110 Jivan motivational quotes in hindi

दोस्तों को शेयर कीजिये

110 जीवन प्रेरक विचार हिंदी में

दोस्तों इस पेज पर हम आपके लिए पेश कर रहे हैं कुछ बेस्ट Jivan motivational quotes in hindi. ये motivational thoughts टेक्स्ट और बेहतरीन फोटोज और images के रूप में भी दिए जा रहे हैं जिससे की आप इन प्रेरक विचारों को आसानी से डाउनलोड और शेयर कर सके.

इन Jivan motivational quotes in hindi को आप अपने facebook, whatsapp, instagram, twiter, hello जेसे सोशल मिडिया पर अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं या इन्हें अपने स्टेटस के रूप में यूज़ कर सकते हैं.

 

Jivan motivational quotes in hindi 1 to 25

आपकी ज़िंदगी आपके सपनों का प्रतिबिंब होती है,आप जैसा जीवन जीना चाहते हैं वैसे ही सपने देखें और फिर उन्हें साकार करने के लिए प्रयास शुरू कर दें।

कामयाबी और नाकामयाबी दोनो   ज़िन्दगी के अहम हिस्से है   और दोनों ही किसी के जीवन   में स्थायी नही है

Jivan motivational quotes in hindi

मैंने अपनी ज़िंदगी मेंयह बहुत गौर से देखा है किवे लोग जो जीवन में सफल हैं,वे अवसरों का इंतजार नहीं करतेबल्कि खुद ही अवसर निर्मित करकेउसे सफलता में बदल देते हैं।

Jivan motivational quotes in hindi

एक उल्लास पूर्ण जीवन जीना सिर्फ तभी संभव होगा जब आप ज़िंदगी की अनिश्चिताओं पर नाच सके

कही ज़िद पूरी … कही जरूरत भी अधूरी…..  कही सुगंध भी नहीं.. कहीं .. पूरा जीवन कस्तूरी.!  इसीका नाम तो है  ज़िंदगी…….

ज़िंदगी जीने का मकसद खास होना चाहिए और अपने आप पर विश्वास होना चाहिएजीवन में खुशियों की कोई कमी नहींबस जीने का अंदाज होना चाहिए

ये ज़िंदगी का रंगमंच है दोस्तो,यहां सभी को नाटक करना पड़ता है,,वैज्ञानिक ढूंढ रहे हैं किमंगल पर जीवन है या नहींऔर हम ढूंढ रहे हैं कि जीवन में मंगल है या नहीं,,,

तेरे गिरने में तेरी हार नहीं   तू इंसान है अवतार नहीं   गिर,उठ, चल,दौड़ फिर भाग   क्योंकि जीवन संक्षिप्त है   इसका कोई सार नहीं

जीवन मे ऊँचा उठने के लिए   किसी डिग्री की जरूरत नही   अच्छे शब्द ही इंसान को   बादशाह बना देते है

जीवन प्रेरक विचार हिंदी में

जिस शिक्षा से हम अपनाजीवन निर्माण कर सके   मनुष्य बन सके   सुचरित्र गठन कर सके   और विचारों का सामंजस्य कर सके   वही वास्तव में शिक्षा कहलानेके योग्य है

जीवन से जीवन की शुरुआत होती है।   ऊर्जा से ही ऊर्जा निर्मित होती है।   और खुद को खर्च करने से ही इंसान धनवान बनता है।   जैसे आप प्रयास करेंगे, वैसे ही आपको परिणाम मिलेंगे।

मैदान में हारा हुआ इंसान   फिर से जीत सकता है   लेकिन   मन से हारा हुआ इंसान   कभी नहीं जीत सकता   इसलिए आपके जीवन में किसी भी   प्रकार की विकट परिस्थिति आ जाए   फिर भी जीत का विश्वास   मन में बनाये रखे

इंसान कोशिश यही करे की वो दुसरो की गलतियों से सिख ले , क्योकि किसी के भी इतना जीवन नहीं है कि वो गलतियां कर के सीखे .

करम” की “गठरी” “लाद” के “जग” में फिरे “इंसान”…  “जैसा” करे “वैसा” “भरे” “विधि” का यहीं “विधान”…  “कर्म” करे “किस्मत” बनें “जीवन” का ये “मर्म”..  “प्राणी” तेरे “भाग्य” में तेरा अपना “कर्म”….

किसी भी इंसान के जीवन स्तर को   इस तरह आंका जा सकता है किबेहतरीन पाने के लिए उसकी प्रतिबद्धता कितनी है।   इससे फर्क नहीं पड़ता किवह किस क्षेत्र में काम कर रहा है।

जीवन में ऊँचा उठने के लिए किसी डिग्री की जरुरत नहीं, अच्छे शब्द ही इंसान को बादशाह बना देते हैं…     “जीवन को केवल दो ही शब्द नष्ट करते हैं। पहला, अहम और दूसरा, वहम।”

मनुष्य को हमेशा यह नही सोचना चाहिए की वो अपने जीवन में कितना खुश है, बल्कि यह सोचना चाहिये की उस मनुष्य की वजह से दूसरे कितने खुश हैं।

रत्न तो लाख मिले   एक ह्रदय धन न मिला,   दर्द हर वक्त मिला,   चैन किसी क्षण न मिला,   ढूँढ़ते-ढूँढ़ते ढल गई   धूप जीवन की मगर,   दूसरी बार लौट के हमें   बचपन न मिला…!    आपके कर्म ही आपकी पहचान है   वरना एक नाम के हजारो इंसान है

अगर आप जीवन के सफर मेंकिसी लक्ष्य को पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैतो इसका मतलब यह नहीं कि आप असफल हो रहे है   इसका अर्थ है जल्द ही आपको सफलता मिलने वाली है

अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करोऔर सभी दूसरे विचार  को   अपने दिमाग से निकाल दोयही सफलता की कुँजी है

कौन सी आदतें हैं जो दर्शाती हैं कि आप अपना जीवन बर्बाद कर रहे हो?  आप उठते हैं और बिस्तर पर फोन पर घंटों बिताते हैं। आप करियर से ज्यादा मनोरंजन पसंद करते हैं। आपके पास जीवन लक्ष्य से अधिक मित्र हैं। आप हमेशा रिश्तों, प्यार के बारे में सोचते हैं। आपको ज्ञान प्राप्त करना पसंद नहीं है। आप अखबार नहीं पढ़ते हैं। आप अपनी असफलताओं के लिए दूसरों को दोष देना पसंद करते हैं। आप पूरा दिन सोचते हैं लेकिन कुछ नहीं करते। तुम बहुत सोते हो।  आपके पास सोशल मीडिया प्रोफाइल को घूरने का समय है  लेकिन आपके पास अच्छे करियर विकल्प खोजने का समयनहीं है।  आपके पास नेटफ्लिक्स, कपड़े और जूते पर खर्च करने के लिए पैसा है, लेकिन प्रतियोगितापरीक्षा फॉर्म पर खर्च करने के लिए पैसे नहीं हैं।  आप हमेशा खुद को पीड़ित के रूप में दिखाते हैं।  आप सोशल मीडिया पर अनावश्यक बातचीत और झगड़े में व्यस्त रहते हैं।  अपने खर्च के लिए अपने मातापिता से पैसे मांगते समय आपको शर्म नहीं आती।

प्रत्येक सुबह आपको ये बताती है कि आपके जीवन का लक्ष्य अभी पूरा नही हुआ है।

लक्ष्य के बिना जीवन,बिना पता लिखे लिफाफे की तरह है,जो किसी मुकाम पर नहीं पहुँचता !!

जब आप अपने दिमाग की फिल्म स्क्रीन परप्रेरक कल्पनाशील चित्रों को चलाते हैं,   तब आपके जीवन में अद्भुत चीजें होने लगती हैं।कल्पना ज्ञान से ज्यादा महत्वपूर्ण है।आज से कुछ सालों के बाद आप अपने   आप को जिस रूप में देखना चाहते है   उसी रूप में आप ख़ुद को देखे दिमाग के फ़िल्म स्क्रीन पर।

आपको अपना हीरो खुदबनाना होगा क्योंकि   बाकी लोग तो खुद के जीवनको संवारने में लगे है   फिर आप क्यों चैन से बैठे है

 

Jivan motivational quotes in hindi 26 to 50

 

जीवन में इतना तो संघर्ष कर लेना चाहिए   कि अपने बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने   के लिए दूसरों का उदाहरण न देना पड़े

जीवन हमें हमेशा दूसरा   मौका जरूर देता है   जिसे हम कल कहते हैं

हमारा जीवन हमारी सोच का ही परिणाम है   इसलिए अपनी क्षमताओं का बेहतरीन उपयोग करें।वहीं पर जहां पर आप अभी हैं   और आपके पास जो कुछ भी उपलब्ध है।

हमारा दिमाग ईश्वर का दिया हुआ   सबसे बेहतरीन तोहफा है   हम इसे किस प्रकार से विकसित   और प्रशिक्षित करते हैं   किस प्रकार से इसे काम में लेते हैं   इसी से हमारे जीवन की गुणवत्ता   प्रतिबिंबित होती है

अकेले रहने से ना डरें।   पिछली बातों को याद न करें।   सारी दुनिया की जिम्मेदारी आप पर नहीं है, यह समझें।   परिणामों के जल्दी आने की उम्मीद ना करें।   सभी को खुश रखने की कोशिश ना करें।   खुद को बेचारा न समझे।   उन चीजों पर वक्त जाया ना करें,  जो आपके नियंत्रण में नहीं है।   दूसरों को अपनी भावनाओं के साथ खिलवाड़ ना करने दें।   दूसरे लोगों की सफलता पर जलन का अनुभव ना करें।   जिम्मेदारियों से ना भागें।   एक बार कोशिश में असफलता मिलने पर प्रयास करना ना छोड़ें।   हमेशा नपे तुले जोखिम उठाने की कोशिश करें।   अपने सपनों का पीछा करें ना कि लोगों का।   खुद से प्यार करना सीखें उसके बाद सब ठीक होता चला जाएगा।   आप जितना सोचते हैं, आप उससे कहीं ज्यादा काबिल हैं।   जब तक कोई काम हो नहीं जाता वह असंभव ही लगता है।   जिस चीज की कीमत होती है वह आसानी से हासिल नहीं होती।   आप की एकमात्र सीमा आप खुद ही हैं।   किसी चीज का इंतजार ना करें, क्योंकि जीवन की गति बहुत ही तेज है।

अपने जीवन में सफल होने के लिए   उन समस्याओं को भूल जाइए   जिनका आपने सामना किया   लेकिन उन समस्याओं से   मिलने वाली सीख को मत भूलिए

आपके जीवन में चाहे लाख परेशानियां आये,परंतु यदि आपको कभी न हार मानने की आदत है   तो आपकी जीत शत प्रतिशत तय है

कठिनाइयाँ सीखने के अवसर हैं,   जीवन में आगे बढ़ने के लिए और एक बेहतर व्यक्ति बनने के लिए।   यदि आप अपने जीवन को एक लंबी सीखने की प्रक्रिया के रूप में देखते हैं,तो आपके जीवन में ऐसा कुछ भी नहीं होगा जो निरर्थक हो।   सबकुछ सार्थक होगा।

जीवन मे एक बार जो फैसला कर लो   तो फिर पीछे मुड़कर मत देखना   क्योंकि पलट कर देखने वाले   इतिहास नहीं बनाते है

जीवन में कभी किसी से   अपनी तुलना मत करो   आप जैसे है सर्वश्रेष्ठ है   ईश्वर की हर रचना अपने आप में   सर्वोत्तम है अद्भुत है

जीवन में कभी भी किसी को इतना महत्व न दोकि वो तुम्हें ये कहकर हतोउत्साहित कर देकि तुमसे ये काम नहीं हो सकता   ये काम बहुत मुश्किल है या   ये काम तो मुझसे भी नहीं हो पाया

जीवन में दो ही लोग असफल होते है   एक वो जो सोचते है   लेकिन करते नहीं   दूसरे वो जो करते है   लेकिन सोचते नहीं

जीवन में मुसीबत आये तो कभी घबराना मतगिरकर उठने वाले को ही बाजीगर कहते हैं

खुद को खोजिये नहीं तो जीवन भर  आपको दूसरों की राय पर निर्भर रहना पड़ेगा

जीवन एक यात्रा है इसे जबरदस्ती तय ना करें जबरदस्त तरीक़े से तय करें

सफल जीवन के चार सुत्र मेहनत करे तो धन बने सब्र करे तो काम मीठा बोले तो पहचान बने और इज्जत करे तो नाम,

मित्र, पुस्तक, रास्ता, और विचार गलत हों तो गुमराह कर देते हैं, और यदि सही हों तो जीवन बना देतें है

ऐसे पेशे का चयन करें जो आपको दिलचस्प लगता हो, और आपको अपने जीवन में एक भी दिन काम नहीं करना पड़ेगा।    -कंफ्यूशियस

जब आप असफल हो जाये या असफलता से डर लगे तब ये कुछ लाइन्स आपके काम आ सकती है …१. इसे असफलता न समझें। इसे समय की सफलता के रूप में सोचें ।२.सबसे अच्छा शिक्षक अनुभव है जो असफलताओं से सीखता है ।३. सफलता का सबसे बड़ा अवरोध असफलता का भय है ।४. अब कोशिश नहीं करने के अलावा कोई असफलता नहीं है ।५. कोई असफलता नहीं हैं  बस अनुभव और उन पर आपकी प्रतिक्रियाएं है ।६. असफलता मुझे कभी भी पछाड़ नहीं पाएगी • सफल होने का मेरा संकल्प काफी मजबूत है।७. याद रखें कि असफलता एक घटना है, व्यक्ति नहीं जिससे डरा जाए।८. अधिकांश महान लोगों ने अपनी सबसे बड़ी सफलता अपनी सबसे बड़ी असफलता से एक कदम आगे मिली है।९. असफलता का डर एक दृष्टिकोण है जो आपको अपने जीवन में एक ही बिंदु पर रखेगा।१०. दो तरह की विफलताएं हैं  जिन्होंने सोचा और कभी नहीं किया, और जिन्होंने किया और कभी सोचा ही नहीं ।

अंतर्मन में संघर्ष और फिर भी मुस्कुराता हुआ चेहरा यही जीवन का श्रेष्ट अभिनय है

अगर आपके दिल में प्रेम हैं, तो यह आपके जीवन में आपका मार्गदर्शन करेगा प्रेम की अपनी बुद्धि व प्रज्ञा होती है

अगर निभाने की चाहत दोनों और से हो तो , जीवन क कोई भी रिश्ता विफल नहीं होता ..

अनुमान गलत हो सकता है लेकिन   अनुभव कभी गलत नहीं होता   क्योंकि अनुमान हमारे जीवन की   कल्पना होती है परंतु   अनुभव जीवन की सीख होती है

अपनी खराब आदतों पर जीत हासिल करने के समान जीवन में कोई और आनन्द नहीं होता है।

अपने जीवन में सफल होने  के लिए, उन समस्याओं को  भूल जाइए, जिनका आपने  सामना किया।लेकिन उन  समस्याओं से, मिलने वाली  सीख को मत भूलिए।

 

Jivan motivational quotes in hindi 51 to 75

 

आत्मसम्मान के लिए मर मिटना ही दिव्य जीवन है। -जयशंकर प्रसाद    आत्म गौरव नष्ट करके जीना मृत्यु से भी बुरा है। – भर्तृहरि    आत्म सम्मान की रक्षा करना हमारा सबसे पहला धर्म है। -प्रेमचंद    मानव किंतु तरुण शिशु को ही, दबना झुकना सिखलाकर। आशा करते हैं कि युवक का, ऊंचा उठा रहेगा भाल।     बिना मान तजि दीजियौ स्वर्ग हिं सुकृत समेत।   रहौ मान तौ किजियौ नरकहूं नित्य निकेत।। -वियोगी हरि

आपकी मुस्कुराहट आपके चेहरेपर भगवान के हस्ताक्षर हैं,उसको क्रोध करके मिटाने की अथवाआँसुओं से धोने की कोशिश न करे।जीवन में कभी किसी से अपनीतुलना मत करो, आप जैसे हैं, सर्वश्रेष्ठ हैं, ईश्वर की हररचना अपने आप मेंसब से उत्तम है,अदभुत है

आपको, पूरे परिवार को इस सुबह की हार्दिक शुभकामनाएं।ईश्वर आप सब को स्वस्थ, समृद्ध और सुखी बनाएँ रखे।मेरी प्रभु से प्रार्थना है कि आपके जीवन के तमाम अभाव,दिक्कतें, व्याधियाँ, आंधियाँ और परेशानियाँ सब समाप्त हो जाए।आपका दिन शुभ मंगलमय हो

इतना सुन्दर जीवन दिया हमेंकई लोगो की कुर्बानी नेफैशन ने अंधा कर दिया हमेंजोश भरी जवानी मेंक्या समझेंगे हम सौगाद मिले इस आजादी काकभी सहा नहीं दर्द हमने गुलामी का!!

इस रण का मैं खुद ही कृष्ण और खुद ही अर्जुन हूँ , रोज अपना सारथि बनकर जीवन की महाभारत लड़ता हूँ”

ईश्वर ने हमें जीवन का उपहार दिया है, ये हम पर निर्भर है कि हम स्वयं को अच्छी तरह जीने का तोहफा दें. ”

उच्चतम शिक्षा वह है जो हमें केवल जानकारी नहीं देती है बल्कि हमारे जीवन का सभी के साथ सामंजस्य बिठाती है।    -रविन्द्र नाथ टैगोर

उदय किसी का भी अचानक नहीं होता…   सूर्य भी धीरे धीरे निकलता है…और ऊपर उठता है..!    धैर्य और तपस्या जिसमें है..   ..वही संसार को प्रकाशित कर सकता है..!   जीवन में प्रसन्न व्यक्ति वह हैं   जो स्वयं का मूल्यांकन करता हैं…   दुःख़ी व्यक्ति वह हैं जो सिर्फ    दूसरों का मूल्यांकन करता है

एक अमीर और एक गरीब के जीवन में जो मूलभूत अंतर होता है, वह यह है कि अमीर लोग सबसे पहले पैसे को निवेश करते हैंऔर उसके बाद जो बचता है उसे खर्च करते हैं।लेकिन निर्धन लोग सबसे पहले खर्च करते हैंऔर जो बचता है उसे निवेश करते हैं।

एक चीज़ जो रोज घट रही है, वो है आयु।एक चीज़ जो रोज बढ़ रही है, वो है तृष्णा।एक चीज़ जो सदा एक सी रहती है,वो है विधि का विधान।”एक सुखद जीवन के लिए,मस्तिष्क में सत्यता,होठों पर प्रसन्नता औरहृदय में पवित्रता जरूरी है।जिसका मन मस्त है..उसके पास समस्त है..!!

ऐसा जीवन जियो   अगर कोई आपकी बुराई भी करे तो कोई उस पर विश्वास ना करे

कड़वी गोलियाँ चबाई नही,   निगली जाती हैं………!   उसी प्रकार जीवन में भी…..   अपमान, असफलता, धोखे    जैसी कड़वी बातों को सीधे   गटक जायें……..   उन्हें चबाते रहेंगे, यानी याद   करते रहेंगे तो जीवन कड़वा   ही होगा…………!!

कभी जीने की आशा,कभी मन की निराशा,कभी खुशियो की धूप,कभी हकीकत की छांव,कुछ खोकर कुछ पाने की आशा,शायद यही है जीवन की परिभाषा…!!!आपका दिन मंगलमय हो.

कायर व्यक्ति अपनी मृत्यु के पहले ही   कई कई बार मरते हैं   किंतु वीर पुरूष जीवन में   एक बार मरते है

किरण चाहे सूरज की हो  या आशा की जीवन के सभी अंधकार को  मिटा देती हैं

किसी ने पूछा   इत्र और मित्र में क्या फ़र्क है   मैंने कहा   माहौल महका दे वह इत्र   और जोजीवन महका दे वह मित्र

किसी ने हमसे पूछा कि तुम हररोज सुबह “गुड मॉर्निंग” करके सबको याद करते हो, तो क्यावो भी तुम्हे याद करते हैं..हमने कहाः मुझे रिश्ता निभाना हैमुकाबला नहीं करना..हम सबके “दिलों” में रहना चाहते हैं,”दिमाग” में नहीं।”दुनियां के रेन बसेरे में..पता नही कितने दिन रहना है””जीत लो सब के दिलो को…बस यही जीवन का गहना है”..!!

किसी से प्रतिशोध लेने का आनंद केवल दो दिन तक रहेगा !!  परन्तु उसे क्षमा कर देने का आनंद जीवन भर रहेगा !!

कुछ फूल धूप में खिलते हैं तो,कुछ फूल छाव में खिलते हैं याद रखिए …भगवान ने आपको वहीं पर रखा है जहां आप का विकास सबसे बेहतर हो सके तो आप जहां हैं वहां खुश रहिए और अपने जीवन का आनंद लीजिए

चुनौतियों का सामना किए बिना कोई भी जीवन से नहीं गुजरता।महत्वपूर्ण यह है कि हम उन्हें कैसे संभालते हैं। कठिन समय एक बेहतर व्यक्ति बनने और बनने के लिए उत्कृष्ट अवसर हो सकता है। ओम साईं राम और बृहस्पतिवार को खुश होकर भगवान ने हमें आशीर्वाद दिया

जब आपका हर विचार आपके सपनों को पूरा करने की दिशा में लगा होता है, तो आपके कार्यकलाप भी उसी तरह के होते हैं और इनसे सार्थक परिणाम निकलते हैं । आपका जीवन जीवन-उद्देश्य वचन के अनुसार निर्धारित दिशा में आगे बढ़ता है । हर चीज की रचना दो बार होती है   मानसिक स्तर पर एक रूपरेखा के रूप में, फिर जीवन के यथार्थ रूप में । यह कार्य बिलकुल आर्किटेक्ट की तरह होता है   वह पहले एक नयी बिल्डिंग का प्रारूप और उसकी योजना बनाता है । फिर ब्लूप्रिंट के आधार पर सुनियोजित ढंग से जमीन पर बिल्डिंग का निर्माण करता है ।

जब तुम्हारा जन्म हुआ था,तब तुम रोये थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था।अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ।

जीवन एक अवसर है,श्रेष्ठ करने का, श्रेष्ठ बनने का, श्रेष्ठ पाने का..!

जीवन एक कैमरे की तरह है,बस इस बात पर ध्यान केंद्रित करें कि क्या महत्वपूर्ण हैअच्छे समय का आनंद ले,   नकारात्मक विचारों का त्याग करें,   और अगर चीजें काम नहीं करती हैं,तो बस एक और नई तस्वीर खींच ले

 

Jivan motivational quotes in hindi 76 to 100

 

जीवन को सुखद बनाने के लिए केवल  थोड़ा सा प्रयास चाहिए, इसके  लिए आपको अपने सोचने का तरीका बदलना होगा

जीवन मे ज्यादा रिश्ते होना ज़रूरी नहीं, लेकिन जो रिश्तें है, उनमें जीवन होना ज्यादा जरूरी है।

जीवन मे दो तरह के दोस्त ज़रूर बनाएं ..एक ‘ कृष्ण ‘ के जैसे,जो आपके लिए लड़ेंगे नहीं,पर ये  ‘सुनिश्चित ‘ करेंगे कीजीत आप की ही हो ।और ..दुसरा ‘ कर्ण ‘ की तरहजो आप के लिए तब भी लड़े..जब आपकी हार सामने दिख रही हो।

जीवन में एक ही पल  दो बार नही मिलता  याद रखें

जीवन में कठिनाइयाँ हमे बर्बाद करने नहीं आती है, बल्कि यह हमारी छिपी हुई सामर्थ्य और शक्तियों को बाहर निकलने में हमारी मदद करती है। कठिनाइयों को यह जान लेने दो की आप उससे भी ज्यादा कठिन हो!!

जीवन में किसी को रुलाकर हवन भी करवाओगे तो कोई फायदा नहीं , और अगर रोज किसी एक को भी हँसा दिया तो ,  आपको अगरबत्ती भी जलाने की जरुरत नहीं !!

जीवन में खुश रहना है तो,स्वयं को एक शांत सरोवर की तरह बनाइये …जिसमे कोई अंगारा फेंके तोखुद ब खुद शांत हो जाए

जीवन में छोटीछोटी चीजों का भी आनंद उठाएं।जिंदा रहने के लिए काम ना करें।काम को जिंदादिली से करें ।

जीवन में जख्म बड़े नहीं होते उनको भरने वाले बड़े होते हैं उसी तरह जीवन में रिश्ते बड़े नहीं होते उन रिस्तों को निभाने वाले बड़े होते हैं

जीवन में तीन मंत्र हमेशा याद रखिये . आनंद में वचन मत दीजिये   . क्रोध में उत्तर मत दीजिये   . दुःख में निर्णय मत लीजिये

जीवन में परेशानियां   चाहे जितनी हों   चिंता करने से और ज्यादा होती हैं   खामोश होने से बिलकुल कमसब्र करने से खत्म हो जाती हैं   तथा परमात्मा का शुक्रिया अदा   करने से खुशियो में बदल जाती हैं

जीवन में महत्वपूर्ण यह नहीं है कि आपकी उम्र क्या है , बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि सोच किस उम्र की रखते हो…..

जीवन में हम कितने ही   व्यस्त क्यों न हो…………    हर सुबह अपनों की   याद आ ही जाती हैं।

जीवन की सच्ची सम्पति है हँसता हुआ चेहरा और हँसता हुआ मन ।”

जीवन” में “पीछे” देखो “अनुभव” मिलेगा “जीवन में “आगे” देखो तो “आशा” मिलेगी  “दायें” “बायें” देखो तो “सत्य” मिलेगा “स्वयं” के “अंदर” देखो तो “परमात्मा” और “आत्मविश्वास” मिलेगा

जो नहीं लड़ते वही तो हार जाते हैं हौसले वाले तो बाज़ी मार जाते हैं…चलती हवा के कान में जलते दिए ने यूँ कहा,इस हौसले के सामने, तू ए हवा कुछ भी नहीं..”गम न करें कि किसी की महफ़िल में आप शरीक न हो पाए,कुछ ऐसा करिए जीवन मे कि ….आपकी महफ़िल में शरीक होना भी,उनको ताउम्र याद रह जाए”शभ प्रभात

जो बांधने से बंधे… और तोड़ने से टूट जाये…उसका नाम है बंधन”जो अपने आप बन जाये… और जीवन भर ना टूटे…उसका नाम है संबंध”

दवा जेब में नहीं परन्तु , शरीरमें जाए तो असर होता है , वैसे ही अच्छे विचार मोबाइल में नहीं , ह्रदय में उतरे तो जीवन सफल होता है …….

दुख जीवन मे इसलिए आतें है  ताकि हम सुख का महत्व समझ सके

दोस्त , किताब , रास्ता , और सोच!ये चारों जो जीवन में सही मिलें तो,ज़िंदगी “निख़र”…. जाती है …… वर्ना “बिख़र” ज़ाती है …

पानी की बूंद जब समंदर में होती है  तब उसका कोई अस्तित्व नहीं होता  लेकिन जब वो बूँद पत्ते पर होती है तो मोती की तरह चमकती है  आपको भी जीवन में ऐसा मुकाम हासिल करना है जहाँ मोती की तरह चमको  क्योंकि भीड़ में पहचान दब जाती है

प्रकृति का तिसरा नियमआपको जीवन से जो कुछ भी मिलें उसे पचाना सीखो क्योंकि भोजन न पचने पर रोग बढते है।पैसा न पचने पर दिखावा बढता है बात न पचने पर चुगली बढती है।प्रशंसा न पचने पर अंहकार बढता है।निंदा न पचने पर दुश्मनी बढती है ।राज न पचने पर खतर ा बढता है।दुःख न पचने पर निराशा बढती है।औरसुख न पचने पर पाप बढता है। शुभ शुप्रभात

बदलाव ही जीवन का सार है , जहाँ बदलाव नहीं वहाँजीवन नहीं ….

मीठा बोलो, नम के चलो, सबसे करो स्नेह…;कितने दिन का जीवन है और कितने दिन की देह..?

यहां जीवन जीकर सभी को मरना है,   दो वक्त की रोटी से अपना पेट भरना है।   फिर तकलीफों से क्यों डरता है दोस्त,   भला निराश होकर भी क्या करना है।

 

Jivan motivational quotes in hindi 101 to 110

ये जीवन है साहब   उलझेंगे नहीं तो   सुलझेंगे कैसे   बिखरेंगे नहीं तो   निखरेंगे कैसे

रिश्ते में मिठास आजीवन बरकरार रहेगी बशर्तें दिल का इस्तेमाल करें दिमाग का नहीं

लगन एक छोटा सा शब्द है, लेकिन … जिसे लग जाती है… उसका जीवन बदल देती है….!

लोग क्या कहेंगे अगर ये सोच के आप कुछ नही कर रहे है।  तो आप जीवन की पहली परीक्षा में हार गए”

वृक्ष कभी इस बात पर व्यथित नहीं होता कि उसने कितने पुष्प खो दिए ! वह सदैव नए फूलों के सृजन में व्यस्त रहता है। जीवन में कितना कुछ खो गया, इस पीड़ा को भूल कर, क्या नया कर सकते हैं, इसी में जीवन की सार्थकता है !

सम्बन्ध और जल   एक समान होते है।   न कोई रंग,न कोई रूप,   पर फिर भी,   जीवन के अस्तित्व के लिए,   सबसे महत्वपूर्ण हैं।            ,

सम्बन्ध और जल एक समान होते है न कोई रंग , न कोई रूप पर फिर भी जीवन के अस्तित्व के लिए सबसे महत्वपूर्ण ….

सुख व्यक्ति के अहंकार की परीक्षा लेता हैजबकि दुःख व्यक्ति के धैर्य की.!दोनो परीक्षाओं में उत्तीर्ण व्यक्ति का जीवनही सफल जीवन है.!!

सोच का प्रभावमन पर होता है;मन का प्रभावतन पर होता है;तन और मन दोनों का प्रभावसारे जीवन पर होता है;इसलिये सदा अच्छा सोचें और खुश रहें;हंसते मुस्कराते रहिये;…!!

हमारा ‘व्यवहार’ कई बार   हमारे ‘ज्ञान’ से अधिक ‘अच्छा’   साबित होता है।    क्योंकि जीवन में जब   ‘विषम’ परिस्थितियां आती हैं,   तब ज्ञान ‘हार’ सकता है,   परन्तु ‘व्यवहार’ से हमेशा   ‘जीत’ होने की ‘संभावना’ रहती है।

 

 

 

Next PageAll Pages

 

दोस्तों हर रोज़ कम से कम एक Jivan motivational quotes in hindi पढने और शेयर करने की आदत बना लीजिये, अगर आप सुबह सुबह सबसे पहले ये काम करे तो आपका दिन भर पॉजिटिव मूड बना रहेगा और आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के संघर्ष में जुटे रहेंगे.

प्रेरणादायक कहानियां – Inspirational stories in hindi (wisdom और प्रेरणा देने वाली शानदार कहानियां)

 

 

 

 

दोस्तों को शेयर कीजिये
Net In Hindi.com