Diplomacy quotes in Hindi
लोक व्यवहार पर अनमोल वचन
Quote1 in Hindi:
कौन हमदर्द किसका है जहां में अकबर ।
इक उभरता है यहाँ एक के मिट जाने से ॥— अकबर इलाहाबादी
Quote2 in Hindi:
हथौड़ा कांच को तो तोड़ देता है, परंतु लोहे को रूप देता है.
Quote3 in Hindi:
तलवारों तथा बंदूकों की आँखें नहीं होती हैं.
Quote4 in Hindi:
मुट्ठियां बाँध कर आप किसी से हाथ नहीं मिला सकते |-– इंदिरा गांधी
Quote5 in Hindi:
कांटों को मुरझाने का डर नहीं सताता.
Quote6 in Hindi:
रहिमन देखि बड़ेन को लघु न दीजिये डारि।
जहाँ काम आवै सुई काह करै तरवारि।।—–रहीम
Quote7 in Hindi:
कह रहीम सम्पत्ति सगे , मिलत बहुत बहु रीति ।
बिपति-कसौटी जे कसै , सोई साँचे मीत ॥
Quote8 in Hindi:
कह रहीम कैसे निभै , बेर केर को संग ।
वे दोलत रस आपने , उनके फाटत अंग ॥
Quote9 in Hindi:
बसि कुसंग चाहत कुशल , यह रहीम जिय सोस ।
महिमा घटी समुद्र की , रावन बस्या परोस ॥
Quote10 in Hindi:
खैर खून खाँसी खुशी , बैर प्रीति मद पान ।
रहिमन दाबे ना दबे , जानत सकल जहान ॥
Quote11 in Hindi:
बिगरी बात बने नहीं , लाख करो किन कोय ।
रहिमन फाटै दूध को , मथे न माखन होय ॥
Quote12 in Hindi:
केवल वीरता से नहीं , नीतियुक्त वीरता से जय होती है । अन्य वस्तु के साथ मिलाकर विष खाने से लाभ होता है , लेकिन अकेले खाने से मरण ।
Quote13 in Hindi:
बलीयसा समाक्रान्तो वैंतसीं वृतिमाचरेत ।
— पंचतन्त्र
( बलवान से आक्रान्त होने पर मनुष्य को बेंत की रीति-नीति का अनुपालन करना चाहिये, अर्थात नम्र हो जाना चाहिये । )
Quote14 in Hindi: कुल की प्रतिष्ठा भी विनम्रता और सदव्यवहार से होती है, हेकड़ी और स्र्आब दिखाने से नहीं ।
— प्रेमचंद
Quote15 in Hindi:
आंख के अंधे को दुनिया नहीं दिखती, काम के अंधे को विवेक नहीं दिखता, मद के अंधे को अपने से श्रेष्ठ नहीं दिखता और स्वार्थी को कहीं भी दोष नहीं दिखता ।
–चाणक्य
Quote16 in Hindi:
जहां प्रकाश रहता है वहां अंधकार कभी नहीं रह सकता ।
— माघ्र
Quote17 in Hindi:
जो दीपक को अपने पीछे रखते हैं वे अपने मार्ग में अपनी ही छाया डालते हैं ।
–रवीन्द्र
Quote18 in Hindi:
जहाँ अकारण अत्यन्त सत्कार हो , वहाँ परिणाम में दुख की आशंका करनी चाहिये ।
— कुमार सम्भव
List of all Hindi Quotes
सभी विषयों पर हिंदी सुविचार की लिस्ट
Search Tags
Diplomacy quotes in Hindi, Quotes about Diplomacy in Hindi, Diplomacy in Hindi, Hindi Quotes on Diplomacy, Thoughts about Diplomacy in Hindi, Diplomacy Thoughts in Hindi, Hindi Thoughts on Diplomacy, Quotations about Diplomacy in Hindi, Diplomacy Quotations in Hindi, Hindi Quotations on Diplomacy, Diplomacy Whatsapp status in Hindi, Diplomacy Status in Hindi,
Lok Vyavahar Status in Hindi, Lok Vyavahar Status in Hindi, Lok Vyavahar Whatsapp Status in Hindi, Lok Vyavahar Whatsapp Status in Hindi,
लोक व्यवहार पर अनमोल वचन, लोक व्यवहार पर सुविचार, लोक व्यवहार हिंदी में, लोक व्यवहार पर कथन, लोक व्यवहार पर उद्धरण,