Emotional Intelligence quotes in Hindi भावनात्मक परिपक्वता पर अनमोल वचन

दोस्तों को शेयर कीजिये
Emotional Intelligence quotes in Hindi
Emotional Intelligence quotes in Hindi

Emotional Intelligence quotes in Hindi

भावनात्मक परिपक्वता पर अनमोल वचन

 

Quote1 in Hindi:

क्रोधो वैवस्वतो राजा , तृष्णा वैतरणी नदी ।

विद्या कामदुधा धेनुः , संतोषं नन्दनं वनम ॥

क्रोध यमराज है , तॄष्णा (इच्छा) वैतरणी नदी के समान है । विद्या कामधेनु है और सन्तोष नन्दन वन है । )

 

Quote2 in Hindi: चिन्ता चिता के पास ले जाती है ।

 

Quote3 in Hindi: आत्महत्या , एक अस्थायी समस्या का स्थायी समाधान है ।

 

Quote4 in Hindi: मन के हारे हार है मन के जीते जीत ।

 

Quote5 in Hindi: हमे सीमित मात्रा में निराशा को स्वीकार करना चाहिये , लेकिन असीमित आशा को नहीं छोडना चाहिये ।— मार्टिन लुथर किंग

 

Quote6 in Hindi: अगर आपने को धनवान अनुभव करना चाहते है तो वे सब चीजें गिन डालो जो तुम्हारे पास हैं और जिनको पैसे से नहीं खरीदा जा सकता ।

 

Quote7 in Hindi: हँसते हुए जो समय आप व्यतीत करते हैं, वह ईश्वर के साथ व्यतीत किया समय है.

 

Quote8 in Hindi: सम्पूर्णता (परफ़ेक्शन) के नाम पर घबराइए नहीं | आप उसे कभी भी नहीं पा सकते |

-– सल्वाडोर डाली

 

Quote9 in Hindi: सम्पूर्णता की आकांक्षा एक पागल्पन है ।

Quote10 in Hindi: जो मनुष्य अपने क्रोध को अपने वश में कर लेता है, वह दूसरों के क्रोध से (फलस्वरूप) स्वयमेव बच जाता है |-– सुकरात

 

Quote11 in Hindi: जब क्रोध में हों तो दस बार सोच कर बोलिए , ज्यादा क्रोध में हों तो हजार बार सोचकर.—जेफरसन

 

Quote12 in Hindi: यदि आप जानना चाहते हैं कि ईश्वर रुपए-पैसे के बारे में क्या सोचता होगा, तो बस आप ऐसे लोगों को देखें, जिन्हें ईश्वर ने खूब दिया है.-– डोरोथी पार्कर

 

Quote13 in Hindi: जो भी प्रतिभा आपके पास है उसका इस्तेमाल करें. जंगल में नीरवता होती यदि सबसे अच्छा गीत सुनाने वाली चिड़िया को ही चहचहाने की अनुमति होती.-– हेनरी वान डायक

 

Quote14 in Hindi: जन्म के बाद मृत्यु, उत्थान के बाद पतन, संयोग के बाद वियोग, संचय के बाद क्षय निश्चित है. ज्ञानी इन बातों का ज्ञान कर हर्ष और शोक के वशीभूत नहीं होते |– महाभारत

 

Quote15 in Hindi: क्रोध सदैव मूर्खता से प्रारंभ होता है और पश्चाताप पर समाप्त.

 

Quote16 in Hindi: ज्ञानी पुरुषों का क्रोध भीतर ही, शांति से निवास करता है, बाहर नहीं |

– खलील जिब्रान

 

Quote17 in Hindi: क्रोध एक किस्म का क्षणिक पागलपन है |

-– महात्मा गांधी

 

Quote18 in Hindi: आक्रामकता सिर्फ एक मुखौटा है जिसके पीछे मनुष्य अपनी कमजोरियों को, अपने से और संसार से छिपाकर चलता है। असली और स्थाई शक्ति सहनशीलता में है। त्वरित और कठोर प्रतिक्रिया सिर्फ कमजोर लोग करते हैं और इसमें वे अपनी मनुष्यता को खो देते हैं।-फ्रांत्स काफ्का

 

 

Quote19 in Hindi: गोधन, गजधन, बाजिधन और रतनधन खान।

जब आवै सन्तोष धन सब धन धूरि समान।।—-सन्त कबीर

 

Quote20 in Hindi: संतोषं परमं सुखम् ।

( सन्तोष सबसे बडा सुख है )

 

Quote21 in Hindi: यदि आवश्यकता आविष्कार की जननी ( माता ) है , तो असन्तोष विकास का जनक ( पिता ) है ।

 

Quote22 in Hindi:

न बन ब्याधि बिपत्ति में , रहिमन मरे न रोय ।

जो रक्षक जननी-जठर , सो हरि गये कि सोय ॥

 

Quote23 in Hindi:

सुख दुख इस संसार में , सब काहू को होय ।

ज्ञानी काटै ज्ञान से , मूरख काटै रोय ॥— कबीरदास

 

Quote24 in Hindi: क्रोध ऐसी आंधी है जो विवेक को नष्ट कर देती है ।–अज्ञात

 

Quote25 in Hindi: यदि असंतोष की भावना को लगन व धैर्य से रचनात्मक शक्ति में न बदला जाये तो वह खतरनाक भी हो सकती है।— इंदिरा गांधी

 

Quote26 in Hindi: क्रोध , एक कमजोर आदमी द्वारा शक्ति की नकल है ।

 

Quote27 in Hindi: हे भगवान ! मुझे धैर्य दो , और ये काम अभी करो ।

 

List of all Hindi Quotes
सभी विषयों पर हिंदी सुविचार की लिस्ट

 

 Search Tags

Emotional Intelligence quotes in Hindi, Quotes about Emotional Intelligence in Hindi, Emotional Intelligence in Hindi, Hindi Quotes on Emotional Intelligence, Thoughts about Emotional Intelligence in Hindi, Emotional Intelligence Thoughts in Hindi, Hindi Thoughts on Emotional Intelligence, Quotations about Emotional Intelligence in Hindi, Emotional Intelligence Quotations in Hindi, Hindi Quotations on Emotional Intelligence, Emotional Intelligence Whatsapp status in Hindi, Emotional Intelligence Status in Hindi,

 

Paripakvta Status in Hindi, Paripakvta Status in Hindi, Paripakvta Whatsapp Status in Hindi, Paripakvta Whatsapp Status in Hindi,

 

भावनात्मक परिपक्वता पर अनमोल वचन, भावनात्मक परिपक्वता पर सुविचार, भावनात्मक परिपक्वता हिंदी में, भावनात्मक परिपक्वता पर कथन, भावनात्मक परिपक्वता पर उद्धरण,

 

 

दोस्तों को शेयर कीजिये

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Net In Hindi.com