Hindi Kahani – Five Unsuccessful People in Hindi
हिंदी कहानी – पांच नाकाम लोग!
- दुनिया के नंबर एक बास्केट बाल खिलाड़ी, माइकल जॉर्डन को उनकी स्कूल की टीम से निकाल दिया गया था!
- महान संगीतकार बीथोवेन को, उनके म्यूजिक टीचर ने कह दिया था की, तुमसे अच्छे संगीत की रचना की उम्मीद करना, एकदम बेकार है!
- चार्ल्स बाबेज ने सन १९३७ में ही कंप्यूटर का अविष्कार कर लिया था, पर वे इस नयी मशीन के उत्पादन के लिए, फण्ड जुटाने में नाकाम रहे! उनकी मोंत के काफी बाद, सन १९४३ में कंप्यूटर बनना शुरू हुए, सोचिये अगर चार्ल्स कामयाब हो जाते तो, आज दुनिया कितनी विकसित हो गयी होती!
- KFC बनाने वाले कर्नल सेन्डर्स ने जब अपनी स्पेशल चिकन रेसेपी बेचनी चाही, तो सेकड़ों रेस्टोरेंट्स ने उसे खरीदने से इंकार कर दिया था!
- वाल्ट डिज़्नी को सेकड़ों बैंक्स ने पैसा देने से मना कर दिया, जब वे डिज़्नीलेंड बनाने के लिए लोन जुटाने की कोशिश कर रहे थे!
तो दोस्तों देखा आपने, इन पाँचों नाकाम लोगों ने असफलता का सामना किस प्रकार किया, लोगो ने उनकी विशेष योग्यता को ही मानने से इंकार कर दिया था, पर उन्होंने इसी को अपनी प्रेरणा बनाया और लगातार कोशिश करते रहे! और अंत में कामयाब हुए।
Moral of This Hindi Kahani is
Accept faliure as your inspiration till success.
सभी हिंदी कहानियों की लिस्ट यहाँ है।
List of Inspiring Hindi Stories