दोस्तों को शेयर कीजिये

Hindi Kahani – A dish of Ice Cream

हिंदी कहानी – आइसक्रीम टिप

ये उन दिनों की बात है जब फ्रूट आइसक्रीम की कीमत बहुत काम थी, एक दस वर्षीय लड़का, एक अच्छे कॉफी शॉप में आकर एक टेबल पर बैठ गया।
एक वेट्रेस ने पानी का गिलास उसके सामने रखा।

Hindi Kahani - A dish of Ice Cream
Hindi Kahani – A dish of Ice Cream

“फ्रूट आइसक्रीम कितने की है ? ” लड़के ने वेट्रेस से पुछा
” 50 सेंट्स” वेट्रेस ने उत्तर दिया।
लड़के ने अपनी जेब से हाथ निकला और अपने सिक्के गिने।
फिर उसने पुछा ” सिम्पल आइसक्रीम कितने की है ? ” उसने पुछा , कुछ और लोग भी टेबल का इंतज़ार कर रहे थे,
” 35 सेंट्स ” वैट्रेस ने रूखेपन से जवाब दिया।
छोटे लड़के ने फिर से अपने सिक्के गिने और कहा ” मुझे प्लेन आइसक्रीम चाहिए”

Hindi Kahani - Tip in hotel
Hindi Kahani – A dish of Ice Cream

वेट्रेस ने आइसक्रीम और बिल टेबल पर लेकर रख दी और चली गयी. लड़के ने   आइसक्रीम खायी, केशियर को पैसे दिए और चला गया.

जब वेट्रेस वापस आई और टेबल साफ करने लगी तो, उसने देखा कि आइसक्रीम की खाली प्लेट के पास 15 सेंट्स रखे थे, जो की उसके लिए टिप थी।

Moral of the Story
हमें, दूसरों को ख़ुशी देने और मदद करने के लिए अगर थोड़ा सा त्याग करना पड़े तो भी पीछे नहीं हटना चाहिए।

See List of All Hindi Stories

Hindi Kahani, Inspiring Story in Hindi,

दोस्तों को शेयर कीजिये

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Net In Hindi.com