Hindi Kahani – Right words can do the magic!
हिंदी कहानी सही लफ्ज़ जादू कर सकतें हैं !
एक अँधा लड़का रास्ते में बैठ कर भीख माँगा करता था। वह अपनी टोपी अपने सामने रख देता और राहगीर उसमे सिक्के डाल देते थे, पास ही उसने एक तख्ती लगा रखी थी जिस पर लिखा था “में अँधा हूँ, कृपया मदद करें!” उसकी टोपी में दिन भर में कुछ ही सिक्के आते थे।
एक बार एक चतुर आदमी वहां से गुजरा, उसने अंधे लड़के की टोपी में कुछ सिक्के डाल दिए, फिर उसने तख्ती उठाई और उसकी दूसरी तरफ कुछ लिख कर वापस पलट कर रख दी, ताकि लोग नए लफ्ज़ पढ़ सकें।
कुछ देर बाद अंधे लड़के ने पाया की लोग ज़्यादा सिक्के टोपी में डाल रहें हैं और टोपी भरने वाली है!
सभी हिंदी कहानियों की लिस्ट यहाँ है।
वह चतुर व्यक्ति, दोपहर में यह देखने आया की उसके लिखे लफ़्ज़ों से अंधे लड़के को कुछ फायदा हुआ की नहीं। कदमो के आहट से अंधे लड़के ने पहचान लिया की यह वही व्यक्ति है जिसने सुबह तख्ती पर नए लफ्ज़ लिखे थे, उसने उत्सुकता से पुछा ” क्या आप वही हैं जिसने तख्ती पर नए लफ्ज़ लिखे थे? आपने उसमे क्या लिखा था ?
उस व्यक्ति ने कहा “मेने केवल सच लिखा था, मेने भी वही कहा जो तुमने कहा था पर खूबसूरत लफ़्ज़ों में ! मेने लिखा था “आप बहुत भाग्यशाली हैं, आज कितना खूबसूरत दिन है, लेकिन में इसे देख नहीं सकता!”
दोनों वाक्यों ने लोगो को एक ही बात बताई थी की लड़का अँधा है, लेकिन पहले वाक्य ने साधारण तरीके से लोगो से कहा था की लड़का अँधा है। दूसरे वाक्य ने लोगो को समझाया की वे कितने भाग्यशाली हैं जो की इस खूबसूरत दिन को देख पा रहें हैं। इसीलिए दूसरे वाक्य ने जादू सा असर दिखाया।
अपने काम में क्रिएटिव बनें! कुछ नया सोचें, कुछ सकारात्मक और अलग सोचे।
जो नेमते आपको मिली हैं उसका शुक्रिया करें।
ईश्वर में आस्था रखें और डर को छोड़ दें, याद रखिये आप GOD को भूल जातें हैं पर वो आपको कभी नहीं भूलता !
Moral of the Hindi Story:
Be thankful for what you have.
Be creative. Be innovative. Think differently and positively.
Keep the faith and drop the fear… just remember God is Near!