हर किसी की एक कहानी होती है।
Hindi Kahani – Everyone has a story in life.
एक २४ साल का लड़का चलती हुई ट्रेन की खिड़की से बाहर देखकर चिल्लाया
” पापा देखो सभी पेड़ पीछे भाग रहे हैं !”
उसके पिता ने मुस्कुरा कर देखा, और ट्रैन में बैठे दूसरे लोग उस २४ वर्षीय लड़के का बच्चों की तरह व्यहवार करते देख, उसे पागल समझ दया से देखने लगे, तभी वह लड़का फिर ख़ुशी से बोल उठा
” पापा, देखो बादल हमारे साथ साथ चल रहे हैं।
इस पर ट्रेन में बैठे लोग अपने आप को रोक नहीं सके और उन्होंने बूढ़े व्यक्ति से कहा
” आप अपने लड़के को किसी अच्छे डॉक्टर को क्यों नहीं दिखाते?
इस बात पर वह बूढ़ा व्यक्ति मुस्कुरा दिया और उसने कहा
” मेने उसे डॉक्टर को दिखाया है और हम अभी हॉस्पिटल से ही लोट रहें हैं,
मेरा बेटा जन्म से अंधा था, उसे आज ही अपनी आँखे मिली है और वह हर चीज़ पहली बार देख रहा है.……
मोरल आफ द स्टोरी
इस ज़मीन पर हर व्यक्ति की अपनी एक कहानी है, बिना किसी को पूरी तरह जानें आप उसके बारे में अपने मन में कोई पूर्वाग्रह या राय न बनायें।
Don’t judge people before you truly know them .
हिंदी कहानी, हिंदी प्रेरक कहानी, Hindi Kahani
I like this website.