Hindi Kahni – Your few words of Encouragement can change a life
हिंदी कहानी – प्रोत्साहन के कुछ शब्द कमाल कर सकतें हैं !!!
दुनिया में कई महान सफलताओं के पीछे आश्चर्यजनक रूप से प्रोत्साहन के कहे गए कुछ शब्द और किसी दोस्त या अपने द्वारा दिलाया गया विश्वास पाया गया है ।
नथानिएल हव्थ्रोने का नाम विश्व के महान लेखकों और उपन्यासकारों में नहीं लिया जाता अगर उनकी आत्मविश्वासी पत्नी सोफिया ने उन्हें विश्वास ना दिलाया होता ।
राजनैतिक कारणों से, जब नथानिएल की कस्टम हॉउस की नोकरी चली गयी, तब वह दुखी मन और टूटे हुए दिल से अपने घर पहुंचे ।
जब उन्होंने अपनी पत्नी को बताया की उन्हें नोकरी से निकाल दिया गया है तो उनकी पत्नी ने अविश्वशनीय रूप से, उत्साह से भरकर कहा
“अब तुम अपनी किताब लिख सकते हो!”
“हाँ” नथानिएल ने निराशा और शिथिलता से जवाब दिया “और जब तक में अपनी किताब लिख रहा होऊंगा, हमारा खर्च कैसे चलेगा?” नथानिएल ने पुछा ।
वह आश्चर्य में पड़ गए, जब उन्होंने देखा की उनकी पत्नी ने एक अलमारी में से अच्छी खासी रकम निकाल कर टेबल पर रख दी है।
“तुमने ये रकम कहाँ से प्राप्त की?” उन्होंने आश्चर्य से पुछा
“में हमेशा से जानती थी की तुम एक जीनियस हो, में जानती थी की तुम एक दिन मास्टरपीस लिखोगे, इसलिए हर हफ्ते में घर खर्च में से कुछ रकम बचा लेती थी, और देखो, आज ये इतने हो गएँ हैं की, हम एक पूरा साल आराम से गुज़ार सकतें हैं !”
इस विश्वास, इस प्रोत्साहन और इस मदद के मिल जाने के बाद नथानिएल ने अमेरिकन लिटरेचर के महानतम उपन्यासों में से एक “द स्कारलेट लैटर” की रचना की ।
Moral of This Hindi Kahani is!
अपने दोस्तों और अपनों को प्रोत्साहित कीजिये
उनकी योग्यताओ को पहचानिए और उनको अपनी योग्यताओ के बारे में विश्वाश दिलाइये ।
सभी हिंदी कहानियों की लिस्ट यहाँ है।