दोस्तों को शेयर कीजिये
Hindi Kahani -Eighteenth camel in hindi
Hindi Kahani – The Eighteenth camel in hindi

Hindi Kahani – The Eighteenth camel!

हिंदी कहानी – अठारवाँ उंट खोजो!

अरब में एक बुढा आदमी रहा करता था, जिसके तीन बेटे थे! वह पशुपालक था इसलिए उसके पास सत्रह ऊंट थे! जब उस बूढे का अंत समय आया तो उसने अपनी एक वसीयत लिख कर अपने बेटों को दे दी।

कुछ दिनों के बाद वह गुजर गया। जब उसके तीनो बेटों ने उसकी वसीयत खोलकर पड़ी तो उन्होंने पाया की उसमे लिखा था की सबसे बड़े बेटे को सत्रह ऊँटों में से आधे मिलने चाहियें, उससे छोटे बेटे को सत्रह ऊँटों का एक तिहाई ऊंट मिलने चाहियें और, सबसे छोटे बेटे को सत्रह ऊँटों का नवां हिस्सा मिलना चाहिए!

सत्रह ऊँटों को आधे हिस्से में, या एक तिहाई हिस्से में या फिर नवें हिस्से में बटना संभव नहीं था! इसलिए तीनो में झगड़ा होने लगा!!! आखिरकार तीनो ने फैसला किया की वह किसी बुज़ुर्ग की मदद लेंगे!

वे गाव के एक बुज़ुर्ग और समझदार व्यक्ति के पास गए, और उन्हें अपने पिता के वसीयत बता दी! कुछ देर सोचने के बाद उस बुज़ुर्ग ने अपना एक ऊंट मंगवाया और उन सत्रह ऊँटों में मिला दिया। अब कुल ऊँटों की संख्या बढ़कर अठारह हो गयी!

वसीयत पढकर उन्होंने, बेटों को ऊंट बटना शुरू किये

अठारह का आधा यानि की नो ऊंट उन्होंने सबसे बड़े बेटे को दिए!

अठारह का एक तिहाई यानि की छह ऊंट उन्होंने मंझले बेटे को दिए!

अठारह का नोवां हिस्सा यानि दो ऊंट उन्होंने सबसे छोटे बेटे को दिए!

इस तरह कुल 17 ऊंट उन्होंने बेटों में बाँट दिए, अब आखिर में एक ऊंट बचा जो की उनका ही था, वह उन्होंने वापस ले लिया!

किसी भी समस्या का हल खोजने का, किसी समझोते पर पहुँचने का तरीका है, अठारवाँ उंट मिलाना, मतलब किसी एसी बात से शुरू करना जिस पर सभी पक्ष सहमत हों! इसके बाद इसमें और सहमती की बातें मिलाते हुए समस्या का हल खोजा जा सकता है!

समस्या को हल करने से पहले, यह मान कर चलें की, इसका कोई वास्तविक हल है, अगर हम यह सोचेंगे की इस समस्या को कोई हल ही नहीं है, तो हम उस तक पहुचने की कोशिश ही नहीं करेंगे!!!

Hindi Kahani solution
Hindi Kahani – The Eighteenth camel in hindi

Moral :The attitude of negotiation and problem solving is to find the 18th camel i.e. the common ground. Once a person is able to find the common ground, the issue is resolved. It is difficult at times. However, to reach a solution, the first step is to believe that there is a solution. If we think that there is no solution, we won’t be able to reach any!

सभी हिंदी कहानियों की लिस्ट यहाँ है।
List of Inspiring Hindi Stories

दोस्तों को शेयर कीजिये

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Net In Hindi.com