Hindi inspiring Story – Ek mahatma ne
हिंदी प्रेरक विचार , हिंदी अनमोल वचन
एक महात्मा ने दीवार पर एक बड़ा सा सफ़ेद कागज़ लगाकर उसमे एक कला डॉट लगा दिया।
फिर लोगों से पूछा की तुम्हे क्या दिखाई दे रहा है। लगभग सही ने यही उत्तर दिया की एक कला
डॉट दिखाई दे रहा है।
उस महात्मा ने कहा कमाल की बात हैं आप सब को इतना बड़ा सफ़ेद कागज़ नहीं दिखाई दे रहा है किन्तु
इतना सा कला डॉट नज़र आ गया।
यही हाल आज के लोगों का है, उन्हें किसी व्यक्ति की सारी ज़िन्दगी की अच्छाई नहीं दिखाई देती,
और उसकी छोटी सी बुराई नज़र आ जाती है।
” बुरा बनते ही देखा की हर तरफ अपने ही चर्चे हैं.
भले थे तो कोई हाल तक न पूछता था। ”