Hindi Kahani Give your best and the world comes to you in hindi
हिंदी कहानी – काम में अपना सौ प्रतिशत दीजिये, फिर दुनिया आपकी!
एक छोटा लड़का, एक टेलीफोन बूथ पर गया जो की एक स्टोर के केश काउंटर के पास था! लड़के ने एक नंबर डायल किया और बात करने लगा, स्टोर का मालिक, जो वहीँ खड़ा था उसकी बातें सुनने लगा
लड़के ने फ़ोन पर कहा “मेम, क्या आप अपने लॉन की कटाई का काम मुझे देना चाहेंगी?”
दूसरी तरफ से एक महिला ने कहा “मेने यह काम पहले ही एक लड़के को दे रखा है!”।
लड़के ने कहा “देखिये मेम, जितने पेसे आप उस लड़के को दे रहीं हैं, में केवल उसके आधे पैसों में ही, आपका यह काम कर दूंगा”।
महिला ने कहा “नहीं, में उस लड़के के काम से बहुत संतुष्ट हूँ”।
लड़के ने कहा “में आपके फर्श और सीढियों की झाड़ू भी फ्री में लगा दूंगा!” ।
महिला ने कहा “नहीं, धन्यवाद!” ।
मुस्कुराते हुए लड़के ने रिसीवर निचे रख दिया। स्टोर का मालिक जो यह सब कुछ सुन रहा था, लड़के के पास पहुंचा और कहा “बेटे मुझे तुम्हारा व्यवहार अच्छा लगा! में तुम्हे अपने स्टोर में नोकरी दे सकता हूँ”।
लड़के ने कहा “धन्यवाद् सर! किन्तु अभी मुझे इसकी ज़रुरत नहीं है!”
स्टोर के मालिक ने यह सुनकर आश्चर्य से कहा “लेकिन तुम तो अभी उस महिला से नोकरी की इतनी गुजारिश कर रहे थे!”
लड़के ने कहा “नहीं सर! में तो अपने काम की परफॉरमेंस चेक कर रहा था! में ही वह लड़का हूँ, जो उस महिला के यहाँ काम करता है! में तो केवल यह देखना चाहता था की क्या वे लोग मेरे काम से पूरी तरह संतुष्ट हैं की नहीं”
Moral of this hindi kahani is
Give your best and the world comes to you!!!!
(यह कहानी पढ़कर आप अपने बॉस को फोन मत कर देना, वरना आपकी नोकरी चली जाएगी! 🙂 )
सभी हिंदी कहानियों की लिस्ट यहाँ है।
List of Inspiring Hindi Stories