List of all Hindi Quotes
सभी विषयों पर हिंदी सुविचार की लिस्ट
Rhonda Byrne quotes in Hindi
रहौंडा बर्न के अनमोल वचन हिंदी में
रहौंडा बर्न की संक्षिप्त जीवनी (Rhonda Byrne in Hindi short biography )
रहौंडा बर्न (Rhonda Byrne) जिनका जन्म १२ मार्च १९५१ को हुआ था, एक ऑस्ट्रेलियन टेलीविज़न लेखक और निर्माता हैं, उन्हें अपनी नविन विचार पुस्तकों की सिरीज़ की वजह से जाना जाता है, सीक्रेट नामक किताब (जो की उनकी इसी नाम से निर्मित एक फिल्म पर आधारित है) और इसका अगला भाग द पावर। उन्होंने द मेजिक जादू और हीरो नामक किताबें भी लिखी हैं। सन 2007 में टाइम मैगज़ीन ने उन्हें “सौ लोग जिन्होंने दुनिया को आकार दिया” में शामिल किया है।
ओपराह विनफ्रे के टॉक शो में आने के बाद उन्हें प्रसिद्धि और सफलता हांसिल हुई। उनके दर्शन के अनुसार सच्चा विश्वास करके आप अपनी इच्छाओ और सपनों को पूरा कर सकतें हैं।
सन 2007 तक ही, उनकी किताब सीक्रेट की 19 मिलियन प्रतियाँ, 40 भाषाओँ में अनुवादित होकर बिक चुकी थी।
फोर्ब्स पत्रिका के जनवरी २००९ के एक लेख के अनुसार उनकी सीक्रेट फिल्म और किताब दोनों ने मिल कर 300 मिलियन डॉलर की कमाई की थी।
और अधिक जानकारी के लिए कृपया उनकी वेबसाइट देखें
Rhonda Byrne in Hindi http://www.thesecret.tv/
यहाँ हम अपने पाठकों के लिए रहौंडा बर्न के कुछ चुनिन्दा कोट्स (Rhonda Byrne quotes in Hindi) हिंदी में प्रस्तुत कर रहें हैं।
Rhonda Byrne quotes in Hindi
रहौंडा बर्न के अनमोल वचन हिंदी में
Quote 1:
“Be grateful for what you have now. As you begin to think about all the things in your life you are grateful for, you will be amazed at the never ending thoughts that come back to you of more things to be grateful for. You have to make a start, and then the law of attraction will receive those grateful thoughts and give you more just like them.”
In Hindi: आज आपके पास जो कुछ है उसके लिए शुक्रगुजार यानि कृतज्ञ बने! जैसे ही आप उन चीज़ों के बारे में सोचना शुरू करेंगे, जिसके लिए आप शुक्रगुज़ार हैं, आप को यह देखकर आश्चर्य होगा की आपके मन में और अधिक चीज़ों के बारे में सतत विचार आने लगेंगे, जिनके बारे में आप कृतज्ञ हो सकतें हैं। आप को शुरुवात करनी है, और फिर आकर्षण का सिद्धांत आपके कृतज्ञ विचारों को ग्रहण कर लेगा और आपको उन्ही की तरह और देगा।
― Rhonda Byrne, The Secret रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 2:
“There is no such thing as a hopeless situation. Every single circumstances of your life can change! ”
In Hindi: निराशाजनक स्थिति जैसी कोई चीज़ नहीं होती, आपकी ज़िन्दगी की हर एक परिस्थिति बदल सकती है!”
― Rhonda Byrne, The Secret रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 3:
“There is a truth deep down inside of you that has been waiting for you to discover it, and that truth is this: you deserve all good things life has to offer. ”
In Hindi: आपके अंतर की गहराई में एक सच स्थित है जो की इंतजार कर रहा है की आप उसे खोजें, और वह सत्य यह है “आप उन सब अच्छी चीजों के हकदार हैं जो जिंदगी किसी को दे सकती है।”
― Rhonda Byrne, The Secret रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 4:
“You become what you think about most.. But you also attract what you think about most. (John Assaraf) ”
In Hindi: आप वह बन जाते हैं जिसके बारे में आप ज्यादा सोचते हैं.. लेकिन आप उन चीजों को भी आकर्षित कर लेतें हैं जिनके बारे में आप ज्यादा सोचतें हैं।
― Rhonda Byrne, The Secret रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 5:
“A lot of people feel like they’re victims in life, and they’ll often point to past events, perhaps growing up with an abusive parent or in a dysfunctional family. Most psychologists believe that about 85 percent of families are dysfunctional, so all of a sudden you’re not so unique. My parents were alcoholics. My dad abused me. My mother divorced him when I was six…I mean, that’s almost everybody’s story in some form or not. The real question is, what are you going to do now? What do you choose now? Because you can either keep focusing on that, or you can focus on what you want. And when people start focusing on what they want, what they don’t want falls away, and what they want expands, and the other part disappears. (Jack Canfield)” (Rhonda Byrne in Hindi)
In Hindi: कई लोग सोचतें हैं की वह पीड़ित हैं और ज़िन्दगी में बदकिस्मती का शिकार हैं, और वे अकसर अपने अतीत की दुखद घटनाओं की बातें करतें हैं, बहुत से अपने पालकों की और परिवार की निंदा करतें हैं। ज़्यादातर मनोवैज्ञानिक मानतें हैं की अमेरिका और युरोप में 85 प्रतिशत परिवार आदर्श नहीं हैं, इससे आपको पता चलता है की आप अकेले नहीं हैं जिसके साथ अन्याय हुआ है, मेरे पेरेंट्स शराबी थे, मेरे पिता मुझे बात बात पर डांटते थे, जब में छह साल का था तो मेरी माँ ने उन्हें तलाक दे दिया, लगभग इसी तरह की कहानिया आपको लोगो द्वारा सुनाई जाती हैं।
वास्तविक सवाल है “अब आप क्या करने जा रहें हैं?” अब आप क्या चुनेगे? क्यों की या तो आप अतीत पर अपना फोकस बनाये रख सकतें हैं या आप उन चीजों पर फोकस करेंगे जो आप चाहतें हैं। और जब लोग इस बात पर फोकस करना शुरू करतें हैं की उन्हें क्या चाहिए, तो जो वे नहीं चाहते वह चला जाता है, और जो वह चाहतें है उसका दायरा बढता जाता है, और दूसरा दुखद हिस्सा मिट जाता है (Jack Canfield)”
― Rhonda Byrne, The Secret रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 6:
“Your power is in your thoughts, so stay awake. In other words, remember to remember.”
In Hindi: आपके विचार ही आपकी शक्ति हैं, इसलिए जाग्रत रहिये! दुसरे शब्दों में याद रखना याद रखिये”।
― Rhonda Byrne, The Secret रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 7:
“Whenever you think you can or think you can’t, either way you are right. (Henry Ford) ”
In Hindi: “जब भी आप सोचतें हैं की आप कर सकतें हैं या आप नहीं कर सकते, दोनों ही परिस्थितियों में आप सही होतें हैं (Henry Ford) ”
― Rhonda Byrne, The Secret रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 8:
“To create the life of your dreams, the time has come for you to love You. Focus on Your joy. Do all the things that make You feel good. Love You, inside and out. Everything will change in your life, when you change the inside of you. Allow the Universe to give you every good thing you deserve, by being a magnet to them all. To be a magnet for every single thing you deserve, you must be a magnet of love.”
In Hindi: अपने सपनो की ज़िन्दगी बनाने के लिए, समय आ गया है की आप अपने आप को पसंद करें। अपने आनंद पर ध्यान केन्द्रित करें। वह सभी चीजें करें जिनसे आप को अच्छा महसूस होता है। अपने आन्तरिक स्वरुप और बाहरी स्वरुप को पसंद करें। आपकी ज़िन्दगी में सब कुछ बदल जायेगा, जब आप अपने आप को अन्दर से बदल लेगें । ब्रह्माण्ड को वे सारी अच्छी चीजें देनें दे जिनके आप हकदार हैं, उन चीजों को अपनी और आकर्षित कर।
हर उस चीज़ को जिसके आप हकदार हैं, आकर्षित करने वाला चुम्बक बनने के लिए आपको प्रेम का चुम्बक बनना होगा।
― Rhonda Byrne रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 9:
“When you want to attract something into your life, make sure your actions don’t contradict your desires… Do exactly what you would do if you were receiving it today, and take actions in your life to reflect that powerful expectation. Make room to receive your desires”
In Hindi: जब आप जीवन में कुछ आकर्षित करना चाहें तो ध्यान रखें की आपके काम आपकी इच्छाओं के विपरीत ना हों! इस तरह व्यहवार करें जैसे वह चीज़ आज आपको मिल रही है, और अपने जीवन में ऐसे कार्य करें जिनमे आपकी तीव्र इच्छाओं की झलक मिले। अपनी इच्छित वस्तुओं के लिए अपने जीवन में जगह बनाइये।
― Rhonda Byrne, The Secret रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 10:
“The truth is that the universe has been answering you all of your life, but you cannot receive the answers unless you are awake. ”
In Hindi: “सच तो यह है की आपकी सारी ज़िन्दगी में, ब्रह्माण्ड आपको उत्तर देता रहा है, पर आप उन उत्तरों को ग्रहण नहीं कर सकते जब तक की आप जाग्रत नहीं हो”। (Rhonda Byrne in Hindi)
― Rhonda Byrne, The Secret रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 11:
“There is always something to be grateful for.”
In Hindi: हर किसी की ज़िन्दगी में कोई न कोई एसी चीज़ अवश्य होती है जिसका वह शुक्रगुज़ार हो सके!”।
― Rhonda Byrne रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 12:
“Every thought of yours is a real thing – a force. (Prentice Mulford) ”
In Hindi: “आपका हर विचार एक वास्तविक वास्तु है, एक ताक़त (Prentice Mulford) ”
― Rhonda Byrne, The Secret रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 13:
“Your thoughts become things!”
In Hindi: “आपके विचार ही वस्तु बन जातें हैं!”
― Rhonda Byrne, The Secret रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 14:
“Life doesn’t just happen to you; you
receive everything in your life based on what you’ve given.”
In Hindi: ज़िन्दगी में स्वतः कुछ नहीं होता, आपको वही मिलता हैं जो आपने दिया है!”
― Rhonda Byrne रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 15:
“Remember that your thoughts are the primary cause of everything.”
In Hindi: याद रखिये की आपके विचार ही प्राथमिक और मुख्य कारण हैं हर चीज़ के” (Rhonda Byrne in Hindi)
― Rhonda Byrne, The Secret रहौंडा बर्न रहस्य
Quote16:
“Everything else you see and experience in this world is effect, and that includes your feelings. The cause is always your thoughts.”
In Hindi:”हर वह चीज़ जो आप देखतें हैं और महसूस करतें हैं, इस दुनिया में वह प्रभाव है, और इसमें आपकी भावनाएं भी शामिल हैं। कारण हमेशा आपके विचार होतें हैं”
― Rhonda Byrne, The Secret रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 17:
“Ninety-nine percent of who you are is invisible and untouchable.”
In Hindi: नन्यांवे प्रतिशत आप कोन हैं यह अद्रश्य और अनछुआ है”
― Rhonda Byrne, The Secret रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 18: (Rhonda Byrne in Hindi)
“Instead of focusing on the world’s problems, give your attention and energy to trust, love, abundance, education and peace. :-)”
In Hindi: “दुनिया की समस्याओं पर फोकस करने की बजाय, आपका ध्यान और उर्जा विश्वास, प्यार,प्रचुरता,शिक्षा और शांति पर लगाइए”
― Rhonda Byrne, The Secret रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 19:
“Ask once, believe you have received, and all you have to do to receive is feel good.”
In Hindi: एक बार मांगिये, विश्वास कीजिये की वह आपको मिल गया है, और फिर उसे प्राप्त करने तक आपको केवल अच्छा महसूस करना हैं।”
― Rhonda Byrne, The Secret रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 20:
“You will attract everything that you require. If it’s money you need you will attract it. If it’s people you need you’ll attract it. You’ve got to pay attention to what you’re attracted to, because as you hold images of what you want, you’re going to be attracted to things and they’re going to be attracted to you. (Bob Proctor) ”
In Hindi: “आपको जिन चीजों की आवश्यकता हैं आप उन्हें आकर्षित कर लेंगे, अगर यह धन है जिसकी आप को ज़रुरत है तो आप उसे आकर्षित कर लेंगें, अगर आपको लोगों की ज़रुरत है तो आप उन्हें आकर्षित कर लेंगे। आपको इस बात की तरफ ध्यान देना है की आप किन चीजों की तरफ आकर्षित हैं, क्यों की जब आप अपने दिमाग में उन चीजों की तस्वीरें रखेंगे जो आप चाहतें हैं तो वही चीजें आपकी और आकर्षित होंगी।”
― Rhonda Byrne, The Secret रहौंडा बर्न रहस्य (Rhonda Byrne in Hindi)
Quote 21:
“A person who sets his or her mind on the dark side of life, who lives over and over the misfortunes and disappointments of the past, prays for similar misfortunes and disappointments in the future.(Prentice Mulford) ”
In Hindi:” एक व्यक्ति जो अपने मन को ज़िन्दगी के नकारात्मक पहलुओं पर केन्द्रित रखता है, जो अतीत में प्राप्त हुई बदनसीबी और हार को बार बार याद करता रहता है, वह एक तरह से प्रार्थना कर रहा है की यही चीज़ें उसे भविष्य में भी मिलें .(Prentice Mulford) ”
― Rhonda Byrne, The Secret रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 22:
“It is impossible to bring more into your life if you are feeling ungrateful about what you have. Why? Because the thoughts and feelings you emit as you feel ungrateful are all negative emotions. ”
In Hindi: यह असंभव है की आपकी ज़िन्दगी में कुछ और मिले अगर आप उन चीज़ों के प्रति कृतज्ञ नहीं हैं जो आपको मिली हैं, क्यों? क्यों की जब आप अकृतज्ञ होतें हैं तो जो विचार और भावनाएं आप प्रसारित करतें हैं वह नकारात्मक भावनाएं होतीं हैं ।
― Rhonda Byrne, The Secret रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 23:
“You are the one who calls the law of attraction into action, and you do it through your thoughts. ”
In Hindi: आप ही हैं, जो की आकर्षण के नियम को शुरू करतें हैं और यह आप अपने विचारों के ज़रिये करतें हैं।”
― Rhonda Byrne, The Secret रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 24:
“When you focus on lack and scarcity and what you don’t have, we can’t afford that” – then you’ll never be able to afford it, because you begin to attract more of what you don’t have. If you want abundance, if you want prosperity, then focus on abundance. Focus on prosperity. (Lisa Nichols)
In Hindi: जब आप कमी और अल्पता पर फोकस करतें हैं तो आप हमेशा कहतें रहतें हैं की हम वह अफोर्ड नहीं कर सकते, तब आप कभी भी उसे अफोर्ड नहीं कर सकेंगे, क्यों की आप ने उस चीज़ की कमी को आकर्षित करना शुरू कर दिया है जो आपके पास नहीं है। अगर आप प्रचुरता चाहतें हैं, अगर आप सम्रद्धि चाहतें हैं तो प्रचुरता पर फोकस कीजिये, सम्रद्धि पर फोकस करें। (Lisa Nichols)
― Rhonda Byrne, The Secret रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 25:
“There is always something to be grateful for. Pure love has no conditions or boundaries. Love does not restrain itself or hold back. Love gives all the time and doesn’t ask for anything in return. Love is a continuous flow without any limits. And all of this is inside you.”
In Hindi: हमेशा कोई चीज़ होती है जिसके लिए कृतज्ञ हुआ जा सके, सच्चे प्यार में कोई शर्त या सीमाएं नहीं होती, प्यार अपने आप को रोककर नहीं रखता, प्यार हमेशा देता रहता है और बदले में कुछ भी नहीं मांगता, प्यार तो एक सतत प्रवाह है बिनी किसी सीमा के और यह सब आपके अंतर में मोजूद है”।
― Rhonda Byrne रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 26:
“Your life right now is a reflection of your past thoughts.
In Hindi: आपकी अभी इस वक़्त की ज़िन्दगी, आपके अतित के विचारों की परछाई हैं।”
― Rhonda Byrne, The Secret रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 27:
“If you’re feeling good, then you’re creating a future that’s on track with your desires. If you’re feeling bad, you’re creating a future that’s off track with your desires. As you go about your day, the law of attraction is working in every second. Everything we think and feel is creating our future.
In Hindi: अगर आप अच्छा महसूस कर रहें है तो आप एक एसा भविष्य बना रहें हैं जो आपकी इच्छाओं के अनुरूप होगा, अगर आप बुरा महसूस कर रहें हैं तो आप एक एसा भविष्य बना रहें हैं जो आपकी इच्छाओं से अलग होगा। जो भी हम सोचते और महसूस करतें हैं वह हमारा भविष्य बना रहा होता है।”
― Rhonda Byrne, The Secret रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 28:
“Nothing can prevent your picture from coming into concrete form except the same power which gave it birth – yourself. (Genevieve Behrend)”
In Hindi: आपकी सोच को हकीकत में बदलने से कोई नहीं रोक सकता सिवाय उस ताकत के जिस ने उसे जन्म दिया – यानि आप खुद
― Rhonda Byrne, The Secret रहौंडा बर्न रहस्य (Rhonda Byrne in Hindi)
Quote 29:
“Start telling the story of your amazing life, and the law of attraction must make sure you receive it!”
In Hindi:अपनी अनोखी ज़िन्दगी की कहानी सुनाना शुरू करें, और आकर्षण का सिद्धांत यह पक्का करेगा की आप उसे प्राप्त कर लें।”
― Rhonda Byrne, The Power रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 30:“If you are feeling good , it is because you are thinking good thoughts .”
In Hindi:अगर आप अच्छा महसूस कर रहें है तो यह इसलिए है की आप अच्छे विचार सोच रहें हैं।”
― Rhonda Byrne, The Secret रहौंडा बर्न रहस्य (Rhonda Byrne in Hindi)
Quote 31:
“Neville recommends at the end of every day, before you go to sleep, to think through the events of the day. If any events or moments did not go the way you wanted, replay them in your mind in a way that thrills you. As you recreate those events in your mind exactly as you want, you are cleaning up your frequency from the day and you are emitting a new signal and frequency for tomorrow. You have intentionally created new picture for your future. It is never too late to change the pictures.”
In Hindi: नेविल्ले इस बात की सिफारिश करतें हैं की आप हर दिन के अंत में सोने से पहले, पूरे दिन के घटना क्रम को देखें, अगर कोई घटना आपकी इच्छा के विपरीत घटित हुई हो तो उसे अपने मन में ऐसे घटित होते हुए देखें जेसा आप चाहतें थे, इससे आप अपने मन की फ्रीक्वेंसी को सही कर लेतें है और अपने भविष्य की एक अच्छी तस्वीर बना लेतें हैं।
― Rhonda Byrne, The Secret रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 32:
“Absolutely everything you experience in your life is a result of what you have given in your thoughts and feelings, whether you realize you have given them or not.”
In Hindi: पूर्ण रूप से, आप अपनी जिंदगी में जो भी अनुभव करतें हैं वह उसका परीणाम होता है जो आपने अपने विचारों और भावनाओं में दिया है।”
― Rhonda Byrne, The Power रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 33:
“You have to feel love to harness its power!”
In Hindi: आपको प्रेम को महसूस करना होगा उसकी शक्ति का उपयोग करने के लिए!”।
― Rhonda Byrne, The Power रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 34:
“the force of love will change your life so fast that you will scarcely believe it!”
In Hindi: प्रेम की शक्ति आपके जीवन को इतनी तेज़ी से बदल देगी आप को विश्वास ही नहीं आ पायेगा।”
― Rhonda Byrne रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 35:
“That a man can change himself…and master his own destiny is the conclusion of every mind who is wide-awake to the power of right thought.”(Christian D. Larson)”
In Hindi: एक इन्सान अपने आप को बदल सकता है और अपने भविष्य का निर्माता बन सकता है यही सार है हर मष्तिष्क का जो जाग्रत हो गया है सही विचार की शक्ति से।”
― Rhonda Byrne, The Secret रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 36:
“Don’t become mesmerize by the pictures that have appeared if they are not what you want. Take responsibility for them, make light of them if you can, and let them go. Then think new thoughts of what you want, feel them, and be grateful that it is done. ”
In Hindi: जो स्थिति है उससे घबराइए नहीं अगर वह वेसी नहीं है जैसा की आप चाहते थे, इस स्थिति की ज़िम्मेदारी लें, और फिर नए विचार सोचें जो आप चाहतें हैं, उन्हें महसूस करें और इस बात के लिए कृतज्ञ हों की आप एसा कर पाए।”
― Rhonda Byrne, The Secret रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 37:
“If people believe they can be in the wrong place at the wrong time, and they have no control over outside circumstances, those thoughts of fear, separation, and powerlessness, if persistent, can attract them to being in the wrong place at the wrong time.”
In Hindi: अगर लोग यह सोचे के वे गलत वक़्त पर गलत जगह होतें हैं, और वे बाहरी परिस्थितियों को काबू नहीं कर सकते तो भय के यह विचार, शक्तिहीनता की यह भावना, अगर लगातार बनी रहे तो सच में वे लोग गलत जगह गलत समय में जा पड़ेंगे!।”
― Rhonda Byrne, The Secret रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 38:
“No matter what challenging situation you may find yourself in, imagine the best outcome of it and feel it! When you do, you will change the circumstances, and you will change the situation into what you want!”
In Hindi: आप कितनी भी कठिन स्थिति में हों तब भी सबसे अच्छे परीणाम की आशा करें, उसे महसूस करें, जब आप एसा करेंगे तो आप परिस्थितियों को बदल देंगे जेसा आप चाहते थे।”
― Rhonda Byrne रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 39:
“There are no limits to what you can create for you, because your ability to think is unlimited!”
In Hindi: इस बात की कोई सीमा नहीं है की आप अपने लिए क्या रच सकतें हैं, क्यों की आपके सोचने की शक्ति असीमित है।
― Rhonda Byrne, The Secret रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 40:
“Your imagination is an extremely powerful tool.”
In Hindi: “आपकी कल्पना एक बहुत ताकतवर औजार है”
― Rhonda Byrne, The Secret रहौंडा बर्न रहस्य
Quote 41:
“Thoughts are magnetic, and thoughts have a frequency. As you think thoughts, they are sent out into the Universe, and they magnetically attract all like things that are on the same frequency. Everything sent out returns to the source – you.”
In Hindi: विचार चुम्बकीय हैं, और विचारों की एक फ्रीक्वेंसी होती है, जैसे आप विचार सोचतें हैं वे ब्रह्माण्ड में प्रसारित हो जातें हैं, और वे चुम्बकीय रूप से उन चीजों को आकर्षित करतें हैं जिनकी फ्रीक्वेंसी उनके सामान होती हैं, जो भी प्रसारित किया जाता है वह वापस उद्गम तक लोट आता है और वह आप हैं।”
― Rhonda Byrne, The Secret रहौंडा बर्न रहस्य
RIGHT YES
Its Very nice thoughts i like it very much and i am improving to my self