाली

Bachche Status Pictures – Bachche dp Pictures – Bachche Shayari Pictures

अगर आप इन खुबसूरत टेक्स्ट मेसेजेस को pictures के रूप में डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें.

Bachche Status Pictures – Bachche dp Pictures – Bachche Shayari Pictures

“मुझ को थकने नहीं देता ये ज़रूरत का पहाड़

मेरे बच्चे मुझे बूढ़ा नहीं होने देते”

 

सफ़र से लौट जाना चाहता है

परिंदा आशियाना चाहता है

कोई स्कूल की घंटी बजा दे

ये बच्चा मुस्कुराना चाहता है

 

खिलौनों की दुकानों की तरफ़ से आप क्यूँ गुज़रे

ये बच्चे की तमन्ना है, ये समझौता नहीं करती

~मुनव्वर राना

 

2 Line Children Shayari

 

जब तक

मेरी माँ ज़िंदा थीं

मैं बच्चा था …

– Basir Kazmi

 

घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो यूँ कर लें

किसी रोते हुए बच्चे को हँसाया जाए

NidaFazli

 

रोते-रोते थक कर जैसे कोई बच्चा सो जाता है

हाल हमारे दिल का अक्सर कुछ ऐसा ही हो जाता है

 

हम कुछ ऐसे तिरे दीदार में खो जाते हैं

जैसे बच्चे भरे बाज़ार में खो जाते हैं

मुनव्वर_राना

 

मेरी मोहब्बत में सारी दुनिया को इक खिलौना बना दिया है

ये ज़िंदगी बन गई है माँ और मुझ को बच्चा बना दिया है

फ़रहत_एहसास

 Sher on Children

बच्चे मेरी उँगली थामे धीरे धीरे चलते थे

फिर वो आगे दौड़ गए मैं तन्हा पीछे छूट गया

ख़ालिद_महमूद

 

शाम को जिस वक़्त ख़ाली हाथ घर जाता हूँ मैं

मुस्कुरा देते हैं बच्चे और मर जाता हूँ मैं

राजेश_रेड्डी

 

किसी ने रख दिए ममता भरे दो हाथ क्या सर पर

मिरे अंदर कोई बच्चा बिलक कर रोने लगता है

वसीम_बरेलवी

 

मिरे दिल के किसी कोने में इक मासूम सा बच्चा

बड़ों की देख कर दुनिया बड़ा होने से डरता है

 

जितनी बुरी कही जाती है उतनी बुरी नहीं है दुनिया

बच्चों के स्कूल में शायद तुम से मिली नहीं है दुनिया

NidaFazli

 

Children whatsapp status in hindi

 

दुनिया जिसे कहते हैं बच्चे का खिलौना है

मिल जाए तो मिट्टी है खो जाए तो सोना है

 

गरज-बरस प्यासी धरती पर फिर पानी दे मौला

चिड़ियों को दाने बच्चों को गुड़-धानी दे मौला

 

मोहल्ले वाले मेरे कार-ए-बे-मसरफ़ पे हँसते हैं

मैं बच्चों के लिए गलियों में ग़ुब्बारे बनाता हूँ

सलीम_अहमद

 

दौलत से मोहब्बत तो नहीं थी मुझे लेकिन

बच्चों ने खिलौनों की तरफ़ देख लिया है

 

हम भी इन बच्चों की मानिंद कोई पल जी लें

एक सिक्का जो हथेली पे सजा लाते हैं

KafeelAazar

 

कितनी आसानी से दुनिया की गिरह खोलता है

मुझ में इक बच्चा बुज़ुर्गों की तरह बोलता है

 

घास पर खेलता इक बच्चा,पास माँ बैठी मुस्कुराती है,

मुझे हैरत है दुनिया क्यु काबा और सोमनाथ को जाती है।

निदा फ़ाजली

Children Shayari Images

Children Shayari

 

Children Shayari

 

Children Shayari

 

Children Shayari

 

Children Shayari

 

Children Shayari

 

Children Shayari

 

Children Shayari

 

Children Shayari

Children Shayari

 

Shayri on Children

 

Shayri on Children

 

Shayri on Children

 

Shayri on Children

 

Children Shayari, Shayari on Children,  Children Hindi Shayari,  Children shayari whatsapp status, Children hindi Status, Hindi Shayari on Children, Children whatsapp status in hindi, 2 Line Children Shayari, Sher on Children,

बच्चों पर शायरी,  बच्चों पर शायरी स्टेटस, 

दोस्तों को शेयर कीजिये
Net In Hindi.com