नील डिग्रास टायसन के बारे में रोचक बातें  Neil deGrasse Tyson in hindi

नील डिग्रास टायसन Neil deGrasse Tyson in hindi 2
दोस्तों को शेयर कीजिये

कोस्मोलोजिस्ट नील डिग्रास टायसन  Neil deGrasse Tyson

एस्ट्रोफिजिसिस्ट और कोस्मोलोजीस्ट  नील डिग्रासे टायसन अक्सर हमें टेलीविजन पर इस ब्रह्मांड के बारे में आश्चर्यजनक बातें बताते हुए नजर आते हैं लेकिन उनके बारे में कम ही लोग जानते हैं, नील  एक  अमेरिकी एस्ट्रोफिजिसिस्ट  वैज्ञानिक है,  इन्होंने ब्रह्मांड और कॉस्मोलॉजी पर कई  रोचक किताबें लिखी है तथा कई डॉक्यूमेंट्री में होस्ट की भूमिका निभाई है. नील डिग्रासे टायसन पूरे विश्व में काफी लोकप्रिय हैं क्योंकि वह कॉस्मोलॉजी और एस्ट्रोनॉमी के जटिल विषय को आसानी से आम जनता को समझा देते हैं, नील डिग्रासे टायसन नोवा साइंस शो को होस्ट करते हैं और अक्सर कई वैज्ञानिक डॉक्युमेंट्रीज में दिखाई दे जाते हैं.

नील डिग्रासे टायसन की प्रारंभिक जिंदगी Neil deGrasse Tyson early life

नील डिग्रासे टायसन का जन्म 5 अक्टूबर 1958 को न्यूयॉर्क शहर के मेनहेटन इलाके में हुआ था, उनकी मां का नाम सुन्चिता मारिया टायसन है जो की जेरोंतोलोजिस्ट Gerontologist थी  उनकी मां Puerto Rican  मूल की थी,  नील के पिता Cyril deGrasse Tyson थे  जोकि  एक समाजशास्त्री थे.

नील डिग्रासे टायसन को एस्ट्रोनॉमी में दिलचस्पी कैसे हुई? How Neil deGrasse get interested in astronomy.

नील डिग्रास टायसन Neil deGrasse Tyson in hindi

नील डिग्रासे टायसन जब स्कूल में थे तब वह हाई स्कूल के फिजिकल साइंस जनरल के एडिटर इन चीफ थे, लेकिन एस्ट्रोनॉमी  मैं उनकी अत्यधिक दिलचस्पी बचपन की एक घटना से बनी,  जब वह 9 साल के थे तब वह हाइडेन प्लैनेटेरियम स्काई थिएटर देखने के लिए गए, स्काई थिएटर में चमकते तारों को देख कर वह अत्यधिक आश्चर्यचकित हुए और उनकी दिलचस्पी एस्ट्रोनॉमी में हुई वे कहते हैं कि चमकते हुए तारों का वह द्रश्य बहुत सुन्दर था उसकी छवि मेरे हृदय पर अंकित हो गई,  इसके बाद मेरे पास कोई और च्वाइस नहीं थी मुझे ऐसा लगा जैसे कि यूनिवर्स मुझे बुला रहा है,  अपने स्कूल की पढ़ाई के दौरान टायसन ने हाइडेन प्लैनिटोरियम के कई कोर्स किए उन्होंने कहा कि यह उनकी जिंदगी के रचनात्मक साल थे.

नील डिग्रासे टायसन किन व्यक्तियों से  इंस्पायर हुए? How Neil deGrasse Tyson inspired?

नील डिग्रासे टायसन ने अपने किशोरावस्था में एस्ट्रोनॉमी का खूब अध्ययन किया और वह 15 साल की उम्र में ही एस्ट्रोनॉमी के समूहों में लेक्चर देने लगे. हाइडेन प्लैनेटेरियम के डायरेक्टर डॉ. मार्क चार्टलैंड का बहुत अधिक प्रभाव पड़ा, और वह उनके पहले रोल मोडल बन गए, उनकी उत्साह से पढ़ाने की स्टाइल और ह्यूमर को देखकर ही नील को यह लगा की उन्हें भी यूनिवर्स के बारे में इसी तरह दूसरों को बताना चाहिए.

Carl sagan and Neil deGrasse Tyson

नील अंडरग्रैजुएट स्टडी के लिए कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में गए,  इस यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए प्रसिद्ध कॉस्मोलॉजिस्ट  कार्ल सागान  ने उनकी काफी मदद की, नील जब  सिर्फ 17 वर्ष के थे तब वे  कॉस्मोलॉजिस्ट  कार्ल सागान से मिलने उनके घर पहुंचे, उनकी दयालुता देखकर नील बहुत प्रभावित हुए जब कार्ल सागान ने उनसे कहा कि अगर तुम्हारी बस नहीं आती है तो तुम आज मेरे घर पर ही रुक सकते हो,  नील कहते हैं कि

“मैं हमेशा से यह  जानता था कि मैं एक एस्ट्रोनोमर बनना चाहता हूं परंतु उस दिन  मुझे पता चला कि मैं किस तरह का इन्सान बनना चाहता हूं.” इस तरह कार्ल सागान  के व्यक्तित्व ने उन्हें बहुत प्रभावित किया.

Carl sagan and Neil deGrasse Tyson in hindi

नील डिग्रासे टायसन की डॉक्यूमेंट्री और किताबें books of Neil deGrasse Tyson

 विश्व प्रसिद्ध डॉक्यूमेंट्री कॉसमॉस जिसे कार्ल सागान  ने प्रस्तुत किया था उसके दूसरे भाग को नील डिग्रासे टायसन ने प्रस्तुत किया है,  इस विश्व प्रसिद्ध डॉक्यूमेंट्री में नील डिग्रासे टायसन हमें पूरे यूनिवर्स की एक आश्चर्यजनक यात्रा पर ले जाते हैं.  इसके अलावा नील डिग्रासे टायसन के कई डॉक्यूमेंट्री उपलब्ध है जिसमें वह आसान तरीके से यूनिवर्स के बारे में हमें बताते हैं.

नील डिग्रासे टायसन ने कई रोचक किताबें लिखी हैं इनमें से कुछ इस प्रकार है

नील डिग्रासे टायसन  की किताबें आसानी से खरीदने के लिए यहां पर क्लिक करें

नील डिग्रासे टायसन की किताबें 

नील डिग्रासे टायसन की डॉक्यूमेंट्री इस लिंक से प्राप्त करें 

नील डिग्रासे टायसन की डॉक्यूमेंट्री

नील डिग्रास टायसन की किताबें Books

  • Merlin’s Tour of the Universe (1st ed. 1989; 2nd ed. 1998).
  • Universe Down to Earth (1994).
  • Just Visiting This Planet (1998)..
  • One Universe: At Home in the Cosmos (2000).
  • Cosmic Horizons: Astronomy at the Cutting Edge (2000).
  • City of Stars: A New Yorker’s Guide to the Cosmos (2002)
  • My Favorite Universe (a 12-part lecture series) (2003).
  • Origins: Fourteen Billion Years of Cosmic Evolution (co-authored with Donald Goldsmith) (2004)..
  • The Sky Is Not the Limit: Adventures of an Urban Astrophysicist (2004).
  • Death by Black Hole: And Other Cosmic Quandaries (2007)..
  • The Pluto Files: The Rise and Fall of America’s Favorite Planet (2009). .
  • Space Chronicles: Facing the Ultimate Frontier (2012).
  • Welcome to the Universe: An Astrophysical Tour
  • Astrophysics for People in a Hurry (2017)..
  • Accessory to War: The Unspoken Alliance Between Astrophysics and the Military (2018, with Avis Lang).

 

दोस्तों को शेयर कीजिये

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Net In Hindi.com