Umeed motivational thoughts in hindi

दोस्तों को शेयर कीजिये

 उम्मीद प्रेरक विचार हिंदी में

दोस्तों इस पेज पर हम आपके लिए पेश कर रहे हैं कुछ बेस्ट Umeed motivational thoughts in hindi  ये motivational thoughts टेक्स्ट और बेहतरीन फोटोज और images के रूप में भी दिए जा रहे हैं जिससे की आप इन प्रेरक विचारों को आसानी से डाउनलोड और शेयर कर सके.

इन Umeed motivational thoughts in hindi           को आप अपने facebook, whatsapp, instagram, twiter, hello जेसे सोशल मिडिया पर अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं या इन्हें अपने स्टेटस के रूप में यूज़ कर सकते हैं.

Umeed motivational thoughts in hindi 1 to 10

ख़ुश रहने का बस एक ही मंत्र है उम्मीद    बस ख़ुद से रखो किसी और इंसान से नही

Umeed motivational thoughts in hindi

जब दुनिया कहती है   “तुमसे न हो पाएगा”   तभी दिल के एक कोने से उम्मीद   कहती है   “एक बार और कोशिशकरो यार   तुम कर सकते हो”

Umeed motivational thoughts in hindi 2

उम्मीद    ही है,जो न दिखाई देने वाली चीजों को देखती है।   स्पर्श न की जा सकने वाली चीजों को महसूस करती है।और असंभव लगने वाली चीजों को साकार कर देती है।

Umeed motivational thoughts in hindi 3

कभी भी उम्मीद    का दामन ना छोड़ें।कोई नहीं जानता कि आपके लिएअगली सुबह क्या अच्छा होने वाला है।

कोशिशकर हल निकलेगा   आज नहीं तो कल निकलेगा   अर्जुन के तीर सा साध   मरुस्थल से भी जल निकलेगा   तू मेहनत कर पौधें को पानी दे   बंजर जमीन से भी फल निकलेगा   ताक़त जुटा, हिम्मत को आग दे   फौलाद का भी बल निकलेगा   जिन्दा रख तू दिल में उम्मीदों को   गरल के समन्दर से भी गंगाजल निकलेगा   कोशिशजारी रख कुछ कर गुजरने की,   जो हैं आज थमा थमा सा, वो भी चल निकलेगा

जब आप बेहतरीन की उम्मीद    करते हैं,तो आपके मनमस्तिष्क में भी   बेहतरीन करने की तरंगे पैदा होती हैंऔर आप वाकई सर्वश्रेष्ठ करने के लिए तैयार हो जाते हैं।

लोगों की उम्मीदों से बहुत आगे बढ़ जाओ।असल में हमें कोई बहुत असाधारण काम नहीं करने,बल्कि साधारण कामों को ही असाधारण रूप से बेहतर करना है।

हम खुद से क्या उम्मीद    लगाते हैं,इसी पर हमारी सफलता और हमारी सीमाएं निर्भर करती हैं।क्योंकि हमारा दिमाग जिस तरह से सोचेगा,वैसे ही हम काम करना शुरू कर देंगे।

उम्मीद    कभी हमें छोड़ कर नहीं जाती जल्दबाज़ी में हम ही उसे छोड़ देतें है

उम्मीद    पे तो पूरी दुनिया टिकी है हम ज़िद्दी है अपनी जिद पर टिके रहेंगे

जिससे कोई उम्मीद    नहीं होती  अक्सर वही लोग कमाल किया करते है

भाग्य पर जितना ज्यादा यकीन करोगे वह उतना ही निराश करेगा कर्म पर जितना  जोर दोगे वह उतना ही ज्यादा उम्मीद    देगा

 

Umeed motivational thoughts in hindi 11 to 20

हारने का डर हो तो जीतने की उम्मीद    कभी मत रखना

भाग्य से “उम्मीद   ”  अकसर निराशा देती है…  मगर कर्म में “विश्वास ” “उम्मीद   ” से भी अधिक देता है…

दुनिया की ज्यादातर महत्वपूर्ण चीजें उन लोगों द्वारा प्राप्त की गई हैं, जो कोई भी उम्मीद    नहीं होने के बावजूद भी हमेसा अपने प्रयास में लगे रहते हैं।’

अच्छे इन्सान की सब से पहली और सब से आखिरी निशानी ये हैं कि वो उन लोगों की भी इज्जत करता है जिन से उसे किसी किस्म के फायदे की उम्मीद    नही होती ।.

इज्जत भी मिलेगी , दौलत भी मिलेगीसेवा करो माँ बाप की , जन्नत भी मिलेगी  शुभ सवेरा बंद किस्मत के लिए कोई ताली नहीं होती सुख उम्मीदों के लिए कोई डाली नहीं होतीजो झुक जाए माँ बाप के चरणों में , उसकी झोली कभी ख़ाली नहीं होती

ईमानदारी सबसे महंगा उपहार है सस्ते लोगों से इसकी उम्मीद    रखना बेकार है

उम्मीदों” से बंधा,  एक जिद्दी परिंदा है इंसान   जो घायल भी  “उम्मीदों” से है और, जिन्दा  भी “उम्मीदों” पर हैं..

किसी से रूठ कर.. दरवाज़े भले बंद करिए.. पर… एक खिड़की ज़रूर खुली रखिए, गुंज़ाइश की.. उम्मीदों की.. !!

ज़िंदगी में   चीजें कभी मत छोड़ना मुस्कराना और उम्मीद  

दुनियाँ में अगर कुछ छोड़ने जैसा है तो दुनियाँ से उम्मीद    करना छोड़ दो।”

 

Umeed motivational thoughts in hindi  21 to 25  

बहुत सौदे होते हैं संसार में,   मगर..   सुख बेचने वाले   और   दुःख खरीदने वाले नहीं   मिलतें,    पता नहीं क्यों ?   लोग रिश्ते छोड़ देते हैं   लेकिन जिद नहीं..!    उम्मीद    कभी हमें   छोड़ कर नहीं जाती …   जल्दबाजी में हम ही   उसे छोड़ देते हैं …

मीठा सा होता है सफर यह ज़िंदगी काबस कड़वाहट तो किसी से ज़्यादा उम्मीदें रखने से होती हैं

यहां अपने साथ छोड़ देतें है और  तुम गैरों से उम्मीद    लगाए बैठे हो

समयको नष्ट करती हैं ये   चीजें . हमेशा टेलीविजन देखना. आप अकेलापन अनुभव करते हैं, सिर्फ इसीलिए किसी रिश्ते में रहना।. बिन मांगे दूसरों की समस्याएं सुलझाते रहना।. सभी के साथ बहस करके खुद को बेहतर बताने की कोशिशकरना. निरंतर इस बात के लिए शिकायत करते रहना जो आप भूतकाल में बदल सकते थे।. लगातार कोई ऐसा काम करते रहना जो आपके माता पिता चाहते हैं, लेकिन आप उसे बिल्कुल भी खुश नहीं है।. किसी ऐसे इंसान से प्यार की उम्मीद    करते रहना जो वास्तव में आपसे बिल्कुल प्यार नहीं करता।   ये बातें ज़िंदगी में जितनी जल्दी समझ जाएंगे उतना ही बेहतर है

सहयोग एक बहुत ही मँहगी चीज़ है   इसकी हर किसी से उम्मीद    न रखें   क्योंकि   बहुत ही कम लोग दिल   के धनवान होते हैं ।

सुबह का मतलब केवल सूर्योदय नहीं होता, यह सृष्टि की खूबसूरत घटना हैजहां अंधकार को मिटाकरसूरज नई उम्मीदों का उजाला फैलाता हैबिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म हे,..ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम हे..अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम हे..जिन्दगी का नाम ही कभी खुशी कभी गम हैं ।

 

Next PageAll Pages

 

दोस्तों हर रोज़ कम से कम एक Umeed motivational thoughts in hindi          पढने और शेयर करने की आदत बना लीजिये, अगर आप सुबह सुबह सबसे पहले ये काम करे तो आपका दिन भर पॉजिटिव मूड बना रहेगा और आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के संघर्ष में जुटे रहेंगे.

प्रेरणादायक कहानियां – Inspirational stories in hindi (wisdom और प्रेरणा देने वाली शानदार कहानियां)

दोस्तों को शेयर कीजिये
Net In Hindi.com