Inspirational Shayari in hindi  encouragement shayari 2021

दोस्तों को शेयर कीजिये

Inspirational Shayari – प्रेरणादायक शायरी हिंदी में

Here you can get the best collection of Inspirational Hindi Shayari, You can use it as your hindi whatsapp status or can send this encouragement Shayari to your facebook friends. These Hindi inspiring sher o shayari is excellent in encouraging others. For other subject list of all Hindi Shayari is here Hindi Shayari .

Inspirational Shayari – प्रेरणादायक शायरी सबसे अच्छा संग्रह यहाँ उपलब्ध है, आप इस उत्साह शायरी को अपने वाहट्सएप्प स्टेटस के रूप में उपयोग कर सकतें है या आप इस बेहतरीन मोटीवेट करने वाली शायरी को अपने दोस्तों को फेसबुक पर भी भेज सकतें हैं। इंस्पिरेशन पर हिंदी के यह शेर, आपकी भावनाओं  को व्यक्त करने में आपकी मदद कर सकतें हैं।

सभी हिंदी शायरी की लिस्ट यहाँ हैं। Hindi Shayari

Inspirational sher o Shayari

*****

डर मुझे भी लगा फांसला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर। खुद ब खुद… मेरे नज़दीक आती गई मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।

 

​हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते हैं, ​हर तकलीफ में ताक़त की दवा देते हैं।

 

इरादा है, तो पहले डर निकालो जो उड़ना चाहते हो, तो पर निकालो

 

उड़ान वालो उड़ानों पे वक़्त भारी है परों की अब के नहीं हौसलों की बारी है।  मैं क़तरा हो के तूफानों से जंग लड़ता हूँ मुझे बचाना समंदर की ज़िम्मेदारी है।  कोई बताये ये उसके ग़ुरूर ए बेजा को वो जंग हमने लड़ी ही नहीं जो हारी है।  दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत ये एक चराग़ कई आँधियों पे भारी है।।

 

उम्मीदों से बंधा एक जिद्दी परिंदा है इंसान  जो घायल भी उम्मीदों से है और जिन्दा भी उम्मीदों पर हैं

 

कहा है खुदा ने… खुद से नही मिलेगी मंजिल चलेगा गिरेगा ठोकर खायेगा तभी तो मंजिल पाने का मज़ा आएगा।

 

खुद से जीतने की ज़िद है  मुझे खुद को ही हराना है।  मैं भीड़ नही हूँ दुनिया की  मेरे अंदर एक जमाना है।

 

ख़्वाब टूटे हैं मगर हौसले तो ज़िंदा है। हम वो शक्स हैं जहाँ मुश्किलें शर्मिंदा हैं।

 

जीत के खातिर बस जूनून चाहिए  जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए ।  यह आसमान भी आएगा जमीन पर  बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए ।।

 

दुनिया की हर चीज़ ठोकर लगने से टूट जाती हैं। एक कामयाबी ही है, जो ठोकर खाकर ही मिलती हैं।

 

बेवजह शोर मचाने से सुर्खियां नहीं मिला करती कर्म करोगे तो खामोशियां भी अखबारों में छपेंगी।

 

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर चलना भी ज़रूरी है मंजिल पाने के लिए

शाम सूरज को ढालना सिखाती है शमा परवाने को जलना सिखाती है
गिरने वाले को होती तो है तकलीफ पर ठोकर ही इन्सान को चलना सिखाती है

 

तु बस यकीन कर अपने इरादों पर तेरी हार तेरे होंसलों से तो बड़ी नहीं होगी

 

संघर्ष में आदमी अकेला होता है सफलता में दुनिया साथ साथ होती है
जिस जिस पर ये जग हंसा है उसी ने इतिहास रचा है

 

लहरों को शांत देखकर ये मत समझना की समंदर में रवानी नहीं है
जब भी उठेंगे तूफान बनकर उठेंगे अभी उठने की ठानी नहीं है

 

जो जितना झुलसता है वो उतना ही निखर के आता है
जो सह ले तकलीफ मेहनत की वो हर रोज़ चमकता है

 

लोग हर मोड़ पे रुक रुक के सँभालते क्यों हैं
इतना डरते हैं तो फिर घर से निकलते क्यों हैं?

बेहतर से बेहतर की तलाश करो मिला जाये नदी तो समंदर तलाश करो
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से , टूट जाये पत्थर एसा शीशा तलाश करो

 

Search Tags

Inspirational Shayari, Inspirational Hindi Shayari, Inspirational whatsapp status, Inspirational hindi Status, Inspirational whatsapp status in hindi,

प्रेरक हिंदी शायरी, हिंदी शायरी, प्रेरक स्टेटस, प्रेरक व्हाट्स अप स्टेटस, प्रेरक शायरी, प्रेरक शायरी,

दोस्तों को शेयर कीजिये
Net In Hindi.com