Hindi Kahani -Chinese Bamboo Story in Hindi
हिंदी कहानी – सफलता चायनीज़ बेम्बू ट्री की तरह हैं!
चीन के किसी शहर में एक लड़का रहा करता था, वह सुदूर के गांव से शहर सफल होने के लिए आया था, लेकिन एक वर्ष तक कड़ा संघर्ष करने के बाद भी उसके हालात कुछ बदले नहीं थे! सफलता मिलना तो दूर, उसके पास जो कुछ था, उसके भी चले जाने का खतरा मंडराने लगा था!
वह बहुत परेशान था, तभी उसके दोस्त ने उसे सलाह दी की, उसे अपने गांव जाकर परिवार से मिल आना चाहिए, इससे उसे थोडा आराम भी मिलेगा, और उसके परिवार वाले भी उसके आने से खुश हो जायेंगे।
उसने दोस्त की सलाह मान ली और अपने गांव पहुँच गया। एक दिन उसने अपने पिता को अपना हाल सुनाया की शहर में उसे सफलता नहीं मिल रही है, और उसके पास जमा धन भी अब ख़त्म होने वाला है! उसने कहा की, उसे यह संघर्ष अब निरर्थक लगता है क्यों की सफलता के कोई भी निशान उसे नज़र नहीं आ रहें हैं।
उसके पिता ने कहा “बेटा कल तुम मेरे साथ खेत पर चलना, में तुम्हे कुछ दिखाना चाहता हूँ!”
अगले दिन दोनों पिता पुत्र खेत पर पहुंचे, पिता उसे एक बड़े बांस के पेड़ के पास ले गए (हालाँकि बांस एक पेड़ नहीं होता बल्कि वह घास की एक प्रजाति होती है, लेकिन आकर में विशाल होने की वजह से बांस को अकसर पेड़ कह दिया जाता है)
“पिताजी, पिछले वर्ष जब में यहाँ आया था तो यह बांस यहाँ नहीं था, एक साल में ही यह इतना बढ़ गया!”
लड़के ने आश्चर्य से कहा ।
“यह एक साल में नहीं केवल 6 हफ़्तों में इतना विशाल हो गया है, लगभग 90 फीट !!!” पिता ने जवाब दिया ।
“मेने इस बांस के बीज को पांच साल और छह हफ्ते पहले बोया था! पांच साल तक में इसमें पानी देता रहा और इसमें से एक अंकुर भी नहीं फुटा! पांच साल बाद अचानक एक अंकुर फुटा और बहुत तेज़ी से बढ़ने लगा! और पिछले छह हफ़्तों में ही यह 90 फीट का हो गया है !
पांच सालों तक यह पोधा अपनी विशाल जड़ें ज़मीन के अन्दर विकसित कर रहा था और तीव्र विकास के लिए अपने आपको तैयार कर रहा था! अगर इसकी जड़ें इतनी विकसित नहीं होती, तो यह पोधा इतनी तेज़ी से नहीं बढ़ पाता।“
“ बेटा सफलता भी इसी तरह है, तुम भी अपने काम में लगे रहो, अपने आप को पानी देते रहो, एक दिन तुम भी इस बांस के तरह से तेज़ी से विकास करोगे! क्यों की तब तुम्हारे पास पांच वर्षो का अनुभव और काम होगा! रातों रात कोई भी सफलता नहीं हांसिल करता है, उसके पीछे सालों की मेहनत और दर्द छिपा होता है !”
सभी हिंदी कहानियों की लिस्ट यहाँ है।
List of Hindi Stories
Hindi Kahani, हिंदी कहानी, Kahani in Hindi, Hindi Inspiring Story, Inspiring story in hindi, Hindi Prerak kahani, Chinese Bamboo Story in Hindi