175 Zindagi motivational thoughts in hindi

दोस्तों को शेयर कीजिये

175 ज़िंदगी प्रेरक विचार हिंदी में

दोस्तों इस पेज पर हम आपके लिए पेश कर रहे हैं कुछ बेस्ट Zindagi motivational thoughts in hindi. ये motivational thoughts टेक्स्ट और बेहतरीन फोटोज और images के रूप में भी दिए जा रहे हैं जिससे की आप इन प्रेरक विचारों को आसानी से डाउनलोड और शेयर कर सके.

इन Zindagi motivational thoughts in hindi को आप अपने facebook, whatsapp, instagram, twiter, hello जेसे सोशल मिडिया पर अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं या इन्हें अपने स्टेटस के रूप में यूज़ कर सकते हैं.

 

Zindagi motivational thoughts in hindi 1 to 25

एक सपने के टूटकर  चकनाचूर हो जाने के बाद  दूसरा सपना देखने के हौसले   को ज़िन्दगी कहते है

Zindagi motivational thoughts in hindi

आपकी ज़िंदगी आपके सपनों का प्रतिबिंब होती है,आप जैसा जीवन जीना चाहते हैं वैसे ही सपने देखें और फिरउन्हें साकार करने के लिए प्रयास शुरू कर दें।

Zindagi motivational thoughts in hindi

सपने साकार होते देखे जा सकते हैं,यदि आप इसके लिए इच्छा करें।   आप ज़िंदगी में कुछ भी हासिल कर सकते हैं।अगर आप इसके लिएबाकी सब कुछ त्याग करने के लिए तैयार हैं तो।

ज़िंदगी प्रेरक विचार हिंदी में

ज़िंदगी की गरीब राहों पर ख्वाब अक्सर अमीर होतें है

 

अगर आप उस इंसान की   तालाश कर रहे है   जो आपकी ज़िन्दगी बदल देगातो आपको आईने में देखना चाहिए

ज़िंदगी में इससे बेहतर एहसास   कोई हो ही नहीं सकता,   जब इंसान यह महसूस करता हैकि उसने खुद पर विजय पा ली है।

ज़िंदगी में ऊंचा उठने के लिए किसी  डिग्री की जरूरत नहीं अच्छे शब्द  ही इंसान को बादशाह बना देते है

नादान इंसान ही   ज़िंदगी का आनंद लेता है   ज्यादा होशियार तो   हमेशा उलझा ही रहता है

श्मशान की राख देखकर मन मे एक ख्याल  आया सिर्फ राख होनर के लिए इंसान ज़िंदगी  भेक दूसरे से कितना जलता है

समय को नष्ट करती हैं ये   चीजें . हमेशा टेलीविजन देखना. आप अकेलापन अनुभव करते हैं, सिर्फ इसीलिए किसी रिश्ते में रहना।. बिन मांगे दूसरों की समस्याएं सुलझाते रहना।. सभी के साथ बहस करके खुद को बेहतर बताने की कोशिश करना. निरंतर इस बात के लिए शिकायत करते रहना जो आप भूतकाल में बदल सकते थे।. लगातार कोई ऐसा काम करते रहना जो आपके माता पिता चाहते हैं, लेकिन आप उसे बिल्कुल भी खुश नहीं है।. किसी ऐसे इंसान से प्यार की उम्मीद करते रहना जो वास्तव में आपसे बिल्कुल प्यार नहीं करता।   ये बातें ज़िंदगी में जितनी जल्दी समझ जाएंगे उतना ही बेहतर है

छू ले आसमां जमीन की तलाश ना कर जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त मुस्कराना सीख ले वजह की तलाश ना कर

रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती, खुशबू मौसम का इंतज़ार नहीं करती, जो भी खुशी मिले उसका आनद लिया करो, क्योंकि ज़िन्दगी वक्त का इंतज़ार नही करती

इस तरह मुस्कुराने की   आदत डालिये कि ..!    परिस्थिति भी आपको परेशान   कर – कर के थक जाए …!!    और जाते जाते ज़िंदगी भी    मुस्कुरा कर बोले …!!!    आप से मिल कर खुशी हुई …!!!!

ज़िन्दगी को भरपूर जीने के लिए   सबसे जरूरी है खुशी   यही सबसे ज्यादा मायने रखती है

ये ना पूछँनाज़िन्दगी खुशी कब देती है,क्योकि शिकायते तो उन्हें भी है..जिन्हें ज़िन्दगी सब देती है !!! मानो तो मौज हैं…नही तो समस्या तो रोज हैं!!

रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती, खुशबू मौसम का इंतज़ार नहीं करती, जो भी खुशी मिले उसका आनद लिया करो, क्योंकि ज़िन्दगी वक्त का इंतज़ार नही करती

सजती रहे खुशियों की महफ़िल;लेकिन हर खुशी सुहानी रहे;आप ज़िंदगी में इतने खुश रहें;कि हर खुशी आपकी दीवानी रहे।

सुबह का मतलब केवल सूर्योदय नहीं होता, यह सृष्टि की खूबसूरत घटना हैजहां अंधकार को मिटाकरसूरज नई उम्मीदों का उजाला फैलाता हैबिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म हे,..ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम हे..अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम हे..जिन्दगी का नाम ही कभी खुशी कभी गम हैं ।

यदि हर सुबह आप उठते के साथ किसी लक्ष्य को लेकर उत्साहित नही है तो आप ज़िन्दगी जी नही रहे बल्कि ज़िन्दगी काट रहे हैं….                                                             ..

अगर आप अभी यह सोच रहे हैं,ऐसा कौन सा व्यक्ति है,जो आपकी ज़िंदगी बदल देगा,तो एक बार दर्पण में जरूर देखिए।

ज़िंदगी में दो चीजों का हमेशा ख्याल रखें।   जब अकेले हों,तो अपने विचारों पर गौर करेंऔर जब आप लोगों के साथ हों,तो अपने शब्दों पर।

लगातार असफलता मिलने पर   भी अपने  उत्साह को न खोना   ये लक्षण एक कामयाब आदमी   की ज़िन्दगी का हिस्सा होता है

शेर छलांग मारने के लिए   एक कदम पीछे लेता है   इसी तरह जब आपको ज़िन्दगी   पीछे धकेलती है   तो कमर कस ले क्योंकि   ज़िन्दगी आपको एक ऊँची छलांग   देने के लिए तैयार है

सबसे बड़ा जोखिम कोई जोखिम नही लेना है   ये एक ऐसी दुनिया है, जो रोज़ तेज़ी से बदल रही है,इसलिए ज़िन्दगी में साहसिक फैसले लेने से न डरे   सफ़ल होने की यही सबसे अच्छी रणनीति है

हार को तू मान न, जीत को तू ठान ले मंजिलें हैं सामने, इनको तू पहचान ले   ज़िंदगी में आगे बढ़ता जा,   पत्थरों का सीना चीर के रास्ता बनाता जा,   हौसले न हैं कम दुनिया को ये दिखाता जा,   मुश्किल रास्तों पर भी मंजिलें सजाता जा।   कौन कहता है खुदा तुझसे खफा है,   कौन कहता है वक़्त वेबफा है,   कभी तू दुआओं में ज्यादा असर ढूंढता था,   कभी तू वक़्त को नही पल को बुरा कहता था।   हार को तू मान न, जीत को तू ठान ले, मंज़िलें हैं सामने, इनको तू पहचान ले। निगाहों में मन्ज़िल थी, गिरे और गिरके सम्भलते रहे,   हवाओ ने बहुत कोशिश की,लेकिन चिराग थे जो आंधियो मे भी जलते रहे।   ढूंढ लेते हैं अंधेरो में भी रोशनी,   जूगनू कभी रोशनी के मोहताज नही होते।   और जब टूटने लगें हौसले तब यही सोच लेनाबिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नही होते।   हार को तू मान न,जीत को तू ठान ले मंजिलें हैं सामने,इनको तू पहचान ले

 

Zindagi motivational thoughts in hindi 26 to 50

 

अगर ज़िन्दगी में किसी भी मंज़िल   को हासिल करना है   तो सबसे पहले उस काम कीशुरुआत करो और जब तक खत्म न हो   नींद चैन को त्यागो तुम

अपनी भावनाओं कोअसल ज़िंदगी में   क्रियान्वित करना हीसफलता का पर्याय है

 

आपका दिमाग उस मंजिल परपहले से ही पहुंच जाना चाहिए,जहां आप वास्तविक ज़िंदगी में   पहुंचना चाहते हैं। .

 

आपको अपनी ज़िंदगी में   बदलाव खुद ही लाना होगा, कोई दूसरा आकरयह काम नहीं करेगा

 

एक बार फेल हो जाए हो   फिर से मारते है   हम ज़िद्दी है ऐ ज़िन्दगी   हार नहीं मानते हैं

ज़िंदगी में आप कितनी बार हारे   ये कोई मायने नहीं रखता   क्योंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं

 

ज़िंदगी में आराम और सुकून   के पल बिताने से पहले   अपने काम पर ध्यान देना जरूरी है

 

ज़िंदगी में कठिनाइयां आयें तो उदास ना होनाक्योंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं

 

ज़िन्दगी में इतना कठिन परिश्रम करें कि   आपका चेहरा आपकी पहचान बन जाये   यानि आपको अपना परिचय न देना पड़े

 

देख लेनाज़िन्दगी में मेहनत से मिले   फल का स्वाद क़िस्मत से   मिले फल के स्वाद सेज़्यादा मीठा लगेगा

 

मंजिल कितनी भी ऊँची हो   रास्ते हमेशा पैरो के नीचे होते है  इसीलिए निडर और मेहनती बनिये  और हर रोज आईने के सामने खड़े   होकर खुद से बोलिये  जो भी होगा देख लेंगे  ज़िन्दगी की हर जंग को जीत लेंगे

 

आपका समय सीमित है   इसीलिए इसे किसी और की   ज़िन्दगी जी कर व्यर्थ न करें

कभी कभी आपको ज़िंदगी एक सुरंग की भांति लगती है ।जहां आपको प्रकाश की कोई किरण नजर नहीं आतीलेकिन आप उस पर ध्यान  ना दें,बल्कि सुरंग के पार दिखाई देने वाली रोशनी पर ही ध्यान केंद्रित रखें,तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी।

 

कामयाबी और नाकामयाबी दोनो   ज़िन्दगी के अहम हिस्से है   और दोनों ही किसी के जीवन   में स्थायी नही है

 

किसी मनोवैज्ञानिक ने कहा है,आप कितने भी अकेले क्यों ना हो।कितने ही एकांत ज़िंदगी क्यों ना जी रहे हो,यदि आप अपना काम बेहतरीन तरीके से कर रहे हैं,तो वे लोग भी आपके साथ जुड़ते चले जाएंगे,जो कभी आपको जानते भी ना थे।

 

कुछ खास बनने के लिए,आपको अपनी ज़िंदगी के कुछ साल इस तरह से बिताने होंगेजिस तरह के आम लोग नहीं बिताते।फिर आप एक ऐसी  बेहतरीन ज़िंदगी बिता पाएंगे,जो आम लोग सोच भी नहीं पाते।

 

ज़िंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश मत होनाक्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते

 

ज़िंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो   या तो जीत मिलेगी   और हार भी गए तो सीख मिलेगी

ज़िन्दगी आसान नही होती   इसे आसान बनाना पड़ता है   कुछ अंदाज़ सेकुछ नज़रअंदाज से

ज़िन्दगी में इतनी तेजी से   आगे दौड़ों कि लोगों के   बुराई के धागे आपके   पैरों में ही आकर टूट जाए

पीपल के पत्तों जैसा मत बनिए   जो वक़्त आने पर सुख कर गिर जाते है   बनाना है तो मेंहदी के पत्तो जैसा बनिए   जो सूखकर भी पिसने के बाद भी   दुसरो की ज़िन्दगी में रंग भर देते है

 

बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों..   लेकिन उनका लगातार बरसना   बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है   वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी   ज़िंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं

 

मैंने अपनी ज़िंदगी मेंयह बहुत गौर से देखा है किवे लोग जो जीवन में सफल हैं,वे अवसरों का इंतजार नहीं करतेबल्कि खुद ही अवसर निर्मित करकेउसे सफलता में बदल देते हैं।

 

शानदार ज़िंदगी जीने के   ही तरीके हैंजो पसंद है उसे हासिल करोनहीं तो जो हासिल है उसे पसंद करो

 

सारे सबक किताबों में नहीं मिलते   यारो   कुछ सबक ज़िंदगी भी सिखाती है

अगर आप ज़िंदगी की दौड़ में धीरे  चलते हुए भी कभी रुके नहीं है तो यकीन मानिए आप सबसे तेज़ है

 

 

Zindagi motivational thoughts in hindi 51 to 75

 

अगर आप ज़िंदगी की दौड़ में धीरे चलते हुए भी कभी रुके नहीं है तो यकीन मानिए आप सबसे तेज़ है

अच्छे दिनों के लिए बुरे  दिनों से लड़ना पड़ता है   दोस्तों अच्छे दिनों के लिए जरूरी है बुरे दिनों से लड़ना फिर चाहे वो कोरोना हो या ज़िंदगी की कोई और मुसीबत  जरूरी है इससे लड़ना इसलिए घर पर  रहें सुरक्षित रहें

अपने हौसलों को ये खबर करते रहो ज़िंदगी मंजिल नहीं , सफर है चलते रहो

आपकी ज़िंदगी आपके हाथ मे है किसी और का इंतज़ार मत करो

कभी मायूस मत होना दोस्तों ज़िंदगी  अचानक कहीं से भी अच्छा मोड़ ले सकती है

खेल ताश के हो या ज़िंदगी  का अपना इक्का तभी दिखाओ  जब सामने वाला बादशाह हो

घड़ी की टिक टिक को मामूली न समझो बस यूं समझ लीजिए ज़िंदगी के पेड़ पर कुल्हाड़ी के वार है

चाय जैसी उबल रही है ज़िंदगी मगर हम फिर भी हर घूंट का आनंद शौक से लेंगे

चूम लेता हूँ हर मुश्किल को मैं अपना मानकर ज़िंदगी कैसी भी है आखिर है तो मेरी

जब तक तुम डरते रहोगे तुम्हारी ज़िंदगी के फैसले कोई और लेता रहेगा

ज़िंदगी आगे बढ़ने का  नाम है रुकने का नही

ज़िंदगी आपको बहुत कुछ देने के  लिए तैयार है लेकिन उसके लिए पहले  आपको काबिल बनना पड़ेगा

ज़िंदगी आसान नहीं होती इसे बनाना  पड़ता है कुछ अंदाज़ से कुछ नज़रअंदाज़ से

ज़िंदगी की पिक्चर आपकी भी  सुपर डुपर हिट होगी जनाब बस अपना किरदार ईमानदारी से निभाइये

ज़िंदगी भी उसी के साथ खेलती है जो अच्छा खिलाड़ी है

ज़िंदगी में अगर मुसीबतें अमरेशपुरी  है तो मैं भी घातक फ़िल्म का सनी  देओल हूँ लगातार लड़ता रहूंगा

ज़िंदगी में इतना व्यस्त हो जाओ की उदास होने का वक़्त ही ना मिले

ज़िंदगी में एक बात जरूर याद रखना बिना संघर्ष कभी         नहीं मिलती

ज़िंदगी में कभी भी अपने किसी हुनर पर घमण्ड मत करना क्योकि पत्थर जब पानी मे गिरता है तो वो अपने वजन से ही डूब जाता है

ज़िंदगी में खत्म होने जैसा कुछ  नहीं होता हमेशा एक नई शुरुआत  आपका इंतजार करती है

जो सही वक्त पर मेहनत नहीं करते  वो ज़िंदगी भर दूसरों की गुलामी करतें है

दुनिया की सबसे बेहतर दवाई है जिम्मेदारी  एक बार पी लीजिये ज़िंदगी भर थकने नहीं देगी

ना थके पैर ना कभी हिम्मत हारी हौसला है ज़िंदगी में कुछ कर दिखाने का इसलिए अभी भी सफर जारी है

पहाड़ चढ़ने का एक उसूल है झुक कर चलिए..दौड़िये नहीं  ज़िंदगी भी बस इतना ही मांगती है

बारिश की बूंदें भले ही छोटी हो पर उनका लगातार बरसना बड़ी नदियों  का बहाव बन जाता है वैसे ही हमारे  छोटे प्रयास भी ज़िंदगी में बड़ा बदलाव  ला सकतें है

 

Zindagi motivational thoughts in hindi 76 to 100

 

बिना सपनों की ज़िंदगी किसी काम की नहीं है

मुश्किलें कुछ दिनों की है लेकिन सफलता पूरी ज़िंदगी की

वक़्त सभी को मिलता है ज़िंदगी  बदलने के लिए लेकिन ज़िंदगी दोबारा  नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिए

हौसला होना चाहिए बस ज़िंदगी तो कहीं से भी शुरू हो सकती है

विरासत के दौलतमंद क्या जाने मेहनत का नशा  ज़िंदगी वो नहीं, जो अपने पुरखो पे जी जाएँ”

अगर ज़िंदगी में कुछ पाना है तो तरीके बदलो इरादे नहीं |

अगर ज़िंदगी में सफल होना है तो,पैसे को हमेशा जेब में रखना दिमाग में नही।शक्ल सूरत में क्या रखा है, असली पहचान तो काबिलियत में रखी है।अगर आप किसी को छोटा देख रहे हो तो आप उसे,या तो दूर से देख रहे हो या अपने गुरुर से देख रहे हो

इंतजार में अपना समत नष्ट मत करो, क्योंकि जितना तुम सोचते हो, ये ज़िंदगी उससे कई ज्यादा तेजी से निकल रही है।’

हर रोज़ गिर कर भी हम मुक्कमल खड़े हैं,ऐ ज़िन्दगी देख मेरे होंसले तुझसे कितने बड़े हैं

अकेले ही लड़नी पड़ती है ज़िंदगी की  लड़ाई लोग बस तसल्ली देते है साथ नहीं

अगर ज़िंदगी में कुछ बुरा हो तो सब्र रखना क्योकि रोने के बाद हंसने का मज़ा ही कुछ और आता है

सुकून उतना ही देना,प्रभु जितने से ज़िंदगी चल जाए,औकात बस इतनी देना, कि,औरों  का भला हो जाए,रिश्तो में गहराई इतनी हो, कि,प्यार से निभ जाए,आँखों में शर्म इतनी देना, कि,बुजुर्गों का मान रख पायें,साँसे पिंजर में इतनी हों, कि,बस नेक काम कर जाएँ,बाकी उम्र ले लेना, कि,औरों पर बोझ न बन

अपनी ज़िन्दगी से कभी भी   नाराज़ मत होना   क्या पता आप जैसी ज़िन्दगी   दूसरे लोगों का सपना हो

आप किसी के ज़िंदगी की किताब मेंसीधे ही पृष्ठ संख्या परजा कर यह राय नहीं बना सकतेकि आप उसे पूरी तरह जानते हैं।_

इतनी ठोकर देने के लिए शुक्रिया-ए ज़िंदगी चलने का न सही संभलने का हुनर तो आ गया

इस समय आप अभी आसानी से सांसे ले रहे हैं,इस वक्त कोई शख्स ऐसा भी है,जो अंतिम सांसे ले रहा है।इसलिए ज़िंदगी में शिकायतें करना छोड़ेंऔर जो भी आपके पास उपलब्ध है,उस का बेहतरीन इस्तेमाल करना सीखें।

उदासियों की वज़ह तो बहुत है ज़िन्दगीं में, लेकिन बिना वज़ह के ख़ुश रहने का मज़ा ही कुछ और है, इसलिए हमेशा खुश रहो

उलझनों का बोझ दिल से उतार दो बहुत छोटी है ज़िंदगी हंस के गुजार दो

उस जगह मत जाओ जहां लोग तुम्हे बर्दाश्त  करतें हों वहां जाओ जहां लोग तुम्हारा इंतज़ार  करते हों ज़िंदगी में हमेशा खुश रहोगे

एक उल्लास पूर्ण जीवन जीना सिर्फ तभी संभव होगा जब आप ज़िंदगी की अनिश्चिताओं पर नाच सके

कभी कभी उदासी की    आग हैं ज़िंदगी..   कभी कभी खुशियों का   बाग हैं ज़िंदगी…   हंसता और रुलाता   राग हैं ज़िंदगी…   कड़वे और मीठे अनुभवों    का स्वाद हैं ज़िंदगी..   पर अंत मे तो   अपने   किये हुए कर्मो का    हिसाब है ज़िंदगी..!!

कभी ज़िंदगी एक पल में गुजर जाती है कभी ज़िंदगी का एक पल नही गुजरता

कल न हम होंगे न गिला होगा।सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिललिसा होगा।जो लम्हे हैं चलो हंसकर बिता लें।जाने कल ज़िंदगी का क्या फैसला होगा।”

कही ज़िद पूरी … कही जरूरत भी अधूरी…..  कही सुगंध भी नहीं.. कहीं .. पूरा जीवन कस्तूरी.!  इसीका नाम तो है  ज़िंदगी…….

कहीं मिलेगी ज़िंदगी में प्रशंसा.. तो,कहीं नाराजगियों का बहाव मिलेगा.. कहीं मिलेगी सच्चे मन से दुआ.. तोकहीं भावनाओं में दुर्भाव मिलेगा.. तू चलाचल राही अपने कर्मपथ पे,’जैसा तेरा भाव’ वैसा ‘प्रभाव’ मिलेगा..

 

 

Zindagi motivational thoughts in hindi 101 to 125

किस हद तक जाना है ये कौन जानता है किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है ज़िंदगी के दो पल हैजी भर कर जी लो साथियो किस रोज बिछड़ जाना है ये कौन जानता है

किसी की कमी जब महसूस होने लगे तो समझो ज़िंदगी में उसकी मौजूदगी बहुत गहरी हो चुकी है

किसी को खुश करने का   मौका मिले तो खुदगर्ज ना बन जाना  …  बड़े नसीब वाले होते है वो,   जो दे पाते है मुस्कान किसी चेहरे पर …!  दूध का सार है मलाई मे  ……!  और   ज़िंदगी का सार है भलाई में  …..  न जाने कौन सी शोहरत पर आदमी को नाज है,   जबकि आखरी सफर के लिए भी आदमी औरों का मोहताज है …..

किसी ने बहुत अच्छी बात कही है   मैं तुम्हें इसलिए सलाह नहीं दे रहाकि मैं ज़्यादा समझदार हूँ   बल्कि इसलिए दे रहा हूँ   कि मैंने ज़िंदगी में ग़लतियाँ   तुमसे ज़्यादा की हैं

कुछ लोग मुनाफा नहीं देते मगर ज़िंदगी को अमीर बना देतें है

कोई बेबस, कोई बेताब, कोई चुप, कोई हैरान….!!ऐ ज़िंदगी, तेरी महफ़िल के तमाशे खत्म नहीं होते….!!

क्यों डरे किज़िंदगी में क्या होगा, हर वक़्त क्यों सोचे की बुरा होगा, बढ़ते रहे मंजिलों की ओर हम , कुछ ना भी मिले तो क्या हुआ , तजुर्बा तो नया होगा ..|

खुश रहकर गुजारो, तो, मस्त है जिदंगी,.. दुखी रहकर गुजारो, तो त्रस्त है ज़िंदगी, तुलना में गुजारो, तो पस्त है ज़िंदगी, इतंजार में गुजारो, तो सुस्त है ज़िंदगी, सीखने में गुजारो, तो किताब है ज़िंदगी,  दिखावे में गुजारो,  तो बर्बाद है जिदंगी,  मिलती है एक बार, प्यार से बिताओ जिदंगी, जन्म तो रोज होते हैं, यादगार बनाओ ज़िंदगी!!

गलतफहमी में ज़िंदगी गुजार दी कभी  हम नहीं समझे कभी तुम नहीं समझे

गुज़रते दिनों का नही, ” बल्कि.. ” यादगार लम्हों का नाम है,, ज़िंदगी.!!

छोड़ दो फ़िक्रखुद को सही साबित करने की   जरा हँस भी लो जनाब   ज़िन्दगी है कोई इल्ज़ाम नहीं

जब किसीके गुण दिखे तो मन को केमेरा बना ले… और किसी के अवगुण दिखे तो मन को आइना बना ले…  आत्मविश्वास ज़िंदगी की सबसे खूबसूरत सुबह होती है.. जो आप के पुरे दिनको खूबसूरत बनाए रखती है…  आप सदा मुस्कुराते रहिए..

जरूरी नहीं कि ज़िंदगी में हमेशा  दुसरा मौका मिले किसी भी मौके को हाथ से मत जाने दो

ज़िंदगी एक परीक्षा है काफी लोग इसमें फेल हो जाते हैं क्योंकि वह दूसरों की नकल करते हैं वह नहीं समझ पाते कि सबके पेपर अलग अलग होते हैं

ज़िंदगी ऐसे जियो आपका मजाक  उड़ाने वाले लोग खुद मजाक बन जाये

ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत लम्हा जब आपका परिवार आपको दोस्तो समझने लगे और आपका दोस्त आपको अपना परिवार  आपका दिन मंगलमय हो

ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है ये देखने के लिए हमें ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है, जहाँ हम अपनी आंखें खोल ले वहीं हम इसे देख सकते हैं।

ज़िंदगी की थकान में गुम हो गए वो लफ्ज जिसे सूकून कहतें है

ज़िंदगी की सचाई” “लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें, लेकिन ये भी सत्य है किवो कभी नहीं चाहते कि आप उनसे बेहतर करें !!

ज़िंदगी कुछ दिनों की है और मैं कुछ दिनों से बहुत परेशान हूं

ज़िंदगी कुछ साल के लिए       पर रजिस्ट्री के चक्कर मे ना पड़ें मस्त रहें स्वस्थ रहें

ज़िंदगी के हर मोड़ पर हमे वही करना चाहिये….. जो हमारा दिल हमसे कहे, क्योंकि जो दिमाग कहता है वो “मज़बूरी” होती है, और जो दिल कहता है वो “मंजूरी” होती है…

ज़िंदगी को इतनी सस्ती भी ना बनाओ की दो कोडी के लोग खेल कर चले जाये….

ज़िंदगी को खुलकर जीने के लिए एक छोटा सा उसूल बनाए…….रोज कुछ अच्छा याद रखें औरकुछ बुरा भूल जाए……

ज़िंदगी जीने का मकसद खास होना चाहिए और अपने आप पर विश्वास होना चाहिएजीवन में खुशियों की कोई कमी नहींबस जीने का अंदाज होना चाहिए

 

Zindagi motivational thoughts in hindi 126 to 150

 

ज़िंदगी ने एक बात तो अच्छे से सीखा दी। हम किसी के लिए हमेशा खास नही रह सकते।

ज़िंदगी में   चीजें कभी मत छोड़ना मुस्कराना और उम्मीद

ज़िंदगी में   शौक पालने  बहुत जरूरी है   पैसा कमाना   रचनात्मक होना   और स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम करना

ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए मौसम नहीं मन चाहिए, हर राह आसान हो जायेगी, बस उसे करने के लिए दृढ़-संकल्प चाहिये!

ज़िंदगी में ऐसे लोग भी मिलते हैं…. जो वादे तो नहीं करते लेकिन निभा बहुत कुछ जाते है.,. अक्सर वही रिश्ते, लाजवाब होते हैं… जो एहसानों से नहीं, एहसासों से बने होते हैं..!

ज़िंदगी में चुनौतियाँ हर किसी के हिस्से नहीं आती,क्योंकि किस्मत भी किस्मत वालो को ही आजमाती है !!

ज़िंदगी में सबसे ज्यादा दुःख देता है – बिता हुआ सुख”

ज़िंदगी में सभी दोस्त हमेशा बने रहें,ऐसा जरूरी नहीं है।लेकिन जो आपकी दोस्ती की कद्र करते हैं,उनसे जरूर निभाएं।

ज़िंदगी में समस्या तो   हर दिन नई खड़ी है,    जीत जाते है वो जिनकी   सोच कुछ बड़ी है।   .  आओ…आज मुश्किलों को हराते हैं,    चलो, आज दिन भर मुस्कुराते हैं..!!

ज़िंदगी सबसे महान शिक्षक है यदि आप कोई पाठ ठीक से नहीं पढ़ते हैं तो ज़िंदगी उसे फिर से रिपीट कर देती है

ज़िंदगी से बोर वही लोग होतें है जिनके       नहीं होते

ज़िंदगी हमेशा एक मौका और देती है आसान शब्दों में जिसे “आज” कहते हैं

ज़िंदा हो तो कुछ फायदा  उठा लो इस ज़िंदगी का

ज़िन्दगी एक आइने की तरह है, अगर आप इसे देखकर मुस्कुराओगे तो ये भी आप पर मुस्कुराएगी। आपका दिन शुभ हो।

ज़िन्दगी को हमेशा मुस्कुरा के गुजारो   क्योंकि आप ये नही जानते कि   ये कितना बाकी है

ज़िन्दगी तो अपने हिसाब से   जीनी चाहिए   औरो के कहने से तो   सर्कस में शेर भी नाचते है

ज़िन्दगी में उतार चढ़ाव आते है  जिस तरह से आप रोड पर चलते है  तो स्पीड ब्रेकर आती है  उसी प्रकार ज़िंदगी का सफर है  ईश्वर पर भरोसा रखें  आज की मुश्किलें   आने वाले भविष्य के लिए एक  शिक्षा है  समस्या पर ध्यान न देकर उसके समाधान  पर अपनी सारी ताक़त लगा दे   नकारात्मक स्थिति में भी सकारात्मक सोचे   परिवार औऱ मित्रों से अपनी   बाते शेयर करे  अगर ऐसा नही कर पा रहे है तो   एक कागज़ पर अपने मन की सारी बाते लिखें  और फाड़ कर फेंक दें   इससे मन का बोझ हल्का हो जाएगा  एक बात खुद से हमेशा बोले   ये वक़्त भी गुज़र जाएगा  औऱ  अंत मे अपना टाइम आएगा  हिम्मत रखें  सब ठीक हो जाएगा  सुनहरे भविष्य के लिए की तरफ

जिस दिन आप बुरे विचारों पे अच्छे विचारों को रख देंगे ज़िन्दगी खुदबाखुद बेहतरीन हो जायेगी”

जिस दिन आपने ये परवाह करनी छोड़ दी कि लोग आपके बारे में क्या सोचते है समझो उस दिन से आपने ज़िंदगी का आनंद लेना शुरू कर दिया

जीयो इतना कि ज़िन्दगी कम पड़ जाए   हँसो इतना कि रोना मुश्किल हो जाये   किसी चीज़ को पाना तो किस्मत की बात है   मगर कोशिश इतनी करो किईश्वर भी देने पर मजबूर हो जाये

ज्यादा ख्वाइशें नहीं बस ज़िंदगी का अगला लम्हा पिछले से बेहतरीन हो..

तकलीफ़े भी अच्छी है..  ज़िंदगी से रूबरू कराती हैं ..

 

 

Zindagi motivational thoughts in hindi 151 to 175

 

तुम लोगों की सोच को   अपने प्रति बदल नही सकते   इसीलिए चैन से अपनी ज़िन्दगी जियो

दिल से लिखी बाते दिल को छु जाती है, कुछ लोग मिलकर बदल जाते है !औरकुछ लोगों से मिलकर ज़िंदगी बदल जाती है शुभ सवेरा

दुनिया का सबसे बेहतरीनरिश्ता वही होता है   जहां एक हल्की मुस्कुराहटऔर छोटी सीमाफी से ज़िंदगी   पहले जैसी हो जाए

दूसरों की आलोचना करनाऔर उनकी भावना को ठेस पहुँचाना   आसान हैलेकिन खुद को जानने में   पूरी  ज़िन्दगी गुज़र जाती है

न किसी के अभाव में जियो ना  किसी के प्रभाव में जियो ये ज़िंदगी  है आपकी अपने स्वभाव में जियो

ना किसी के आभाव में जियो, ना किसी के प्रभाव में  जियो, ज़िन्दगी आपकी है बस अपने मस्त स्वभाव में  जियो।

पेड़ों जैसे ज़िंदगी गुजर रही है फल भी खातें है लोग हमसे तोड़कर और पत्थर भी मार देतें है

बड़े महंगे किरदार है ज़िंदगी में साहब समय समय पर सबके भाव बढ़ जातें है

बस एक बात सीखी है ज़िंदगी से”अगर अपनों के करीब रहना है तो मौन रहोऔर अपनों को करीब रखना है तो बात दिल पर मत लो” !!!

मीठा सा होता है सफर यह ज़िंदगी काबस कड़वाहट तो किसी से ज़्यादा उम्मीदें रखने से होती हैं

मुझे रत्ती भर भी फ़र्क नहीं पड़ता   लोग मेरे बारे में क्या सोचते है   मेरी ज़िन्दगी मेरी मर्ज़ी से चलती है   किसी दूसरे की सोच से नहीं

मेरे प्यारे साथियों   ज़िन्दगी में सिर्फ़ सुकून ढूढ़ना   जरूरते तो कभी खत्म नही होगी

मैंने ज़िंदगी में दोस्त नही ढूंढे लेकिन दोस्तो में ज़िंदगी ढूंढ़ी है

यदि आप केवल मुस्कुराएंगे तो आप पाएंगे कि ज़िंदगी कभी भी मूल्यवान है

यूँ ना छोड़ ज़िंदगी की किताब को खुला, बेवक़्त की हवा न जाने कौन सा पन्ना पलट दे ।

ये ज़िंदगी का रंगमंच है दोस्तो,यहां सभी को नाटक करना पड़ता है,,वैज्ञानिक ढूंढ रहे हैं किमंगल पर जीवन है या नहींऔर हम ढूंढ रहे हैं कि जीवन में मंगल है या नहीं,,,आज का दिन आपका शुभ हो

ये ज़िन्दगी अपने आपनहीं बदलती है   इसे आपको खुद ही   बदलना होगा   इसीलिए कल का इंतज़ार न करें   आज ही शुरुआत करें

रिश्ते कभी ज़िंदगी के साथ साथ नहीं चलते ।रिश्ते एक बार बनते हैं फिर ज़िंदगी रिश्तो के साथ साथ चलती है म्कुछ टूटे तो उसे सजाना सीखो, कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो, रिश्ते तो मिलते हैं नसीब से बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो

रिश्तो में ना रखा करो हिसाब… नफे और नुकसान का दोस्तों ,ज़िंदगी की पाठशाला में गणित का कमजोर होना ही अच्छा है..

लफ़्ज आईने हैं, मत इन्हें उछाल के चलोअदब की राह मिली है तो, देखभाल के चलोमिली है ज़िंदगी तुम्हे, इसी ही मकसद सेसम्भालों खुद को भी और औरों को भी संभाल के चलो

शतरंज में वजीर और   ज़िन्दगी में जमीर अगर मर जाए   तो खेल खत्म समझिए

शिकवे मुझे भी ज़िंदगी से हैपरंतु मस्ती में जीना है   इसलिए शिकायते नहीं करता

शौक पूरे कर लो ज़िंदगी तो  खुद ही पूरी हो जाएगी एक दिन

सुबहसुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है किसी अपने से बात हो तो खास होती है हंसकर प्यार से अपनों को शुभ दिवस बोलो तो खुशियां अपने आप साथ होती है

हदे शहर से निकली तो गाँव गाँव चली,कुछ यादें मेरे संग पांवपांव चली,सफ़र जो धुप का हुआ तो तजुर्बा हुआ,वो ज़िंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली।

 

 

Zindagi motivational thoughts in hindi 176 to 179

 

हमारी ज़िंदगी इस चीज को तय नहीं करतीकि हमारे साथ क्या घटित होता है।बल्कि यह उस चीज पर निर्भर करती है   कि हम इन घटनाओं पर अपना क्या रवैया रखते हैं।ज़िंदगी हमें क्या देती है और हम किस रवैये से ज़िंदगी को जीते हैं।   असल में एक सकारात्मक सोच के साथ चलने से सब कुछ सकारात्मक होता चला जाता है।सकारात्मक विचार से सकारात्मक घटनाएं और फिर उनके सकारात्मक परिणाम मिलते ही हैं।

हमेशा हंसते रहिए एक दिन ज़िंदगी भीआपको परेशान करतेकरते थक जाएगी!            !

हर कोई आपको याद करता है जब  आप ज़िंदगी में कुछ बड़ा कर जाते हो

हल्कीफुल्की सी है ज़िन्दगीबोझ तो ख्वाहिशों का है

Next PageAll Pages

 

दोस्तों हर रोज़ कम से कम एक Zindagi motivational thoughts in hindi पढने और शेयर करने की आदत बना लीजिये, अगर आप सुबह सुबह सबसे पहले ये काम करे तो आपका दिन भर पॉजिटिव मूड बना रहेगा और आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के संघर्ष में जुटे रहेंगे.

प्रेरणादायक कहानियां – Inspirational stories in hindi (wisdom और प्रेरणा देने वाली शानदार कहानियां)

 

 

 

 

दोस्तों को शेयर कीजिये
Net In Hindi.com