Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the ad-inserter domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u484288794/domains/netinhindi.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the json-content-importer domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u484288794/domains/netinhindi.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the add-search-to-menu domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u484288794/domains/netinhindi.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the health-check domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u484288794/domains/netinhindi.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
25 funny hindi jokes – Net In Hindi.com

दोस्तों को शेयर कीजिये
hindi jokes 2
Hindi Jokes

25 funny hindi jokes, Facebook Hindi Jokes, Whatsapp Hindi Jokes

1. ㅤㅤपप्पू :ㅤㅤयार ! मैं जो भी काम शुरू करता हूं
मेरी बीवी बीच में आ जाती है ।
ㅤㅤㅤㅤ
ㅤㅤचिरकुट :ㅤㅤतू ट्रक चला कर देख, शायद किस्मत साथ दे
दे .

2. सिर्फ अभिताभ और जया ही अपने बेटे को बचपन में सही शिक्षा देते थें..

“Abhi पढाई कर लो
फिर बाद में जीवनभर
Aish है।”

3. जब आपको एक औरत पसन्द करती है, तब आप एक
पति हैं !
जब आपको बहुत सारी औरतें पसन्द करती हैं, तब आप
एक
आदर्श व्यक्ति हैं !
जब आपको हजारों औरतें पसन्द करती हैं, तब आप एक
लीडर हैं !
और जब आपको शहर की पूरी औरतें पसन्द करती हैं,
तब
आप एक गोलगप्पे वाले हैं। !
😜😝😁

4.कोई भी ट्रेन की यात्रा पूरी नहीं होती
जब तक यात्री ये ना पूछ ले की भाईसाहब प्लेटफार्म किस साइड आएगा
😜😜😜

Hindi Jokes

5. पवन तुम क्लास मे ईतना शोर क्यो कर रहे हो?
पवन :- क्योकि ” सावन का महीना…….. पवन करे शोर”

6. लडकाकहा जा रही हो
लडकी आत्महत्या करने
लडका😈
तो इतना मेकअप क्यू किया है
लड़की ।अनपढ कल न्यजपेपर मे फोटो तो आएगी ना


7.जज : तुम्हारा जुर्म साबित हो चूका है,,, कल तुम्हे फांसी पे चढ़ाया जायेगा….

बनिया : वो तो ठीक है,,,, लेकिन उतारा कब जायेगा,,, दूकान भी तो खोलनी है..

8. बीवी : जो आदमी रोज शराब पीकर आये उसके
लिए मेरे मन में कोई हमदर्दी नहीं है ….
पति : जिसे रोज शराब मिल जाये , उसे

तुम्हारी हमदर्दी की जरुरत ही नहीं है ..

9. मलेरिया के मच्छर ने
अपने बेटे से क्या कहा?

…….डेंगू का कोर्स कर …..पगले…..
उसमें करियर है

10. संता फ्लाईट में पायलट का हेडफोन छिन रहा था..
पायलट : ए क्या कर रहे हों ?
संता : अच्छा जी, टिकिट हम लें और गाने तुम सुनों..!!

11. एक आदमी झूठ बोलने की वजह से काफी मशहूर हो गया..
एक दिन वह किसी दूसरे शहर मे चला गया एक अस्सी साल की बूढ़ी औरत को
पता चल गया

तो डरती हुई आयी और बोली :- बेटा तुम ही दुनिया के सबसे झूठे व्याक्ति हो ना..??
आदमी बोला :- ए हुस्न कि मल्लिका, लोगो की बात को दफा करो मै तो आपको देखकर हैरान रह गया कि इस उम्र मे ये हुस्न, ये रंग ये शोखियाँ और ये दिलकशी..
बूढी औरत :- (शरमाती हुई ) “या अल्लाह इस दुनिया के लोग भी कितने पागल है खाक पड़े इनके मुंह में जालिम अच्छे भले सच्चे इन्सान को झूठा कहते है॥”

12. बीवी से परेशान एक बिहारी सुसाइड करने के लिए 50 रु का जहर लेने दुकान गया और बोला 38 का जहर दे दो और 12 का रजनीगन्धा दे दो
… साला इसे कहते है शौक!  Hindi Jokes

13. कुछ ही समय पहले
पप्पू ने फोटोग्राफी का नया काम
शुरू किया.!

,
एक बार
उसे फ्यूनरल समारोह में फोटो खींचने के
लिए बुलाया गया.!
,
लेकिन फोटो खींचने से पहल
ही मरने वाले के रिश्तेदारों ने उसे खूब जमकर बुरी तरह पीटा.!!
कारण पूछने पर पता चला कि पप्पू ने मृतक की
फोटो खींचते हुए कहा था- स्माइल प्लीज। hindi jokes

14.  जिस तरह से हर दुकानदार छुट्टे पैसे की जगह टॉफियाँ पकड़ा देता है..

समय आ गया है की टॉफियों को भारत की “वैकल्पिक मुद्रा” घोषित कर देना चाहिए..!

15.  संता : “आई लव यू…..”
लड़की ने ज़ोर से थप्पड मारा और बोली ” क्या कहा तूनें …’
अब संता ने उल्टा घूमा कर चांटा मारा और कहा ….
” कमीनी जब तूने सुना ही नहीं थे तो थप्पड क्यूँ मारा ” Hindi Jokes

16. एक लड़के की माँ को पता चल गया की उसका बेटा बार डांस में गया था…

माँ ने पहले तो लड़के को खूब डांटा और फिर बोली – अच्छा ये बताओ

तुमने वहां पर कोई ऐसी चीज तो नहीं देखी जो
तुम्हे नहीं देखनी चाहिए थी “

लड़का – ” हाँ देखी,

वहाँपिताजी भी बैठे हुए थे “

17. घड़ी-घड़ी सेल्फ़ी खींचने वाली
लडकियों के मोबाइल
.
अब कुछ कुछ टाइम बाद खुद ही
बोल पड़ते है चलो मुँह बनाओ बेबी
सेल्फ़ी लेनी है

18. शराब बहुत खतरनाक चीज है यारों,
कल ही मेरे एक मित्र ने शराब के नशे मेँ …
अपनी ही पत्नी को आई लव यू बोल दिया !

19. वॉयफ्रेंड: देखो वो सामने जो लड़की बैठी है वो बहुत देर से मुझे देखकर मुस्कुरा रही है.
गर्लफ्रेंड: यह तो कुछ नहीं जब मैंने पहली बार तुम्हारी शक्ल देखी थी तो मैं तो तीन दिन तक अपनी हंसी नहीं रोक पाई थी. Hindi Jokes

20. बीवी जब काफी इज्जत देने लगे..
प्यार से बात करे.. सब कहा मानने लगे..
तो समझ जाइए..
कुछ बड़ा नुकसान करके बैठी है..!

21. संता: तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है?
बंता: एक दुकान खोली थी, पर अब जेल में है!
संता: वो क्यों?

बंता: दुकान हथोड़े से खोली थी!
!!!

22. ACP Praduman: कुछ तो गड़बड़ है ..
.
Abhijit: गड़बड़ नही ये एयरटेल 4G है
.
.
ACP Praduman: दया , दरवाजा बाद में तोड़ना, पहले मुह तोड़ो इसका

23. मुन्नाभाई:”यार सर्किट,ये गांधी बापू हर नोट पे हंसता काये कू है…?”
सर्किट:”सिंपल है…भाई,रोयेंगे तो नोट गीला नहीं हो जायेगा…?” Hindi Jokes

24.  बिना टिकेट यात्रा करने वाले को
हर वो व्यक्ति TT लगता है जिसने सफेद शर्ट और काली पैंट पहन रखी हो..!!

25. एक आदमी हाथ में I phone 6 लेकर रास्ते से चल रहा था..
की पैर फिसल कर वो गिर पडा..
तभी कुछ खटाक से टूटने की आवाज़ आई जैसे कुछ तडक गया हो.. !!
दिल थाम कर आदमी बोला..
“भगवान् करे हड्डी हो.. “

दोस्तों को शेयर कीजिये

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Net In Hindi.com