50 Mushkil-kathinai-musibat motivational thoughts in hindi

दोस्तों को शेयर कीजिये

50 मुश्किल कठिनाई और मुसीबत प्रेरक विचार हिंदी में

दोस्तों इस पेज पर हम आपके लिए पेश कर रहे हैं कुछ बेस्ट Mushkil kathinai musibat motivational thoughts in hindi. ये motivational thoughts टेक्स्ट और बेहतरीन फोटोज और images के रूप में भी दिए जा रहे हैं जिससे की आप इन प्रेरक विचारों को आसानी से डाउनलोड और शेयर कर सके.

इन Mushkil kathinai musibat motivational thoughts in hindi को आप अपने facebook, whatsapp, instagram, twiter, hello जेसे सोशल मिडिया पर अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं या इन्हें अपने स्टेटस के रूप में यूज़ कर सकते हैं.

 

Mushkil kathinai musibat motivational thoughts in hindi 1 to 25

जीवन में मुसीबत आये तो कभी घबराना मतगिरकर उठने वाले को ही बाजीगर कहते हैं

Mushkil kathinai musibat motivational thoughts in hindi

अच्छे दिनों के लिए बुरे  दिनों से लड़ना पड़ता है   दोस्तों अच्छे दिनों के लिए जरूरी है बुरे दिनों से लड़ना फिर चाहे वो कोरोना हो या ज़िंदगी की कोई और मुसीबत  जरूरी है इससे लड़ना इसलिए घर पर  रहें सुरक्षित रहें

Mushkil kathinai musibat motivational thoughts in hindi

ज़िंदगी में अगर मुसीबतें अमरेशपुरी  है तो मैं भी घातक फ़िल्म का सनी  देओल हूँ लगातार लड़ता रहूंगा

इंसान दो मामलों में बेबस है;   “दुख” बेच नहीं सकता;…!!   “सुख”खरीद नहीं सकता;…!!    मुसीबतें रुई से भरे थैले की तरह होती हैं;    देखते रहेंगे तो बहुत भारी दिखेगी;   और उठा लेंगे तो!!    एकदम हल्की हो जायेंगी;…!!

 

कठनाई आने से इंसान अकेला हो जाता है पर कठिनाई आने पर ही अकेला व्यक्ति मजबूत होना सीख जाता है

 

कठिनाईयां मनुष्य को जितना सीखा सकती है दस गुरु मिलकर भी उतना नहीं सीखा सकते

पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते  ठीक उसी तरह परेशानी और  कठिनाई सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नही आते  अमूल्य संबंधों की तुलना  कभी धन से न करें।  क्योंकि  धन दो दिन काम आयेगा,  जबकि संबंध उम्र भर काम आयेंगे

लक्ष्य सितारों की भांति हैं,यह हमेशा वही रहेंगे   लेकिन मुसीबतें और कठिनाइयां बादलों की तरह हैं।   यह जल्द ही बिखर जाएंगे।   आप अपना ध्यान सिर्फ सितारों पर ही केंद्रित रखें।

मुश्किल कठिनाई और मुसीबत प्रेरक विचार हिंदी में

 

अगर आप बहुत सारी मुसीबतों   से गुज़र रहे हो   तो एक बात हमेशा याद रखें कि   सितारे कभी अंधेरे के बिना नही चमकते

 

ना कद बड़ा,ना पद बड़ा मुसीबतों में जो साथ खड़ा वो सबसे बड़ा

 

मुसीबतों का पहाड़ जो तोड़तें है वही सफलता के शिखर पर पहुँच पातें है

 

मुसीबतों बहुत आयी जिन्दगो में  हम बिखरे नहीं,हम निखर गए

 

हमारी उपलब्धियों में दूसरों का भी योगदान होता है क्योंकि…समन्दर में भले हीपानी अपार है पर सचतो यही है कि वोनदियों का उधार होता है…!!”ना ही कद बड़ा होता है और ना ही पद बड़ा होता है…बड़ा वो होता हे जो मुसीबत में एक दूसरे के लिये हमेशा खड़ा होता है…!!””आज का दिन शुभ व मंगलमय हो ”

 

अगर मुसीबतें है तो मुस्कुरा के चल,आँधियों को पैरों तले दबा के चल,मंजिलों की औक़ात नही तुझसे दूर रहने की,विश्वास इस क़दर खुद में जगा के चल!!

 

जब जब मुसीबतों का किस्सा मेरे घर तक पहुँचा है तब तब मेरी  माँ का हाथ मेरे सर तक पहुंचा है

 

मानो तो मौज है वरना  मुसीबत तो हर रोज़ है

 

यार से ऐसी यारी रख,दुःख में भागीदारी रख!चाहे लोग कहे कुछ भी,तू तो जिम्मेदारी रख!☘वक्त पड़े काम आने का,पहले अपनी बारी रख!मुसीबते तो आएगी,पूरी अब तैयारी रख!कामयाबी मिले ना मिले,जंग हौंसलों की जारी रख!बोझ लगेंगे सब हल्के,मन को मत भारी रख!मन जीता तो जग जीता,कायम अपनी खुद्दारी रख!!!

 

जीवन में कभी भी किसी को इतना महत्व न दोकि वो तुम्हें ये कहकर हतोउत्साहित कर देकि तुमसे ये काम नहीं हो सकता   ये काम बहुत मुश्किल है या   ये काम तो मुझसे भी नहीं हो पाया

 

हार को तू मान न, जीत को तू ठान ले मंजिलें हैं सामने, इनको तू पहचान ले   ज़िंदगी में आगे बढ़ता जा,   पत्थरों का सीना चीर के रास्ता बनाता जा,   हौसले न हैं कम दुनिया को ये दिखाता जा,   मुश्किल रास्तों पर भी मंजिलें सजाता जा।   कौन कहता है खुदा तुझसे खफा है,   कौन कहता है वक़्त वेबफा है,   कभी तू दुआओं में ज्यादा असर ढूंढता था,   कभी तू वक़्त को नही पल को बुरा कहता था।   हार को तू मान न, जीत को तू ठान ले, मंज़िलें हैं सामने, इनको तू पहचान ले। निगाहों में मन्ज़िल थी, गिरे और गिरके सम्भलते रहे,   हवाओ ने बहुत कोशिश की,लेकिन चिराग थे जो आंधियो मे भी जलते रहे।   ढूंढ लेते हैं अंधेरो में भी रोशनी,   जूगनू कभी रोशनी के मोहताज नही होते।   और जब टूटने लगें हौसले तब यही सोच लेनाबिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नही होते।   हार को तू मान न,जीत को तू ठान ले मंजिलें हैं सामने,इनको तू पहचान ले

चूम लेता हूँ हर मुश्किल को मैं अपना मानकर ज़िंदगी कैसी भी है आखिर है तो मेरी

 

मुश्किलें कुछ दिनों की है लेकिन सफलता पूरी ज़िंदगी की

 

ज़िंदगी में समस्या तो   हर दिन नई खड़ी है,    जीत जाते है वो जिनकी   सोच कुछ बड़ी है।   .  आओ…आज मुश्किलों को हराते हैं,    चलो, आज दिन भर मुस्कुराते हैं..!!   शुप्रभात

 

ज़िन्दगी में उतार चढ़ाव आते है  जिस तरह से आप रोड पर चलते है  तो स्पीड ब्रेकर आती है  उसी प्रकार ज़िंदगी का सफर है  ईश्वर पर भरोसा रखें  आज की मुश्किलें   आने वाले भविष्य के लिए एक  शिक्षा है  समस्या पर ध्यान न देकर उसके समाधान  पर अपनी सारी ताक़त लगा दे   नकारात्मक स्थिति में भी सकारात्मक सोचे   परिवार औऱ मित्रों से अपनी   बाते शेयर करे  अगर ऐसा नही कर पा रहे है तो   एक कागज़ पर अपने मन की सारी बाते लिखें  और फाड़ कर फेंक दें   इससे मन का बोझ हल्का हो जाएगा  एक बात खुद से हमेशा बोले   ये वक़्त भी गुज़र जाएगा  औऱ  अंत मे अपना टाइम आएगा  हिम्मत रखें  सब ठीक हो जाएगा  सुनहरे भविष्य के लिए की तरफ

 

जीयो इतना कि ज़िन्दगी कम पड़ जाए   हँसो इतना कि रोना मुश्किल हो जाये   किसी चीज़ को पाना तो किस्मत की बात है   मगर कोशिश इतनी करो किईश्वर भी देने पर मजबूर हो जाये

रख हौसला वो मन्जर भी आएगा,  प्यासे के पास चलकर,  समुंदर भी आएगा |  थक कर न बैठ,  ए मंजिल के मुसाफिर,  मंजिल भी मिलेगी और  मिलने का मजा भी आयेगा |  नित नये सपने तू देख  पूरा करने का उन्हें रख हौसला,  अगर लक्ष्य तेरे है बुलंद  तो सपने भी सच होंगे,  और सच होने का मजा भी आएगा |  दूर कर अपने मन का अँधेरा  चल उठ अपनी पहचान बना,  अंधेरी राहों में जलाकर दीया  तू मुश्किलों को आसान बना |  आगे तुझमें है कुछ करने की शक्ति तो,  तुझे वो पहचान भी मिलेगी,  थक कर न बैठ  ए मंजिल के मुसाफिर  मंजिल भी मिलेगी  और मिलने का मजा भी आयेगा

 

ऐ दोस्त रुक जाना नहीं, तू अपने कदम डगमगाना नहीं।   मैं जानता हूँ, तू गुजर रहा है   इन मुश्किल भरी परिस्थितियों से पर तू घबराना नहीं।   ना समझ तू अकेला चल रहा है इस रास्ते पर,   याद कर उस भगवान को जिसने बनाया है तुझ जैसे इंसान को।   क्या वो तुझे छोड़ देगा अकेले चलने को।   जीत लिया संसार जिसने वो खड़ा है, उस राह पर तुझ से मिलने।   ऐ दोस्त रुक जाना नहीं, तू बिल्कुल भी घबराना नहीं।

 

Mushkil kathinai musibat motivational thoughts in hindi 26 to 50

मुश्किल परिस्थितियों में  मनुष्य को सहारे की आवश्यकता होती है सलाह की नही

मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती है, ठोकरें इंसान को चलना सिखाती है, गिर के मत हारना तुम यही ठोकरें हमें चलना सिखाती है । दिल के हारे हार है मन के जीते जीत ।

यदि आप मानसिक रूप से सुदृढ़ हैं   तो आपके लिए सभी मुश्किलें आसान हैं   और यदि आप मानसिक रूप से दुर्बल हैं   तो आपके लिए समस्याएं ही समस्याएं है

यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा   जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा   ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी   इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा

हम उस वक्त नहीं सीखते,जब हालात आसान होते हैं।हम उस वक्त सीखते हैं,जब हम मुश्किल चुनौतियोंका सामना करते हैं।

मुझे तो अँधेरों में जलना भी आता है   राह कितनी भी मुश्किल हो पर चलना भी आता है   कितने भी पत्थर बिछा दो तुम राहों में कोई फर्क नहीं पड़ता   क्योंकि मुझे गिरकर संभलना भी आता है   हम नहीं मानते कि ये सब किस्मत में लिखा थाइरादे के पक्के हैं हमें किस्मत बदलना भी आता है   तुम्हें क्या लगता है हम यूँ ही रेंगते रहेंगे जमीन पर   थोड़ी दम तो भरने दो हमें उछलना भी आता है   तूने ये कैसे सोच लिया कि हम भी पत्थर दिल हैं तेरी तरह   अरे तुम नज़रें तो झुकाओ हमें पिघलना भी आता है

मुश्किलों से कह दो   उलझा न करें हमसे   हमे हर हालात में   जीने का हुनर आता है

कामयाबी का जुनून होना चाहिए मुश्किलों की क्या औकात

खुदा की रहमत भी उसी पर होती है जिसकी मेहनत उसकी मुश्किलों से ज्यादा होती है

मुश्किल नहीं है कुछ भी इस दुनिया मे  तू जरा हिम्म्मत तो कर ख़्वाब बदलेंगे  हकीकत में तू जरा कोशिश तो कर

हर मुश्किल से लड़ूंगा लेकिन कभी हार नहीं मानूँगा

जो काम दुनिया को मुश्किल लगेवह मौका होता है…..अपने कार्य के प्रतिभाशाली कौशल्य को दिखलाने के लिए।

मुश्किलें केवल बेहतरीन लोगों के हिस्से में ही आती है, क्योंकि वही लोग उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते है !”

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,हर पहलू जिन्दगी का इम्तिहान होता है,डरने वालो को मिलता नहीं कुछ जिन्दगी में,लड़ने वालों के कदमों में जहान” होता है.

सफर में मुश्किलें आऐतो हिम्मत और बढ़ती है।कोई अगर रास्ता रोकेतो जुर्रत और बढ़ती है।अगर बिकने पे आ जाओतो घट जाते हैं दाम अक्सर।ना बिकने का इरादा हो तोकीमत और बढ़ती है।

गलती कबूल करने और गुनाह छोड़ने में कभी देर ना करे क्योकिं सफर जितना लम्बा होगा वापसी उतनी मुश्किल हो जायेगी

जहाँ दूसरों को समझाना मुश्किल हो जाये,  वहाँ खुद को समझा लेना ही बेहतर होता है !!

बहुत मुश्किल नहीं हैं, ज़िंदगी की सच्चाई समझना,  “जिस तराज़ू पर दूसरों को तौलते हैं, उस पर कभी ख़ुद बैठ के देखिये।

रिश्तो की सिलाई अगरभावनाओ से हुई हैतो टूटना मुश्किल है..और अगर स्वार्थ से हुई है,तो टिकना मुश्किल है..

लगातार कुछ अच्छा करना तब बहुत मुश्किल हो जाता है जब आप को किसी भी व्यक्ति के द्वारा प्रोत्साहित नहीं किया जा रहा हो , इसलिए उस समय खुद ही खुद को प्रोत्साहित करें ,ऐसा करने के लिए स्वयं को अपने आप का सबसे बड़ा फैन हो जाना चाहिए

 

Next PageAll Pages

 

दोस्तों हर रोज़ कम से कम एक Mushkil kathinai musibat motivational thoughts in hindi पढने और शेयर करने की आदत बना लीजिये, अगर आप सुबह सुबह सबसे पहले ये काम करे तो आपका दिन भर पॉजिटिव मूड बना रहेगा और आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के संघर्ष में जुटे रहेंगे.

प्रेरणादायक कहानियां – Inspirational stories in hindi (wisdom और प्रेरणा देने वाली शानदार कहानियां)

 

 

 

 

दोस्तों को शेयर कीजिये
Net In Hindi.com