दोस्तों को शेयर कीजिये
Life quotes in Hindi
Life quotes in Hindi

Life quotes in Hindi

जीवन पर अनमोल वचन

 List of all Hindi Quotes
सभी विषयों पर हिंदी सुविचार की लिस्ट

Quote1 in Hindi:

येषां न विद्या न तपो न दानं , ज्ञानं न शीलं न गुणो न धर्मः ।

ते मर्त्यलोके भुवि भारभूताः , मनुष्यरूपे मृगाश्चरन्ति ॥

 

जिसके पास न विद्या है, न तप है, न दान है , न ज्ञान है , न शील है , न गुण है और न धर्म है ; वे मृत्युलोक पृथ्वी पर भार होते है और मनुष्य रूप तो हैं पर पशु की तरह चरते हैं (जीवन व्यतीत करते हैं ) ।

— भर्तृहरि

 

Quote2 in Hindi:

मनुष्य कुछ और नहीं , भटका हुआ देवता है ।

— श्रीराम शर्मा , आचार्य

 

Quote3 in Hindi:

हर दिन नया जन्म समझें , उसका सदुपयोग करें ।

— श्रीराम शर्मा , आचार्य

 

Quote4 in Hindi:

मानव तभी तक श्रेष्ठ है , जब तक उसे मनुष्यत्व का दर्जा प्राप्त है । बतौर पशु , मानव किसी भी पशु से अधिक हीन है।

— रवीन्द्र नाथ टैगोर

 

Quote5 in Hindi:

आदर्श के दीपक को , पीछे रखने वाले , अपनी ही छाया के कारण , अपने पथ को , अंधकारमय बना लेते हैं।

— रवीन्द्र नाथ टैगोर

 

Quote6 in Hindi:

क्लोज़-अप में जीवन एक त्रासदी (ट्रेजेडी) है, तो लंबे शॉट में प्रहसन (कॉमेडी) |

-– चार्ली चेपलिन

Life quotes in Hindi

Quote7 in Hindi:

आपके जीवन की खुशी आपके विचारों की गुणवत्ता पर निर्भर करती है |

-– मार्क ऑरेलियस अन्तोनियस

 

Quote8 in Hindi:

हमेशा बत्तख की तरह व्यवहार रखो. सतह पर एकदम शांत , परंतु सतह के नीचे दीवानों की तरह पैडल मारते हुए |

-– जेकब एम ब्रॉदे

 

Quote9 in Hindi:

जैसे जैसे हम बूढ़े होते जाते हैं, सुंदरता भीतर घुसती जाती है |

-– रॉल्फ वाल्डो इमर्सन

 

Quote10 in Hindi:

अव्यवस्था से जीवन का प्रादुर्भाव होता है , तो अनुक्रम और व्यवस्थाओं से आदत |

-– हेनरी एडम्स

 

Quote11 in Hindi:

जब आपके पास कोई पैसा नहीं होता है तो आपके लिए समस्या होती है भोजन का जुगाड़. जब आपके पास पैसा आ जाता है तो समस्या सेक्स की हो जाती है. जब आपके पास दोनों चीज़ें हो जाती हैं तो स्वास्थ्य समस्या हो जाती है. और जब सारी चीज़ें आपके पास होती हैं, तो आपको मृत्यु भय सताने लगता है.

-– जे पी डोनलेवी

 

Quote12 in Hindi:

दुनिया में सिर्फ दो सम्पूर्ण व्यक्ति हैं – एक मर चुका है, दूसरा अभी पैदा नहीं हुआ है.

 

Quote13 in Hindi:

प्रसिद्धि व धन उस समुद्री जल के समान है, जितना ज्यादा हम पीते हैं, उतने ही प्यासे होते जाते हैं.

 

Quote14 in Hindi:

हम जानते हैं कि हम क्या हैं, पर ये नहीं जानते कि हम क्या बन सकते हैं.

– – शेक्सपीयर

Life quotes in Hindi

Quote15 in Hindi:

दूब की तरह छोटे बनकर रहो. जब घास-पात जल जाते हैं तब भी दूब जस की तस बनी रहती है |

– गुरु नानक देव

 

Quote16 in Hindi:

ठोकर लगती है और दर्द होता है तभी मनुष्य सीख पाता है |

-– महात्मा गांधी

 

Quote17 in Hindi:

मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु उसका अज्ञान है |

-– चाणक्य

 

Quote18 in Hindi:

जीवन एक रहस्य है, जिसे जिया न जा सकता है, जी कर जाना भी जा सकता है लेकिन गणित के प्रश्नों की भांति उसे हल नहीं किया जा सकता। वह सवाल नहीं – एक चुनौती है, एक अभियान है।

– ओशो

 

Quote19 in Hindi:

मेरी समझ में मनुष्य का व्यक्तिगत अस्तित्व एक नदी की तरह का होना चाहिए। नदी प्रारंभ में बहुत पतली होती है। पत्थरों, चट्टानों, झरनों को पार करके मैदान में आती है, एक क्रम से उसका विस्तार होता है, फिर भी बड़ी मन्थर गति से बहती है और बिना क्रम भंग किये अंत में समुद्र में विलीन हो जाती है। समुद्र में अपने अस्तित्व को समाप्त करते समय वह किसी भी प्रकार की पीड़ा का अनुभव नहीं करती जो वृद्ध परुष जीवन को इस रूप में देखता है, मृत्यु के भय से मुक्त रहता है।

– बर्ट्रेंड रसेल

Life quotes in Hindi

Quote20 in Hindi:

कबिरा यह तन खेत है, मन, बच, करम किसान।

पाप, पुन्य दुइ बीज हैं, जोतैं, बवैं सुजान।।

—-सन्त कबीर

 

Quote21 in Hindi:

कबिरा यह तन खेत है, मन, बच, करम किसान।

पाप, पुन्य दुइ बीज हैं, जोतैं, बवैं सुजान।।

—-सन्त कबीर

 

Quote22 in Hindi:

विषयों का चिंतन करने वाले मनुष्य की उन विषयों में आसक्ति हो जाती है। आसक्ति से उन विषयों की कामना उत्पन्न होती है और कामना में विघ्न पड़ने से क्रोध उत्पन्न होता है। क्रोध से मूढ़ता और बुद्धि भ्रष्टता उत्पन्न होती है। बुद्धि के भ्रष्ट होने से स्मरण-शक्ति विलुप्त हो जाती है, यानी ज्ञान शक्ति का नाश हो जाता है। और जब बुद्धि तथा स्मृति का विनाश होता है, तो सब कुछ नष्ट हो जाता है।

–गीता (अध्याय 2/62, 63)

 

 

Quote23 in Hindi:

विवेक जीवन का नमक है और कल्पना उसकी मिठास । एक जीवन को सुरक्षित रखता है और दूसरा उसे मधुर बनाता है ।

–अज्ञात

Life quotes in Hindi

Quote24 in Hindi:

मेहनत करने से दरिद्रता नहीं रहती, धर्म करने से पाप नहीं रहता, मौन रहने से कलह नहीं होता और जागते रहने से भय नहीं होता |

–चाणक्य

 

Quote25 in Hindi:

आपत्तियां मनुष्यता की कसौटी हैं । इन पर खरा उतरे बिना कोई भी व्यक्ति सफल नहीं हो सकता ।

–पं रामप्रताप त्रिपाठी

Life quotes in Hindi

Quote26 in Hindi:

कष्ट और विपत्ति मनुष्य को शिक्षा देने वाले श्रेष्ठ गुण हैं। जो साहस के साथ उनका सामना करते हैं, वे विजयी होते हैं ।

–लोकमान्य तिलक

 

Quote27 in Hindi:

कष्ट और विपत्ति मनुष्य को शिक्षा देने वाले श्रेष्ठ गुण हैं। जो साहस के साथ उनका सामना करते हैं, वे विजयी होते हैं ।

–लोकमान्य तिलक

 

Quote28 in Hindi:

प्रकृति, समय और धैर्य ये तीन हर दर्द की दवा हैं ।

— अज्ञात

 

Quote29 in Hindi:

जैसे जल द्वारा अग्नि को शांत किया जाता है वैसे ही ज्ञान के द्वारा मन को शांत रखना चाहिये |

— वेदव्यास

Life quotes in Hindi

Quote30 in Hindi:

जो अपने ऊपर विजय प्राप्त करता है वही सबसे बड़ा विजयी हैं ।

–गौतम बुद्ध

 

Quote31 in Hindi:

वही उन्नति करता है जो स्वयं अपने को उपदेश देता है। -स्वामी रामतीर्थ

 

Quote32 in Hindi:

अपने विषय में कुछ कहना प्राय:बहुत कठिन हो जाता है क्योंकि अपने दोष देखना आपको अप्रिय लगता है और उनको अनदेखा करना औरों को ।

–महादेवी वर्मा

 

Quote33 in Hindi:

जैसे अंधे के लिये जगत अंधकारमय है और आंखों वाले के लिये प्रकाशमय है वैसे ही अज्ञानी के लिये जगत दुखदायक है और ज्ञानी के लिये आनंदमय |

— सम्पूर्णानंद

 

Quote34 in Hindi:

बाधाएं व्यक्ति की परीक्षा होती हैं। उनसे उत्साह बढ़ना चाहिये, मंद नहीं पड़ना चाहिये ।

— यशपाल

 

List of all Hindi Quotes
सभी विषयों पर हिंदी सुविचार की लिस्ट

 

 

Search Tags

Life quotes in Hindi, Quotes about Life in Hindi, Life in Hindi, Hindi Quotes on Life, Thoughts about Life in Hindi, Life Thoughts in Hindi, Hindi Thoughts on Life, Quotations about Life in Hindi, Life Quotations in Hindi, Hindi Quotations on Life, Life Whatsapp status in Hindi, Life Status in Hindi,

 

Jivan Status in Hindi, Jivan Status in Hindi, Jivan Whatsapp Status in Hindi, Jivan Whatsapp Status in Hindi,

 

जीवन पर अनमोल वचन, जीवन पर सुविचार, जीवन हिंदी में, जीवन पर कथन, जीवन पर उद्धरण,

 

 

दोस्तों को शेयर कीजिये

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Net In Hindi.com