Paheli in Hindi – एक मज़ेदार चीनी पहेली
इक बार चीन में एक किसान को किसी वजह से मौत की सजा सुना दी गयी.
जज ने उसे एक वाक्य बोलने को कहा जिसके आधार पर उसकी मौत की सजा का तरीका तय किया जा सके.
जज ने कहा अगर तुम्हारा कथन झूठ होगा तो तुम्हे फांसी पर लटका दिया जायेगा , और अगर तुम्हारा
कथन सच होगा तो तुम्हे सूली पर लटकाकर मारा जायेगा।
किसान चतुर था, उसने कुछ देर सोचकर एक वाक्य बोला। कुछ देर बाद सभी को आश्चर्य हुआ जब उसे आज़ाद कर दिया गया,
क्यों की जज उसकी सजा का तरीका तय कर पाने में असमर्थ था।
तो बताइये उस किसान ने एसा क्या कहा जिससे की जज उसकी सजा तय नहीं कर पाया।
किसान ने जवाब दिया “ मुझे फांसी पर लटकाकर मारा जायेगा”
अगर इस कथन को सत्य माना जाये तो किसान को सूली पर लटकाकर मरने की सजा मिलती, पर तब यह कथन झूठ हो जाता
और अगर यह कथन झूठ माना जाये तो किसान को फांसी की सजा मिलती पर तब यह कथन सच हो जाता
अपने जवाब कमेंट्स में लिखें।
20
Tum mujhe suli pe latka ke mar do fir fassi de do
Pahle faasi do fir suli par latka dena
Tumhare head per 50 00000ball hai.
I am mistake