Work quotes in Hindi कर्म पर अनमोल वचन

दोस्तों को शेयर कीजिये
Work quotes in Hindi
Work quotes in Hindi कर्म पर अनमोल वचन

Work quotes in Hindi

कर्म पर अनमोल वचन

 

Quote1 in Hindi: ज्ञानं भार: क्रियां बिना ।आचरण के बिना ज्ञान केवल भार होता है ।— हितोपदेश

 

Quote2 in Hindi: उद्यमेन हि सिध्यन्ति कार्याणि न मनोरथै: ।नहिं सुप्तस्य सिंहस्य प्रविशन्ति मुखे मृगाः ॥

कार्य उद्यम से ही सिद्ध होते हैं , मनोरथ मात्र से नहीं । सोये हुए शेर के मुख में मृग प्रवेश नहीं करते ।

— हितोपदेश

 

Quote3 in Hindi: कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन् ।

( कर्म करने में ही तुम्हारा अधिकार है , फल में कभी भी नहीं )

— गीता

 

Quote4 in Hindi: देहि शिवा बर मोहि इहै , शुभ करमन तें कबहूँ न टरौं ।

जब जाइ लरौं रन बीच मरौं , या रण में अपनी जीत करौं ॥

— गुरू गोविन्द सिंह

Work quotes in Hindi

Quote5 in Hindi: निज-कर-क्रिया रहीम कहि , सिधि भावी के हाथ ।

पांसा अपने हाथ में , दांव न अपने हाथ ॥

 

Quote6 in Hindi: जो क्रियावान है , वही पण्डित है । ( यः क्रियावान् स पण्डितः )

सकल पदारथ एहि जग मांही , करमहीन नर पावत नाही ।

— गो. तुलसीदास

 

Quote7 in Hindi: जीवन की सबसे बडी क्षति मृत्यु नही है । सबसे बडी क्षति तो वह है जो हमारे अन्दर ही मर जाती है ।

— नार्मन कजिन

 

Quote8 in Hindi: आरम्भ कर देना ही आगे निकल जाने का रहस्य है ।

– सैली बर्जर

 

Quote9 in Hindi: जो कुछ आप कर सकते हैं या कर जाने की इच्छा रखते है उसे करना आरम्भ कर दीजिये । निर्भीकता के अन्दर मेधा ( बुद्धि ), शक्ति और जादू होते हैं ।

— गोथे

Work quotes in Hindi

Quote10 in Hindi: छोटा आरम्भ करो , शीघ्र आरम्भ करो ।

 

प्रारम्भ के समान ही उदय भी होता है । ( प्रारम्भसदृशोदयः )

— रघुवंश महाकाव्यम्

 

Quote11 in Hindi: पराक्रम दिखाने का समय आने पर जो पीछे हट जाता है , उस तेजहीन का पुरुषार्थ सिद्ध नही होता ।

 

यो विषादं प्रसहते विक्रमे समुपस्थिते ।

तेजसा तस्य हीनस्य पुरुषार्थो न सिद्धयति ॥

– – वाल्मीकि रामायण

 

Quote12 in Hindi: हजारों मील की यात्रा भी प्रथम चरण से ही आरम्भ होती है ।

— चीनी कहावत

 

Quote13 in Hindi: सम्पूर्ण जीवन ही एक प्रयोग है । जितने प्रयोग करोगे उतना ही अच्छा है ।

— इमर्सन

Work quotes in Hindi

Quote14 in Hindi: सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप चौबीस घण्टे मे कितने प्रयोग कर पाते है ।

— एडिशन

Quote15 in Hindi: उच्च कर्म महान मस्तिष्क को सूचित करते हैं ।

— जान फ़्लीचर

 

Quote16 in Hindi: मानव के कर्म ही उसके विचारों की सर्वश्रेष्ठ व्याख्या है ।

— लाक

 

Quote17 in Hindi: ईश्वर से प्रार्थना करो, पर अपनी पतवार चलाते रहो.

 

Quote18 in Hindi: जो जैसा शुभ व अशुभ कार्य करता है, वो वैसा ही फल भोगता है |

– वेदव्यास

 

Quote19 in Hindi: अकर्मण्य मनुष्य श्रेष्ठ होते हुए भी पापी है।

– ऐतरेय ब्राह्मण-३३।३

Work quotes in Hindi

Quote20 in Hindi: जब कोई व्यक्ति ठीक काम करता है, तो उसे पता तक नहीं चलता कि वह क्या कर रहा है पर गलत काम करते समय उसे हर क्षण यह ख्याल रहता है कि वह जो कर रहा है, वह गलत है।

– गेटे

 

Quote21 in Hindi: उच्च कर्म महान मस्तिष्क को सूचित करते हैं ।

— जान फ़्लीचर

 

Quote22 in Hindi: मानव के कर्म ही उसके विचारों की सर्वश्रेष्ठ व्याख्या है ।

— जान लाक

 

Quote23 in Hindi: मनुष्य जितना ज्ञान में घुल गया हो उतना ही कर्म के रंग में रंग जाता है ।

–विनोबा

Work quotes in Hindi

Quote24 in Hindi: सही स्थान पर बोया गया सुकर्म का बीज ही महान फल देता है ।

— कथा सरित्सागर

 

Quote25 in Hindi: भलाई का एक छोटा सा काम हजारों प्रार्थनाओं से बढकर है । ~ मदर टेरेसा

 

 

List of all Hindi Quotes
सभी विषयों पर हिंदी सुविचार की लिस्ट

 

Search Tags

Work quotes in Hindi, Quotes about Work in Hindi, Work in Hindi, Hindi Quotes on Work, Thoughts about Work in Hindi, Work Thoughts in Hindi, Hindi Thoughts on Work, Quotations about Work in Hindi, Work Quotations in Hindi, Hindi Quotations on Work, Work Whatsapp status in Hindi, Work Status in Hindi,

Karm Status in Hindi, Karm Status in Hindi, Karm Whatsapp Status in Hindi, Karm Whatsapp Status in Hindi,

कर्म पर अनमोल वचन, कर्म पर सुविचार, कर्म हिंदी में, कर्म पर कथन, कर्म पर उद्धरण,

 

दोस्तों को शेयर कीजिये

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Net In Hindi.com