Dar motivational thoughts in hindi

दोस्तों को शेयर कीजिये

डर प्रेरक विचार हिंदी में

दोस्तों इस पेज पर हम आपके लिए पेश कर रहे हैं कुछ बेस्ट Dar motivational thoughts in hindi. ये motivational thoughts टेक्स्ट और बेहतरीन फोटोज और images के रूप में भी दिए जा रहे हैं जिससे की आप इन प्रेरक विचारों को आसानी से डाउनलोड और शेयर कर सके.

इन Dar motivational thoughts in hindi को आप अपने facebook, whatsapp, instagram, twiter, hello जेसे सोशल मिडिया पर अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं या इन्हें अपने स्टेटस के रूप में यूज़ कर सकते हैं.

Dar motivational thoughts in hindi 1 to 25

सबसे बड़ा जोखिम कोई जोखिम नही लेना है   ये एक ऐसी दुनिया है, जो रोज़ तेज़ी से बदल रही है,इसलिए ज़िन्दगी में साहसिक फैसले लेने से न डरे   सफ़ल होने की यही सबसे अच्छी रणनीति है

Dar motivational thoughts in hindi 1

अरे दुनिया का डर नहीं है जो तुझे उड़ने से रोक रहा है कैद तो तू अपने ही नजरिये के पिंजरे में है

Dar motivational thoughts in hindi 2

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती कोशिश करने वालों की हार नहीं होती  नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है  मन का विश्वास रगों में साहस भरता है चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है  आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती

Dar motivational thoughts in hindi 3

जब आप असफल हो जाये या असफलता से डर लगे तब ये कुछ लाइन्स आपके काम आ सकती है …१. इसे असफलता न समझें। इसे समय की सफलता के रूप में सोचें ।२.सबसे अच्छा शिक्षक अनुभव है जो असफलताओं से सीखता है ।३. सफलता का सबसे बड़ा अवरोध असफलता का भय है ।४. अब कोशिश नहीं करने के अलावा कोई असफलता नहीं है ।५. कोई असफलता नहीं हैं  बस अनुभव और उन पर आपकी प्रतिक्रियाएं है ।६. असफलता मुझे कभी भी पछाड़ नहीं पाएगी • सफल होने का मेरा संकल्प काफी मजबूत है।७. याद रखें कि असफलता एक घटना है, व्यक्ति नहीं जिससे डरा जाए।८. अधिकांश महान लोगों ने अपनी सबसे बड़ी सफलता अपनी सबसे बड़ी असफलता से एक कदम आगे मिली है।९. असफलता का डर एक दृष्टिकोण है जो आपको अपने जीवन में एक ही बिंदु पर रखेगा।१०. दो तरह की विफलताएं हैं  जिन्होंने सोचा और कभी नहीं किया, और जिन्होंने किया और कभी सोचा ही नहीं ।

जब आप किसी काम की शुरुआत करें   तो असफलता से मत डरे और  उस काम को न छोड़े  जो लोग ईमानदारी से काम करते है  वो सबसे प्रसन्न और सफल होते है

ज़िंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो   या तो जीत मिलेगी   और हार भी गए तो सीख मिलेगी

बड़ी जीत हासिल करनी है तो छोटी हार से मत डरना

हार से “डर” जाने से बेहतर है,     कि जीत की कोशिशों में “मर”    जाना

हार से मत डरो।   हारना भी सफलता काही एक हिस्सा ही हैहार ही हमें अपनी कमियों   को देखने का मौका देती है

काम करो प्यार से डरो मत हार से

हार मत मानो डर  सिर्फ तुम्हारे दिमाग मे है

जीतने के लिए ज़िद्दी होना पड़ता हैहारने के लिए तो एक डर ही काफ़ी है

जीतने के लिए जुनून चाहिए हारने के लिए डर ही काफी है

हारने का डर हो तो जीतने की उम्मीद कभी मत रखना

जब तक तुम डरते रहोगे तुम्हारी ज़िंदगी के फैसले कोई और लेता रहेगा

सारे तूफानों से डरने की जरूरत नहीं है कुछ तूफान तुम्हारा रास्ता  साफ करने के लिए आतें है

जिद और जूनून चाहिये जितने के लिये, हारने के लिये तो आपका डर ही काफी है !!

स्त्री कभी नहीं हारती है उसे हराया जाता है  समाज क्या कहेगा यह कहकर उसे डराया जाता है

मंजिल कितनी भी ऊँची हो   रास्ते हमेशा पैरो के नीचे होते है  इसीलिए निडर और मेहनती बनिये  और हर रोज आईने के सामने खड़े   होकर खुद से बोलिये  जो भी होगा देख लेंगे  ज़िन्दगी की हर जंग को जीत लेंगे

परिवर्तन से डरनाऔर   संघर्ष से कतराना   मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,हर पहलू जिन्दगी का इम्तिहान होता है,डरने वालो को मिलता नहीं कुछ जिन्दगी में,लड़ने वालों के कदमों में जहान” होता है.

यहां जीवन जीकर सभी को मरना है,   दो वक्त की रोटी से अपना पेट भरना है।   फिर तकलीफों से क्यों डरता है दोस्त,   भला निराश होकर भी क्या करना है।

क्यों डरे किज़िंदगी में क्या होगा, हर वक़्त क्यों सोचे की बुरा होगा, बढ़ते रहे मंजिलों की ओर हम , कुछ ना भी मिले तो क्या हुआ , तजुर्बा तो नया होगा ..|

जब आप अपने सपनों कोअपने डर से बड़ा कर लेंगेऔर उसके लिए ही काम करेंगे,तो आप विजेता अवश्य बन जाएंगे।

पेड़ के तने पर बैठा पक्षी,कभी भी शाख के टूटने से नहीं डरता।   क्योंकि उसका भरोसा,उस शाख़ पर नहीं,   बल्कि अपने पंखों पर होता है।खुद पर यकीन करना सीखें।

 

 

Dar motivational thoughts in hindi 26 to 50

डर कहता है, यह असंभव है। अनुभव कहता है,यह जोखिम भरा है।   तर्क कहता है, यह उचित नहीं है   लेकिन हमारी महत्वकांक्षा कहती हैएक बार कोशिश तो कीजिए।

मुझे हवा नहीं चाहिए, आग जलाने के लिए,  सीने में जो आग है, वो ही काफी है, भड़काने के लिए!बहती हुई नदी का रास्ता, क्या रोकेगा पहाड़ भी,  डराने के लिए काफी है,  सिंह की एक दहाड़ ही!कोई साथ नही है तो भी,  चलने का हुनर आता है हमें,  अर्जुन हैं हम,  लड़ने का हुनर आता है हमें!सारथि नही कृष्ण सा, फिर भी लड़ेगे हम, जज्बा चाहिए बस, अब आगे ही बढ़ेंगे हम!

अगर आपको आपका सपना डराता नहीं तो आपका सपना बड़ा नहीं है

जो उड़ने का शौक रखते है वो गिरने से नही डरते

जो डर गए वो घर गए जिसने  हिम्मत दिखाई वो कुछ कर गए

डरो मत अगर तुम डरते नहीं  हो तो बहुत काम कर सकते हो  अगर तुम डरते हो तो तुम कुछ  भी नहीं कर सकते  हमेशा कहो “डर कुछ नहीं है”

वो क्या सोचेंगे,लोग क्या सोचेंगे इन सब से डरेगा तो कभी कुछ नहीं कर पायेगा मेरे दोस्त

 

एक पिता अपनी मौत से नहीं डरता  बल्कि इससे डरता है कि उसके न रहने पर उसके बच्चों का क्या होगा

कहीं ना कहीं कर्मों का डर है ! नहीं तो गंगा पर इतनी भीड़ क्यों है?  जो कर्म को समझता है उसे धर्म को समझने की जरुरत ही नहीं  पाप शरीर नहीं करता विचार करते है  और गंगा विचारों को नहीं ! सिर्फ शरीर को धोती है |  “शब्दों का महत्व तो ! बोलने के भाव से पता चलता है ,  वरना “वेलकम” तो पायदान पर भी लिखा होता है”।

किसने चलाया ये तोहफे लेने देने का रिवाज गरीब आदमी मिलने जुलने स भी डरता है

कैलेंडर हमेशा तारीख को बदलता है।पर एक दिन ऐसी तारीख भी आती है कि जो कैलेंडर को ही बदल देती है।इसलिए सब्र रखो, वक़्त हर किसी का आता है”

जिस बात से लगता हो उस छेत्र में अपना बढ़ाना  आरंभ कर दीजिए डर अपने आप भाग जाएगा क्योकि डर सदैव अज्ञानता से ही उपजता है

डर में जीना आधा जीवित रहने जैसा है

पांच चीजों को कभी ना करें   सभी को खुश करने की कोशिश   बदलाव से डर   भूतकाल में जीना   खुद को कम आंकना   जरूरत से ज्यादा सोचना

बर्दास्त करो तो डरपोक  सामना करो तो बदतमीज

मुँह पर कड़वा बोलने वाले कभी धोखा नही देते   डरना तो मीठा बोलने वालों से चाहिए   जो दिल मे नफरत पालते है  और समय के साथ बदल जाते है

विश्वास किसी पर इतना करो कि वो तुम्हे छलते समय खुद को दोषी समझे. औरप्रेम किसी से इतना करो कि उसके मन में सदैव तुम्हें खोने का डर बना रहे

शिक्षित व्यक्ति को आसानी से शाषित किया जा सकता है. ”   -फ्रेडरिक दी ग्रेट

समय इंतज़ार करने पर धीमा   डर सामने हो तो तेज   शोक हो तो लंबा   खुशियां हो तो बहुत कम   परंतु प्रेम के लिए अनंत होता है

हमेशा डरते डरते रहने से अच्छा है  एक बार खतरे का सामना किया जाए

 

 

Next PageAll Pages

 

दोस्तों हर रोज़ कम से कम एक Dar motivational thoughts in hindi पढने और शेयर करने की आदत बना लीजिये, अगर आप सुबह सुबह सबसे पहले ये काम करे तो आपका दिन भर पॉजिटिव मूड बना रहेगा और आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के संघर्ष में जुटे रहेंगे.

प्रेरणादायक कहानियां – Inspirational stories in hindi (wisdom और प्रेरणा देने वाली शानदार कहानियां)

 

 

 

 

दोस्तों को शेयर कीजिये
Net In Hindi.com